•┈✤ अच्छे विचार ✤┈•


Channel's geo and language: India, Hindi
Category: not specified


माना दुःख सताता है पर यही तो सुख का महत्व बताता है।

Related channels

Channel's geo and language
India, Hindi
Statistics
Posts filter


Forward from: Unknown
💐आर्यावर्त की सबसे प्राचीन दुर्लभ इतिहासिक पुस्तकों का खजाना पहली बार टेलीग्राम पर।
विश्व के सबसे प्राचीन पुस्तक वेद से लेकर चाणक्य नीति श्रीमद्भगवद्गीता तक।

https://t.me/joinchat/AAAAAFhgdA-dbyHp4FJVyA

यही सब कुछ मिलेगा। सब फ्री मे डाउनलोड करें☝️

🏆🏆अंतिम अवसर इस चैनल को Join करने का 😍


सब कुछ कॉपी हो सकता
है, मगर चरित्र और व्यवहार
नही।

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


मैंने ताले से सीखा है साथ
निभाने का हुनर; वो टूट
गया, लेकिन कभी चाभी नही
बदली..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


यू तो कन्यादान और रक्तदान आज के
जमाने मे सर्वश्रेष्ठ है, मगर आने वाले
समय मे रिश्तों को बचाने के लिए वक्त
दान अपनो के लिए सबसे कीमती दान
होगा..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


क्यों फिक्र करते हो किसी की इतनी को
वो तुम्हे छोड़ कर चला जायेगा, जिसको
जाना होगा उसको चाहे तुम बांध कर
रख लेना वो जाएगा ही क्योंकि लोग
हाथ छुड़ाकर नही, दिल से छोड़कर जाते
है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


पिता के द्वारा डाँटा गया पुत्र, गुरु के
द्वारा डाँटा गया शिष्य और सुनार
के द्वारा पीटा गया सोना हमेशा आभूषण
ही बनते है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


लोग कहते है अपनो के सामने
थोड़ा झुक जाना चाहिए, लेकिन
मैं उन्हें कैसे समझाऊ कि अपना
तो वो है जो हमे किसी के सामने
झुकने ही ना दे..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


सुबह का प्रणाम सिर्फ परंपरा
नही, बल्कि अपनेपन का
एहसास भी है, ताकि रिश्ते
भी जिंदा रहे और यादे भी बनी
रहे..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


केवल ज़िद की एक गांठ
खुल जाए; तो
उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ
जाए..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब
तक वो कचरे को "साफ करता है बंधन
खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन
जाता है : इसलिए हमेशा अपनो से बँधे
रहिये क्योंकि अनेकता में एकता होती
है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


गुस्सा करने के बदले रो लेना
अच्छा है क्योंकि गुस्सा दुसरो
को तकलीफ देता है जबकि
आंसू चुपुचाप आत्मा से ।

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


कभी कभी नादानियाँ इंसान
को वो खुशी दे देती है; जो
खुशी पैसे से भी नही खरीदी
जा सकती..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


किसी के रंग रूप की बुराई
ना किया करो, सबको रब
ने ही बनाया है आप
कोई स्पेशल आर्डर पर नही
बने..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


जिनका वक्त खराब है उनका
साथ जरूर दे, मगर जिनकी
नियत खराब है उनसे दूर रहना ही
बेहतर है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


इंतेजार मत करो कि वक्त
बदलेगा क्योंकि इंतेजार करने
से कुछ नही होता; मेहनती
लोग अपने वक़्त को खुद बदला
करते है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


बोलना तो सब जानते है; मगर
कब और क्या बोलना
है; यह बहुत ही कम लोग जानते
है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


इंसान की परेशानियों की केवल
दो ही वजह है; वह भाग्य से अधिक
उम्मीद करता है और समय से पहले
चाहता है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


अपने आपको किसी ना किसी
काम मे व्यस्त रखो; क्योंकि व्यस्त
इंसान को दुखी होने का समय नही
मिलता..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥


कन्या भोजन के बाद चाहे उन्हें रुपये-पैसे मत देना; पर उनके सर पर हाथ रख कर
वचन दे देना बच्चियों हम तुम्हारी रक्षा
करेंगे..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥ज


अगर कोई आपकी उम्मीद से
जीता है तो आप भी उसके
यकीन पर खरा उतारिये; क्योंकि
इंसान उसी से उम्मीद रखता है;
जिसको वह अपने सबसे करीब
मानता है..

╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥

20 last posts shown.

2 840

subscribers
Channel statistics