SHAYARIYARD®


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


Join for Daily Hindi, English and Gujarati Shayariya..
Powered by @Paid_Apks

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


उसे लगता है शायद मगरूर हूं मैं...,
कोई बताए उसे...,,
यहां तो हया का मसला है...,,


Sayyad Mujh Se Duur He, Khush BaghbaaN He Ab,
Jis Shaakh Pe Nazar MeiN Karu, AashiyaaN He Ab.


*ज़रूरी तो नहीं था हर चाहत का मतलब इश्क़ हो;*

*कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए दिल बेचैन हो जाता है।*


🤴💘🔥💖💙💜💙💝 तुझे इनकार है मुझसे,
मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे,
मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे,
मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे,
और मुझे प्यार है तुझसे…
💖💝🔥💛💛💘🤴👸


Wo Soorma Hai Magar Baap Bhi To Hai,
Roti Khareed Laya Hai Talwaar Bech Kar.


UnhiiN Ki Ek Nigaah-e-Naaz Ke Saare Karishme The,
Na Hasrat Meri Hasrat Thi, Na ArmaaN Mera ArmaaN Tha.


Jazba-e-Shauq Ne Dam Lene Ka Mauqa Na Diya,
Shamm'a MuNh Dekhti Hi Rah Gayi Parwaaney Ka.


तालीम तो हमनें सिर्फ बेपरवाही की दी थी,

नज़रअंदाज़ करना तो उन्होनें खुद सीखा है।


अपने अपनों की चाहत में
ये दुनिया दीवानी है,
किसी आँख में हँसी घुली है,
किसी आँख में पानी है,
हमको जिससे प्यार हुआ
वो किसी और को चाह रही।
सबके किस्से अलग-अलग हैं,
सबकी अलग कहानी है।


जान लेने पे...
तुले हे दोंनो मेरी।
इश्क हार नही मानता
दिल बात नही मानता।


दीवानगी ए इश्क़ पे
इल्ज़ाम कुछ भी हो।
दिल दे दिया है तुमको
अब अंजाम कुछ भी हो।


जो आपका है वो कभी नही जायेगा,
जो नही है उसे आप लाख जतन
कर के रोक नही सकते ...


कुदरत का नियम है...

मित्र और चित्र,
दिल से बनाओगे…

तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे ❤️


कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया;
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,

न शकल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया !


टूटा तारा देख कर दिल ने कहा
मांग ले तू फ़रियाद कोई,
मैंने कहा जो खुद टूट रहा है,
कैसे पूरी करेगा वो मुराद कोई..


किताब आप स्वयं हैं 
खुद ही समझें तो
सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी

🍀🌹🍀🌹🍀🌹🍀🌹🍀🌹🍀


कटु परंतु सत्य 👇

जमाने को न जलाया करिये
हो सके तो घर मे माँ - बाप के पैर
दबाया करिये..


उंगलिया थाम कर चलने की
आदत सी थी,

पर अफसोस इसकी उम्र बड़ी
छोटी थी..


रिश्ते बनाये रखना

यूँ तो कुछ फासले है
पर साथ होने का एहसास बनाये रखना

रूठे हुए दिल को भी
मिलने की आस बनाये रखना...


भरोसा प्यार दोनो किया था उनसे...
इसमे कोई खता तो नहीं...
वो मेरे कुछ अपने ही थे
जो आग लगाकर देखने आए...
कुछ बचा तो नहीं.

Показано 20 последних публикаций.

242

подписчиков
Статистика канала