CLEAR VISION CLASSES JAIPUR 👍


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


Clear Vision Classes Gujar ki Thadi jaipur ,
Online Classes On Youtube Channel
9549525000
https://www.youtube.com/c/PramodOlaniya

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


यह दिल्ली पुलिस ,राजस्थान पुलिस ,रेलवे(ntpc,group-D), पटवारी के लिए महत्वपूर्ण है।
आज प्रातः 9:00बजे पर लाइव कक्षा में,
वर्णमाला परीक्षण (alphabet test)के बेहतरीन प्रश्नों के साथ, आप इस क्लास को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करे।।
मेरा मानना है कि इस कक्षा में जुड़कर आप अपनी तैयारी को और मजबूत करें।
https://youtu.be/HT9Zb_Ireg8






आज एक नए टॉपिक जो दिल्ली पुलिस ,राजस्थान पुलिस ,रेलवे(ntpc,group-D), पटवारी के लिए महत्वपूर्ण है।
आज प्रातः 9:00बजे पर लाइव कक्षा में,
वर्णमाला परीक्षण (alphabet test)के बेहतरीन प्रश्नों के साथ, आप इस क्लास को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करे।।
मेरा मानना है कि इस कक्षा में जुड़कर आप अपनी तैयारी को और मजबूत करें।
https://youtu.be/tMTiypKzXaI




Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
⭕️ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने UG पाठ्यक्रमों के लिए "आपका मित्र" चैटबोट किया लॉन्च ⭕️

🔻 ज्ञान के लिए 🔻

🔷👉 ‘आपका मित्र’ के बारे में 🔻

🔴👉 ‘आपका मित्र’ छात्रों के लिए प्रवेश संबंधी प्रश्नों को जवाब देने के लिए अपनी तरह का पहला शैक्षिक व्हाट्सएप चैटबॉट है।

🔴👉 छात्र प्रवेश और छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 7419444449 पर मेसेज भेज सकते हैं

🔶👉 ऑनलाइन प्रवेश प्लेटफ़ॉर्म 🔻

🔴👉 इस नए प्लेटफॉर्म का उपयोग करके, छात्र घर पर रहकर पूरी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम होंगे।

🔴👉 इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं, अर्थात् मानविकी और सामाजिक विज्ञान के जर्नल को भी लॉन्च किया।

🔴👉 ऑनलाइन प्रणाली से प्रवेश प्रक्रिया को मजबूत करने और इसे पारदर्शी बनाने की उम्मीद है।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join √ @jitendranamdev1
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
💐 देश के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप को स्थापित करने वाले गोविंद स्वरूप का 91 साल की उम्र में निधन 💐

🔴👉 गोविंद स्‍वरूप ने पुणे के पास दुनिया के सबसे बड़े टेलिस्कोप में से एक 'जॉइंट मीटर वेव रेडियो टेलिस्कोप' स्थापित किया था।

🔴👉 भारत रेडियो खगोलशास्त्र के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा था।

🔶👉 दुनिया के सबसे बड़े टेलिस्कोप को पुणे में स्थापित किया‌ 🔻

🔷 गोविंद स्‍वरूप ने पुणे के पास दुनिया के सबसे बड़े टेलिस्कोप में से एक 'जॉइंट मीटर वेव रेडियो टेलिस्कोप' को स्थापित किया था।

🔷 उन्‍होंने उटी में एक बड़े रेडियो टेलिस्कोप की भी स्थापना की थी।

🔷 भारत रेडियो खगोलशास्त्र के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा था।

🔷 इसके अलावा भटनागर अवॉर्ड और ग्रोट रेबर मेडल भी उन्हें मिला था।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join √ @jitendranamdev1
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
⭕️ वेंकैया नायडू ने जारी की ‘द स्टेट ऑफ यंग चाइल्ड इन इंडिया’ रिपोर्ट ⭕️

🔴👉 उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने “The State of Young Child in India” टाइटल रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट को पॉलिसी वकालत करने वाले संगठन मोबाइल क्रेच द्वारा तैयार किया गया है। रिपोर्ट देश में स्वास्थ्य और पोषण पर तैयार की गई है।

