Motivation


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, हार तब होती है, जब आप उठने से इनकार करते हैं..
जीवन मे सकारात्मक रहकर ही बड़ी से बड़ी दिक्कतों का सामना होता है
Sarvottama©

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो
जितना दवाइयों पर रखते हो
बेशकथोड़े कड़ते होंगे लेकिन
आपके फायदे के लिए होंगे

Join -: @SarvottamaMotivation


कांटो का दोष नहीं, पैर तुमने रखा है,काटें अपनी जगह पर ही थे। जीवन में जो मिला है उसकी यात्रा खुद आपने की है ईश्वर को दोष देने का आपको कोई हक नही। अपनी यात्रा सही दिशा में शुरू करो।

Join -: @SarvottamaMotivation


कामयाबी के दरवाज़े उसी के
लिए खुलते हैं, जो उन्हें खटखटाने
की जुर्रत करते हैं

Join -: @SarvottamaMotivation


ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं,
बैलेंस बनाये रखने के लिए
आप को चलते रहना होता हैं ।

Join -: @SarvottamaMotivation


हिम्मत मत हार एक बार अपने आपको तैयार कर,
मेहनत है वफादार बस तू खुद पर एतबार कर !!

Join -: @SarvottamaMotivation


किसी छोटी सी परेशानी से हार कर अपने लक्ष्य को छोड़ देना ठीक उसी तरह है जैसे गाडी के पंक्चर हो जाने पर अपना सफर बंद कर देना

Join -: @SarvottamaMotivation


निगाहों में मंजिल थी गिरे और
गिरकर संभलते रहे, हवाओं ने बहुत
कोशिश की मगर चिराग आंधियों में
भी जलते रहे।

Join -: @SarvottamaMotivation


कौन है जिसमें कमी नही है ,
आसमा के पास भी तो,
जमीं नही है ।

Join -: @SarvottamaMotivation


हमेशा टूटने का मतलब खत्म ही
नहीं होता, कभी-कभी टूटने
से जिंदगी की शुरुआत भी होती है !!

Join -: @SarvottamaMotivation


वक़्त किसी का नहीं......
बाजार में उन नोटों को
भी बिकते देखा...
जो कभी पूरा बाजार खरीदने की
ताकत रखते थे...!!!

Join -: @SarvottamaMotivation


चोट पैर की जिस ऊँगली में लगी हो,
ठोकर भी उसी ऊँगली में लगती है
यही ज़िन्दगी है...

Join -: @SarvottamaMotivation


कल तो चला गया है आने वाला कल
अभी आया नहीं हैं, हमारे पास केवल
आज है आओ शुरूआत करें।

Join -: @SarvottamaMotivation


चलता रहूँगा पथ पर चलने
में माहिर बन जाउंगा या तो
मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा
मुसाफिर बन जाउंगा।

Join -: @SarvottamaMotivation


अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं।
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें।

Join -: @SarvottamaMotivation


भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है,
क्योंकि यह स्वास्थ्य और सुख में
वृद्धि करता है।

Join -: @SarvottamaMotivation


तुम नीचे गिरकर तो देखो कोई नहीं आएगा उठाने,
तुम ज़रा उड़ कर तो देखो सब आयेंगे गिराने ।

Join -: @SarvottamaMotivation


बुराई को देखना और सुनना ही,
बुराई की शुरुआत है।

Join -: @SarvottamaMotivation


ख़ुद का Minus Point (-) पता होना ,
बहुत बड़ा Plus Point (+) होता है ।

Join -: @SarvottamaMotivation


अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है !

Join -: @SarvottamaMotivation


ज़िम्मेदारी लो
अपने बुरे हालातों को बदलने की ।

Join -: @SarvottamaMotivation

Показано 20 последних публикаций.

972

подписчиков
Статистика канала