👨🏻‍🏫My Turn 007


Channel's geo and language: not specified, English
Category: Psychology


An Ocean of Motivation & Inspiration, always make you realise that its My Turn to Learn, Grow & Shine😊

Related channels

Channel's geo and language
not specified, English
Category
Psychology
Statistics
Posts filter


🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸
🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸

✍🏻कितना स्पष्ट होता आगे बढ़ते जाने का मतलब

अगर दसों दिशाएँ हमारे सामने होतीं,
हमारे चारों ओर नहीं।

कितना आसान होता चलते चले जाना

यदि केवल हम चलते होते
बाक़ी सब रुका होता।

मैंने अक्सर इस ऊलजलूल दुनिया को

दस सिरों से सोचने और बीस हाथों से पाने की कोशिश में
अपने लिए बेहद मुश्किल बना लिया है।

शुरू-शुरू में सब यही चाहते हैं
कि सब कुछ शुरू से शुरू हो,

लेकिन अंत तक पहुँचते-पहुँचते हिम्मत हार जाते हैं।

हमें कोई दिलचस्पी नहीं रहती
कि वह सब कैसे समाप्त होता है

जो इतनी धूमधाम से शुरू हुआ था
हमारे चाहने पर।

दुर्गम वनों और ऊँचे पर्वतों को जीतते हुए
जब तुम अंतिम ऊँचाई को भी जीत लोगे—

जब तुम्हें लगेगा कि कोई अंतर नहीं बचा अब

तुममें और उन पत्थरों की कठोरता में
जिन्हें तुमने जीता है—

जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ़ का पहला तूफ़ान झेलोगे
और काँपोगे नहीं—

तब तुम पाओगे कि कोई फ़र्क़ नहीं

सब कुछ जीत लेने में
और अंत तक हिम्मत न हारने में।

Join🔻
Myturn007 😊 (https://t.me/myturn007)™
━━━━✧❂✧━━━━


Different is Respect,Wrong is Rejection

सिर्फ एक शब्द का परिवर्तन....रिश्ते बदल जाएंगे ।

( Https://t.me/myturn007 )


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
✧✧✧✦✦✦✧✧✧✧✧✧✦✦✦✧✧

How to end misunderstandings in relationship ?

रिस्तो में गलतफहमी हो जाए तो....

ऐसे दूर करें गलतफहमी ✅
__________________________

📹⏲️ 07:02 🇲🇰
( Https://t.me/myturn007 )
⚜️🔱⚜️🔱⚜️🔱⚜️🔱⚜️🔱


🌺🏵️🌼🌺🏵️🌼🌺🏵️🌼🌺

अभी तुम्हारा समय नहीं है
मन तुम्हारा निर्भय नहीं है !
सीख तुम्हें लेना पड़ेगा
तप-त्याग तुम्हें देना पड़ेगा !
रणनीति बनाए बड़े-बड़े
पग बढ़ता है क्यों डरे-डरे !
रे मन जग को क्यों पुकारे
यह सब जीवनगीत है गा रे !

गले लगा पराजय का दिन है
अंदर ही अंदर क्यों खिन्न है ?
ज्ञान का अंत नहीं है जग में
सबकुछ होता है लगभग में !
अभी समय है खुद को समझा रे
संघर्ष-पथ पर मत घबरा रे !
रे मन तू क्यों इतना भागे
कई वीर हजारों मील है आगे !

साधना की ज्वाला में तपा
मानक तय कर कई दफा !
ठोक-ठाक कर खुद को संवार
रहे न मन में कुछ भी विकार !
जो बीत चूका उसको भुला रे
अवसर को खुद ही बुला रे !
रे मन मत तोड़ विश्वास के धागे
खुद ही खुद की उल्लास बढ़ा रे
!
🤘🏻🤘🏻🤘🏻

Jᴏɪɴ 🔜 MyTurn007🌸
(Https://t.me/myturn007)
🌺🏵️🌼🌺🏵️🌼🌺🏵️🌼🌺


🌺 सुप्रभात संदेश 🌺

✍🏻एक बतख पानी में
तैरते हुए ऊपर से बिल्कुल
शांत दिखाई देती हैं,
जबकि पानी के नीचे
उसके पैर तेज़ी से
हलचल करते रहते हैं,

जीवन में संघर्ष के बिना,
कभी किसी को कुछ
नहीं मिला।

इसीलिए संघर्ष करते रहे,
आज नहीं तो कल आपको
सफलता जरूर मिलेगी।🤘🏻

Join🔻
MyTurn007
(https://t.me/myturn007)
━━━━✧❂✧━━━━


🌺🏵️🌺🏵️🌺🏵️🌺🏵️🌺

💁🏻‍♂️कोई भी छात्र नालायक नहीं होता,
जो अपनी योग्यता को जगा लेते हैं,
वो लायक बन जाते है,

बाकियों को दुनिया
नालायक कहना शुरू कर देती हैं।

Join🔻
Myturn007😊 (https://t.me/m
yturn007)
━━━━✧❂✧━━━━


🌺 🏵️🌺🏵️🌺🏵️🌺🏵️ 🌺

एक विद्वान से किसी ने पूछा:

आप सबसे विचार बाँटते हो,
आपको क्या मिलता है?