🔻 ज्ञान के लिए 🔻

▶️ इसके अलावा रिपोर्ट में यंग चाइल्ड आउटकम इंडेक्स के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों की सूची भी जारी की गई है।

⭕️👉 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य 🔰

🔷 केरल
🔷 गोवा
🔷 त्रिपुरा
🔷 तमिलनाडु
🔷 मिजोरम

⭕️👉 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य 🔰

🔶 बिहार
🔶उत्तर प्रदेश
🔶झारखंड
🔶मध्य प्रदेश
🔶छत्तीसगढ़

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join √ @jitendranamdev1
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
⛩ पीएम मोदी ने जयपुर में पत्रिका गेट का किया उद्घाटन 🏛

🔻 ज्ञान के लिए 🔻

🔴👉 पीएम मोदी ने राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक और पत्रिका समाचार समूह के अध्यक्ष गुलाब कोठारी द्वारा लिखित 2 पुस्तकें संवाद उपनिषद और अक्षर यात्रा का भी विमोचन किया।

🔷👉 पत्रिका गेट के बारे में 🔻

🔶 पत्रिका गेट एक स्मारक है जो राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और स्थापत्य शैली को दर्शाता है। यह स्मारक एक संरचना में राजस्थान की कला, शिल्प और सांस्कृतिक विरासत को एकीकृत करने का एक प्रयास है। पत्रिका गेट के डिजाइन में राजस्थान के सभी हिस्सों की संस्कृति जीवनशैली और वास्तुकला शामिल है जो श्रीगंगानगर से बांसवाड़ा तक और जैसलमेर से भरतपुर तक है। यह जयपुर का दक्षिणी द्वार है।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @jitendranamdev1
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
 






आज एक नए टॉपिक जो दिल्ली पुलिस ,राजस्थान पुलिस ,रेलवे(ntpc,group-D), पटवारी के लिए महत्वपूर्ण है।
आज प्रातः 9:00बजे पर लाइव कक्षा में,
वर्णमाला परीक्षण (alphabet test)के बेहतरीन प्रश्नों के साथ, आप इस क्लास को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक करे।।
मेरा मानना है कि इस कक्षा में जुड़कर आप अपनी तैयारी को और मजबूत करें।
https://youtu.be/SU9IWcs8_Ds






Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
⏰Current affairs : 8 सितंबर 2020⏰

🔰• फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में जितने प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान लगाया है-10.5 प्रतिशत

🔰• सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय-वस्तु के नियमन के बारे में जितने सदस्यों की समिति का गठन करना है- तीन

🔰• दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को असम राइफल्स के लिये दोहरी नियंत्रण संरचना को समाप्त करने अथवा उसे बनाए रखने को लेकर निर्णय लेने हेतु जितने सप्ताह का समय दिया है-12 सप्ताह

🔰• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एक पुरानी योजना SVAYEM योजना को फिर से लॉन्च किया- असम

🔰• वह राज्य जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नदियों में क्रूज चलने की शुरुआत की जाएगी- ओडिशा

🔰• वोडाफोन और आईडिया कंपनी ने हाल ही में मिलकर कंपनी को यह नया नाम रखा है- VI (वीआई)

🔰• विश्व साक्षरता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 सितंबर

🔰• वह देश जो हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी निदर्शक यान (एचएसटीडीवी) तैयार करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है- भारत

🔰• भारत के जिस रेडियो खगोल विज्ञान के जनक का महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया- डॉ गोविंद स्वरूप

🔰• इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 का विजेता जो है- पियरे गैसली

❤️अपडेट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join 👉 @jitendranamdev1


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
✅विश्व साक्षरता दिवस 2020✅
जाने क्यों मनाया जाता है❓
🔰पूरे विश्व में साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है. विश्व में शिक्षा के महत्व को दर्शाने और निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य से प्रत्येक साल 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों के प्रति शिक्षा को प्राथमिकता देने को बढ़ावा देना है.

