Hindi Hits ☺️🥰🥰😄


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa: ko‘rsatilmagan


मोटिवेशनल कोट्स, जीवन के प्रेरणादायक बातें ,हिंदी सुविचार, सकारात्मक बातें, चाणक्य नीति,

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

गिर कर उठना
उठ कर गिरना,
यही क्रम है
संसार का।

कर्मयोगी को,
फर्क नही पड़ता,
क्षणिक जीत
या हार का।


"नि:स्वार्थ" "कर्म" करते रहो,
जो भी होगा, "अच्छा" ही होगा
थोड़ा "late" होगा,
पर "latest" होगा
"बुरा" करने का विचार आए तो,
"कल" पर टालो 🕊
"अच्छा"करने का विचार आए तो
"आज" ही कर डालो

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

@Hindi_Hits ☺️🥰🥰😄
मोटिवेशनल कोट्स, जीवन के प्रेरणादायक बातें ,हिंदी सुविचार, सकारात्मक बातें, चाणक्य नीति,
https://t.me/Hindi_hits


🌺 आज का सुविचार 🌺

जीभ पर लगी चोट जल्दी
ठिक हो जाती है
लेकिन जीभ से लगी चोट
कभी ठिक नहीं होती .

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂


जिस देश में सम्मान नहीं, आजीविका के साधन नहीं, बन्धु-बांधव अर्थात परिवार नहीं और विद्या प्राप्त करने के साधन नहीं, वहां कभी नहीं रहना चाहिए।
चाणक्य


रोने के लिए आंसू नाही तकलीफ की जरुरत होती है,

जीने के लिए जिंदगी की नाही हिम्मत की जरुरत होती हैl




"बिना मेहनत के जीवन में कभी कुछ हासिल नहीं होता |

प्रकृति चिड़िया को खाना ज़रूर देती है
मगर घोंसले में नहीं "|


मूर्खों से बहस करना
गाल पर बैठे मच्छर को मारने जैसा है
:
:
:
:
मच्छर मरे या ना मरे पर
आपको स्वयं एक चांटा अवश्य लग जायेगा!👍✌️




ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के
फ़ेसले अपनी परिस्थिति को
देखकर ले
दुनिया को देखकर लेने वाले
दुःखी रहेते है ........


*रिश्ते और दोस्त ऐसे बनायें जो दिल की बात ऐसे समझ ले*

*जैसे डॉक्टर की लिखी हुई दवाई को मेडिकल स्टोर वाला समझता है*💐


"ज़िन्दगी का आनंद, अपने तरीके से ही, लेना चाहिए......





"लोगों की खुशी के, चक्कर में तो शेर को भी, सर्कस में नाचना पड़ता है" !!


"आत्मविश्वास" ही कठीन समय मे साथ देता है...





बाकी "सफलता" मे सारा जग साथ होता है.... 😌🙏








🌺 आज का सुविचार 🌺

उस पछतावे के साथ मत
जागिये जिसे आप कल
पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ जागिये
जिसे आपको आज पूरा करना


सुप्रभात


दुष्ट स्त्री, छल करने वाला मित्र, पलटकर कर तीखा जवाब देने वाला नौकर तथा जिस घर में सांप रहता हो, उस घर में निवास करने वाले गृहस्वामी की मौत में संशय न करे। वह निश्चित मृत्यु को प्राप्त होता है। - चाणक्य नीति




*इस तरह मुस्कुराने की*
*आदत डालिये कि ..!*

*परिस्थिति भी आपको परेशान*
*कर - कर के थक जाए ...!!*

*और जाते जाते जिंदगी भी*
*मुस्कुरा कर बोले ...!!!*

*आप से मिल कर खुशी हुई ...!!!!*


समस्याओं का अपना कोई साईज नहीं होता...!
वो तो सिर्फ हमारी हल करने की क्षमता केे आधार पर छोटी और बड़ी होती हैं।


Good morning

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

55

obunachilar
Kanal statistikasi