विद्वान ने हंसकर कहा कि
लेना-देना तो व्यापार हैं।
जो देकर कुछ न मांगे
वही असली प्यार हैं।

Join🔻
Myturn007 (https://t.me/Myturn007)
━━━━✧❂✧━━━━


🌸🌸🌸🌸🌺🌸🌸🌸🌸

जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है !!

💁🏻‍♂️ Join Us 👉🏻@Myturn007😊

🌼🌼🌼🌼🌺🌼🌼🌼🌼


✍🏻कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते  हैं
कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं

ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी
की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।

🌹 Join 👉 @Muturn007 📝 🌹


💁🏻‍♂️ Join Us 👉🏻@Myturn007😊


🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸
🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸

🥝पके हुए फल की तीन पहचान होती है:
▪वह नर्म हो जाता है,
▪वह मीठा हो जाता है,
▪उसका रंग बदल जाता है।


👨🏻इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी
🗣तीन पहचान होती है:
▪उसमें नम्रता होती है,
▪उसकी वाणी में मिठास होती है,
▪उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है।

Join🔻
Myturn007 😊 (https://t.me/myturn007)™

━━━━✧❂✧━━━━


🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸
🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸
✅ यदि आप वही करते है
जो आप हमेशा से करते आये है
✅ तो आप को वही मिलेगा
जो हमेशा से मिलता आया है


💁🏻‍♂️Join Us 👉🏻@Myturn007😊

✍🏻सफल होने के तीन नियम :
👉 खुद से वादा
👉मेहनत ज्यादा
👉मजबूत इरादा🤘🏻🤘🏻🤘🏻


🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸
🌸🌸🌸🌸🌺🌺🌸🌸🌸🌸


Keep Grinding 🤘🏻🤘🏻

💁🏻‍♂️Join Us 👉🏻@Myturn007😊


✍🏻लगातार संघर्ष करने से
इंसान महान बन जाता है,


और लगातार आराम करने से
उसका पतन ह
ोता है।

💁🏻‍♂️इसीलिए खाली वक्त में
कुछ न कुछ करते रहे।


Join🔻
@Myturn007😊
━━━━
✧❂✧━━━━


✍🏻टालते जाते हो क्यों कल पे अपने सपनों को,🧐
आज के दौर की चुनौतियों से लड़ जाने से न डरो...🤓
💁🏻‍♂️डटे रहो राहों में मंजिल मिल ही जाएगी,
हालात कितने भी विषम हों अधीर न बनो...🤘🏻

💁🏻‍♂️ Join Us 👉🏻@Myturn007😊


हर काम पूरी जान लगाकर करें,
अधूरे मन से किया काम आपसे
श्रेष्ठ बनने का मौका छीन लेता है।

Join🔻
@Myturn007😊
━━━━✧❂✧━━━━


मुश्किल केवल बेहतरीन
लोगों के हिस्से में आती है,
क्योंकि वही लोग उसे
बेहतरीन तरीके से अंजाम
देने की ताकत रखते हैं।

Join🔻
@Myturn007😊
━━━━
✧❂✧━━━━


Video is unavailable for watching
Show in Telegram
एक दिन आएगा
जब आप जीत
जाओगे l
😊
😊😊

Never Give Up 🤘🏻

💁🏻‍♂️Join Us 👉🏻@Myturn007😊


💁🏻‍♂️ Join Us 👉🏻@Myturn007😊


✍🏻जीवन की हर समस्या
ट्रैफिक की लाल बत्ती
तरह होती है, यदि हम
थोड़ी देर प्रतीक्षा
कर लें तो वह हरी हो जाती है
धैर्य रखें, प्रयास करे,
समय बदलता ही है ।
💁🏻‍♂️Join Us 👉🏻 @Myturn007😊


🄶🄾🄾🄳 🄼🄾🅁🄽🄸🄽🄶 ☕️☕️

20 last posts shown.

38

subscribers
Channel statistics