🔰विश्व साक्षरता दिवस के दिन लोग एक-दूसरे को इस खास दिन की बधाई देते हैं. इस दिन शिक्षा और उसकी भूमिका के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है कि कैसे यह व्यक्ति, समुदाय और समाज को लाभान्वित कर सकता है. यह दिवस बदलती शिक्षा के दौर में शिक्षकों की भूमिका को सबसे आगे लाने की कोशिश करता है.

🔰पहला विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 1966 को मनाया गया था. साल 2009-2010 में सयुंक्त राष्ट्र साक्षरता दशक घोषित किया गया. तब से आज तक पूरे विश्व में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन यूनेस्को पेरिस स्थित अपने मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार प्रदान करता है.

🔰निरक्षरता को खत्म करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाने का विचार पहली बार ईरान के तेहरान में शिक्षा के मंत्रियों के विश्व सम्मेलन के दौरान साल 1965 में 8 से 19 सितंबर को चर्चा की गई थी. यूनेस्को ने साल 1965 में विश्व साक्षरता दिवस की घोषणा की थी.

🔰विश्व साक्षरता दिवस 2020 साक्षरता शिक्षण और कोविड-19 संकट में व उससे परे सीखने (Literacy Teaching and Learning in The COVID-19 Crisis and Beyond) पर केंद्रित है. साल 2020 का विषय युवाओं और वयस्कों पर मुख्य ध्यान देने के साथ आजीवन सीखने और उनकी साक्षरता पर प्रकाश डालता है.

🔰विश्व साक्षरता दिवस 2020 के अवसर पर वैश्विक समरोह में दो वर्चुअल बैठकों का आयोजन किया गया है. ‘पहली बैठक साक्षरता शिक्षण और कोविड-19 संकट में व उससे परे सीखने' विषय पर शिक्षकों की भूमिका और बदलती शिक्षाओं को लेकर होगी. दूसरी बैठक यूनेस्को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2020 को लेकर होगी.

🔰दुनिया भर में विश्व साक्षरता दिवस के दिन कई समारोह का आयोजन किया जाता है. इसके अतिरिक्त कहीं साक्षरता को लेकर भाषण दिए जाते हैं, तो कहीं शिक्षा की अलख जगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है. वहीं इस दिन कई लोग गरीब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा भी उठाते हैं.

🔰संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार दुनियाभर में चार अरब के आस-पास लोग ही साक्षर हैं. आंकड़ों कि माने तो हर 5 वयस्क लोगों में से एक अब भी निरक्षर है. भारत की बात करें तो यहां की साक्षरता दर विश्व की साक्षरता दर से बेहद कम है. हालांकि देश में सर्व शिक्षा अभियान और साक्षर भारत के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. साक्षरता का मतलब केवल सिर्फ पढ़ने-लिखने या शिक्षित होने से ही नहीं है. यह लोगों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाकर सामाजिक विकास का आधार बन सकती है.

🔰2018 में जारी एमएचआरडी की शैक्षिक सांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार, भारत की साक्षरता दर 69.1 प्रतिशत है. यह संख्या गांव और शहर दोनों को मिलाकर है. ग्रामीण भारत में साक्षरता दर 64.7 प्रतिशत है जिसमें महिलाओं का साक्षरता रेट 56.8 प्रतिशत तो पुरुषों का 72.3 प्रतिशत है. शहरी भारत में साक्षरता दर 79.5 प्रतिशत है जिसमें 74.8 प्रतिशत महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं. वहीं, 83.7 प्रतिशत पुरुष पढ़े-लिखे हैं.

🚩अपडेट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join 👉 @jitendranamdev1


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन आज (8 सितम्‍बर 2020) वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म पर पहले विश्‍व सौर प्रौद्योगिकी शिखर बैठक का आयोजन करेगा. अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसए) के अध्‍यक्ष और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस शिखर बैठक का उद्घाटन करेंगे.

इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा को सस्ती बनाने के लिए चुनौतियों का समाधान करने हेतु दुनिया के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को एक साथ लाना है. बैठक में गठबंधन के सभी सदस्‍य देशों के मंत्री हिस्‍सा लेंगे. ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि सौर गठबंधन सौर ऊर्जा के बारे में एक पत्रिका भी शुरू करेगा. इससे विश्‍व के लेखकों को सौर ऊर्जा के बारे में लेख प्रकाशित करने में मदद मिलेगी.
खबर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join 👉 @jitendranamdev1


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 07 सितम्बर 2020 को ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से मानव रहित स्क्रैमजेट का हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसमें देश में विकसित सक्रेमजेट प्रपल्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.

डीआरडीओ ने स्क्रैमजेट प्रपल्सन सिस्टम के इस्तेमाल से हाइपरसोनिक टेक्नॉलजी डिमॉन्स्ट्रेटर वीइकल (एचएसटीडीवी) की टेस्टिंग की. खास बात यह है कि स्क्रैमजेट प्रपल्सन सिस्टम को देश में ही विकसित किया गया है. डीआरडीओ ने इस मिशन को ऐतिहासिक करार दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने इस प्रॉजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें बधाई दी.
खबर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join करें 👇👇👇👇👇👇
@jitendranamdev1


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
केंद्र सरकार ने हाल ही में विज्ञापनों के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत प्रस्तावित दिशा-निर्देंशों का एक व्यापक मसौदा जारी किया है. इसमें आसानी से न दिखने वाले या सामान्य उपभोक्ता के लिए समझने में कठिन डिस्क्लेमर को भ्रामक करार दिया जाएगा. इन दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्रा​धिकरण की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस प्राधिकरण का गठन हाल ही में किया गया है. उपभोक्ता मंत्रालय ने इस मसौदे पर आम लोगों से 18 सितंबर तक सुझाव आमंत्रित किए हैं. मसौदे में कहा गया है कि डिस्क्लेमर साफ, मोटा और पठनीय होना चाहिए. यह खंडन ऐसा हो जिसे कोई सामान्य दृष्टि वाला व्यक्ति एक व्यावहारिक दूरी और व्यावहारिक गति की अवस्था में पढ़ सके. इसे पैकेट पर किसी स्पष्ट रूप से दिखने वाली जगह पर ही प्रकाशित होना चाहिए.

य​दि यह विज्ञापन किसी आवाज या वायस ओवर में सुनाया गया हो, तो उसके साथ लिखित पाठ भी चलाया जाए. यह उसी आकार के फांट तथा भाषा में हो, जिसमें विज्ञापन प्रकाशित किया गया हो. किसी खंडन या अस्वीकारोक्ति में विज्ञापन की किसी भ्रामक बात को शुद्ध करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.
@jitendranamdev1


Репост из: GK by: Jitendra namdev sir
केंद्रीय अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने 6 सितंबर, 2020 को यह सूचित किया है कि, वर्ष 2021 के शुरू में भारत के चंद्रमा के मिशन, चंद्रयान -3 को लॉन्च किये जाने की संभावना है.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, चंद्रयान -2 के विपरीत, इस मिशन में ऑर्बिटर शामिल नहीं होगा, लेकिन इसमें एक रोवर और एक लैंडर शामिल होंगे.
सितंबर, 2019 में चंद्रयान - 2 की कठिन लैंडिंग के बाद, भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने वर्ष 2020 में बाद में, चंद्रमा के लिए एक और मिशन की योजना बनाई थी. हालांकि, इसरो के कई प्रोजेक्ट्स और मिशनों में महामारी और लॉकडाउन की मार पड़ी है.
डॉ. जितेंद्र सिंह के एक बयान के अनुसार, चंद्रयान -3 का प्रक्षेपण, वर्ष 2021 के शुरू में होने की संभावना है. उन्होंने यह भी कहा कि, चंद्रयान -3 चंद्रयान -2 का एक मिशन रिपीट होगा और इसमें चंद्रयान -2 के समान ही एक रोवर और लैंडर शामिल होंगे. लेकिन इसमें ऑर्बिटर नहीं होगा.
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने की योजना के तहत, चंद्रयान -2 को भारत द्वारा 22 जुलाई, 2019 में लॉन्च किया गया था.

शेयर करे
Join 👉 @jitendranamdev1

Показано 20 последних публикаций.

1 527

подписчиков
Статистика канала