❤️DO LAFZON KI KAHANI❤️i


Channel's geo and language: not specified, not specified
Category: not specified


तुम्हें महबूब की बाहें सोने नहीं देती हैं
हमें यहाँ फिरदौश की शायरी मार देती है
Owner:- @Lafzo12
Discussion Group:- @ashiqui12
Follow this rules.....✍️✍️
1.Can'tChat here 2.No Adult Chat
3.Instant Ban for spammers and abusers
4.Promotion not allow

Related channels  |  Similar channels

Channel's geo and language
not specified, not specified
Category
not specified
Statistics
Posts filter


कैसे मना ले हम ईद की खुशियां
चारो तरफ है गम का साया
जल रही चिताए ,खुद रही कब्रें
मिल रही सिर्फ और सिर्फ तन्हाईयां
कैसे मना ले हम ईद की खुशियां!!
😞😞
#Shiza_rider 🖋


नशा मोहब्बत का कुछ ऐसा ही होता है
पहले तो मज़ा है, नशा है, खुमार है
जब मिले बेवफ़ाई तो सिसकना भी होता है
दिन हो चाहे रात रोना भी होता है
ये मोहब्बत का नशा है जनाब
चैन खोना भी होता है।
Shiza_rider


तोड़ देती हो मुंह जोड़ना सिखा है

किस हकीम से तुमने दवा करना सीखा है

बहुत वफा का तुम नाम ले रहे हो

तो बताओ मोहब्बत करना किससे सीखा है ।
Raghav🥰🥰🥰🥰🙏


मोहब्बत करना मां से सीखा है
मां से ही वफा करना सीखा है
मुंह जरूर तोड़ती पर ,
दिल तोड़ना नहीं सीखा हैं
इश्क़ के दर्द में होते होगे हकीम,
मैंने मां की तरह दुआ करना सीखा है!!

Shiza_rider🖋
Collaborating with Raghav


रब से आपकी खुशियां मांगते हैं

दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं


मोहब्बत का जुआ बेवफा ही जीतेगे

वफा की राह में कोई शर्त नहीं होती!!

Shiza_rider


खुद पुकारेगा तो ठहर जाऊँगी.....

वरना खुद्दार *मुसाफिर* हूँ गुज़र जाऊंगा...


वो नदी थी वापस मुड़ी नहीं,

मैं समंदर था आगे बढ़ा नहीं।


Sareaam tujhe apna banana chahati hu

Pyar mera hai tujhe chhupana nahi chahati hu

Pal do pal ke liye nahi har janm sirf thujhe pana chahati hu

Riya Shayara ❤️❤️❤️


ना गिले रहे,ना गुमान रहे,ना गुजारिशें ना गुफ्तगू..

ना मैं रहा,ना तुम रही ना फरमाइशें ना जुस्तजु !!


हाथ छुड़ाकर जा रहे हो तो जाओ साहब,
हम अधूरे इश्क़ को ताउम्र मुकम्मल जियेगे।
#Shiza_rider 🖋


☝🏻💞दोस्ती किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता,


ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता...!!☝🏻💞


हर पतंग जानती हैं ,

अंत में कचरे में ही जाना हैं।

लेकिन उससे पहले हमें ,

आसमाँ छुके दिखाना है।।


सुखे होंटों से ही होती हैं मीठी बातें
प्यास बुझ जाये तो लहज़े बदल जाते हैं


चलेगा मुकदमा आसमान में सब आशिक़ों पर एक दिन, जिसे देखो अपने मेहबूब को चाँद बताता है।


"वक़्त" सिखा देता है फ़लसफ़ा जिंदगी का..;

फिर नसीब क्या, लकीर क्या, और तक़दीर क्या..!!


मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी क़लम...!!

मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिख जाता है...!!!!


नज्मों गजलों से श्रृंगार करूँ...!!

दिल शायर मेरा शायरी में इजहार करूँ...!!!!


“मौसम जो ज़रा सा सर्द हुआ,

फिर वही पुराना दर्द हुआ।”


मां वो अजीम हस्ती है ,
जिनकी जान अपने बच्चो में बसती है!

परेशानियों में घिरी होकर भी,
सबके सामने हंसती है!

हम अगर बीमार हो जाए,
कभी दुआ कभी दवा कभी मन्नत पढ़ती है।

हा जनाब ये मां ही है.....

जिसकी जान अपने बच्चो में बसती है।

#Shiza_rider
I love my ammi


मां के लिए कोई स्पेशल days नहीं होते

मां से ही पूरी दुनिया स्पेशल होती है

पूरी दुनिया में एक मां ही है जो बिना कोई मतलब, बिना कोई स्वार्थ बिना कोई आश प्यार करतीं है

मां का प्यार अनमोल होता है

Happy Mother's Day

20 last posts shown.

251

subscribers
Channel statistics