•┈✤ शायरी की दुनिया ✤┈•


Channel's geo and language: not specified, not specified
Category: not specified



Channel's geo and language
not specified, not specified
Category
not specified
Statistics
Posts filter






कानो में तेरे सबसे पहले मेरा सुबह का पैगाम आये

तेरी आँखे खुले और होंठों पर मेरा नाम आये

तुम्हे आये हिचकी मेरी याद के साथ

और तुम मेरा नाम लो और वो थम जाए


-------------------------------------------------


मेरे दिल से उसकी हर,
गलती माफ हो जाती हैं ||
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या ||✍✍


तुम पूछो और मैं ना बताऊ
अभी ऐसे हालात नही।

बस एक छोटा सा दिल टुटा है,
और कोई बात नही।


दो हिस्सों में बंट गए
मेरे दिल के सब अरमान,

कुछ तुझे पाने निकले
तो कुछ मुझे समझाने निकले।


सुना था कभी किसी से,
ये खुदा की दुनिया है
मोहोब्बत से चलती हैं।

करीब से जाना तो समझे,
ये स्वार्थ की दुनिया हैं
बस जरुरत से चलती हैं।।..😰


🎅💓छोटी सी Life है,
😊हँस के जियो।
😌भुला के गम सारे,
💗 दिल से जियो।
💕अपने लिए न सही,
💞 अपनों के लिए जियो।
😊💝🙏💝😊
कोनसा जियो का बिल भरना है
दिल लगा के जियो 👍🏻




💞 कौन मेरी चाहतों का फसाना समझेगा इस दौर में,

यहाँ तो लोग अपनी जरुरत को मोहब्बत कहते हैं।💞
🌹🌹


जा के कोई कह दे, शोलों से चिंगारी से

फूल इस बार खिले हैं बड़ी तैयारी से

बादशाहों से भी फेके हुए सिक्के ना लिए

हमने खैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से


दर्द की अपनी भी
एक अदा है

वो भी सहने वालों पर
फ़िदा है ✹•⁘•✹•⁘••⁘•✹•⁘•✹•⁘••⁘•✹•


एक_लाइन में क्या तेरी_तारीफ़ लिखू,

⚖🖋🖋🖋🅰🖋🖋🖋⚖

पानी भी जो देखे_तुझे तो प्यासा हो जाये


काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,

उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता |


🌹"तुम बस मुस्कुराते रहो...!🥀

🌹मेरी साँसें चलती रहेगी...!!🥀


👉 तेरी हाथों की मेहँदी देखकर हम फ़िदा हो गयें...!🥀

👉सीना खाली रह गया और दिल तुम ले गयें...!!🥀


दिल की ख्वाइश को नाम क्या दूं...

प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ...

इस दिल मे दर्द नही उसकी यादे है...

अब यादे ही दर्द दे तो उसे इल्ज़ाम क्या दूँ...
✍✍


अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,

मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,

तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,

प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?

-------------------------------------------------


कानो में तेरे सबसे पहले मेरा सुबह का पैगाम आये

तेरी आँखे खुले और होंठों पर मेरा नाम आये

तुम्हे आये हिचकी मेरी याद के साथ

और तुम मेरा नाम लो और वो थम जाए


-------------------------------------------------


बस आपकी चाहत रखते है
बस आपसे मोहब्बत करते है,
हम क्या सबूत दे आपको, कि
हम आपके बिना कैसे जीते है।।❤️❤️

#टैलेंटेड

20 last posts shown.

1 347

subscribers
Channel statistics