🔰 हमास के नेता इस्माईल हनीया ने आयतुल्लाह ख़ामेनेई से की मुलाक़ात
🔻 हमास आंदोलन की राजनैतिक शाखा के प्रमुख इस्माईल हनीया ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान में इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाह ख़ामेनेई से मुलाक़ात की।
🔸 इस्माईल हनीया ने इस मुलाक़ात में ग़ज़ा पट्टी के ताज़ा हालात और ज़ायोनी शासन के जघन्य अपराधों की रिपोर्ट पेश की और वेस्ट बैंक के हालात के बारे में भी बताया।
🔸 इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने इस मुलाक़ात में ग़ज़ा की जनता के सब्र व दृढ़ता की सराहना करते हुए अमरीका के सीधे सहयोग और कुछ पश्चिमी देशों के समर्थन से जारी ज़ायोनी शासन के अपराधों पर गहरा दुख जताया। उन्होंने क़ाबिज़ ज़ायोनियों के मुक़ाबले में फ़िलि'स्तीन की रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ का समर्थन करने के ईरान के दो टूक स्टैंड को दोहराया।
🔸 आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने ज़ोर देकर कहा कि इस्लामी देशों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं को गंभीरता से क़दम उठाना चाहिए, ग़ज़ा के अवाम की इस्लामी देशों की तरफ़ से भरपूर और व्यवहारिक मदद की जानी चाहिए।
🌐 हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करें:
khamenei.ir |
Instagram |
Facebook |
YouTube |
Twitter