◦•●◉✿ Love ShaYari❤️ ✿◉●•◦


Kanal geosi va tili: Butun dunyo, Inglizcha


Love and sad dp N shayrii collection for you

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
Butun dunyo, Inglizcha
Statistika
Postlar filtri


बेख्याली...💝 dan repost
कि देखते रहते हैं बस तुम्हे कहते कुछ भी नहीं,
अब इसे डर कहो या घमंड कहो मगर कभी पास आकर कुछ तो कहीं

आकर पूछो अगर कभी तुम कि ऐसा भी क्या देखते रहते हो मुझमें भला तुम
तो बताऊं तुमको मेरे लिए क्या हो तुम, छूकर देखूं कहीं इक झलावा तो नहीं तुम

कि आंखों की रोशनी के मायने तब जाने जब देखा तुमको हंसता, इठलाता, सजता, संवरता
कि देखी खूबसूरती तुम्हारी तो जाना क्यों करते शायर झुमकों, बिंदियों और लालियों की बातें

क्यों, कोई, कब, कैसे, किसी के सपनों में आता है कैसे एक अजनबी किसी को इतना प्यारा हो जाता है

तुम आओ तो बताऊं तुमको कि कैसे तुम्हारे आस पास होने पर मेरी धड़कने दिल को चीरकर तुम्हें छूने को कोशिश करती है

कि तुम्हारे पास होने से कैसे दुनियां कुछ पल के लिए गायब हो जाती है.

*कि मैंने कभी देखी तो नहीं मगर जैसा लोगों ने बताया, टीवी चैनलों ने दिखाया मेरे लिए ठीक वैसी ही अप्सरा हो तुम



कि तुम आओ तो बताऊं तुमको.......


𝗕𝘆 💫 ➪ @Be_khyali 💫

👁‍🗨 MUST SHARE & SUPPORT ✅ ♥️

😍 тнαик уσυ 🤗❣


बेख्याली...💝 dan repost
हर वो पल जो आपको अपने दुखों से दूर करता है

बस वही पल आपके जीवन में नववर्ष लाता है

Rajan ❤️

#happy_new_year❤️


बेख्याली...💝 dan repost
क्या किस्मत है, Affairs करने के दिन में,
Current Affairs पढ़ रहा हूं ❤️🙈

𝗕𝘆 ➸ @Be_khyali


बेख्याली...💝 dan repost
होती नही तुम से तो फिर करते ही क्यों हो

तुम लोग मोहब्बत का भी नुक़सान करोगे

𝗕𝘆 ➸ 💫 @Be_khyali


Tuday self written story 😊😊😊😊
Good morning all of you





*जीवन का सच*

एक दिन एक प्रोफ़ेसर अपनी क्लास में आते ही बोला, “चलिए, surprise test के लिए तैयार हो जाइये।

सभी स्टूडेंट्स घबरा गए…कुछ किताबों के पन्ने पलटने लगे तो कुछ सर के दिए नोट्स जल्दी-जल्दी पढने लगे।



पेपर बाँट दिए गए। “ठीक है! अब आप पेपर देख सकते हैं!”, प्रोफेसर ने निर्देश दिया। अगले ही क्षण सभी question paper को निहार रहे थे, पर ये क्या इसमें तो कोई प्रश्न ही नहीं था! था तो सिर्फ वाइट पेपर पर एक ब्लैक स्पॉट!

ये क्या सर, इसमें तो कोई question ही नहीं है?, एक छात्र खड़ा होकर बोला। प्रोफ़ेसर बोले, “जो कुछ भी है आपके सामने है, आपको बस इसी को एक्सप्लेन करना है… और इस काम के लिए आपके पास सिर्फ 10 मिनट हैं…चलिए शुरू हो जाइए…”

स्टूडेंट्स के पास कोई चारा नहीं था…वे अपने-अपने answers लिखने लगे। समय ख़त्म हुआ, प्रोफेसर ने answer sheets collect कीं और बारी-बारी से उन्हें पढने लगे।

लगभग सभी ने ब्लैक स्पॉट को अपनी-अपनी तरह से समझाने की कोशिश की थी लेकिन किसी ने भी उस स्पॉट के चारों ओर मौजूद white space के बारे में बात नहीं की थी।

प्रोफ़ेसर गंभीर होते हुए बोले, “इस टेस्ट का आपके academics से कोई लेना-देना नहीं है और न ही मैं इसके कोई मार्क्स देने वाला हूँ…. इस टेस्ट के पीछे मेरा एक ही मकसद है….

मैं आपको जीवन का सच बताना चाहता हूँ…देखिये…


इस पूरे पेपर का 99% हिस्सा सफ़ेद है, लेकिन आप में से किसी ने भी इसके बारे में नहीं लिखा और अपना 100% answer सिर्फ उस एक चीज को explain करने में लगा दिया जो मात्र 1% है और यही बात हमारे life में भी देखने को मिलती है ।

समस्याएँ, हमारे जीवन का एक छोटा सा हिस्सा होती हैं, लेकिन हम अपना पूरा ध्यान इन्ही पर लगा देते हैं…

कोई दिन रात अपने looks को लेकर परेशान रहता है तो कोई अपने करियर को लेकर चिंता में डूबा रहता है तो कोई और बस पैसों का रोना रोता रहता है।

हम क्यों नहीं अपनी blessings को count करके खुश होते हैं… क्यों नहीं हम पेट भर खाने के लिए भगवान को थैंक्स कहते हैं ?
हम क्यों नहीं अपनी प्यारी सी फॅमिली के लिए शुक्रगुजार होते हैं….

क्यों नहीं हम लाइफ की उन 99% चीजों की तरफ ध्यान देते हैं,
जो सचमुच हमारे जीवन को अच्छा बनाती हैं।

तो चलिए आज से हम life की problems को ज़रुरत से ज्यादा seriously लेना छोडें और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को enjoy करना सीखें यही जीवन का सच है….तभी हम ज़िन्दगी को सही मायने में जी पायेंगे….।


चुभन सी होती हैं दिल मे,
जब कोई अपना बेगाना बन जाता हैं यूँही कुछ पल में।


मैं वास्तव में सिंगल नहीं हूं
मैं खुद को डेट कर रहा हूं
मैं मुझे बाहर ले जाता हूँ
मैं अपने लिए कपड़े खरीदता हूँ




बेवफाई के किस्से जमाने भर के सुनकर,

मुझे उनकी मोहब्बत पर नाज़ होने लगता है...


वक़्त ने बड़ा कर दिया हमें उम्र से,

मगर दिल की मासूमियत अभी भी वही है...

𝗕𝘆 ➸ @shayariidilse


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish


किसी का साथ अगर तुम ज़िन्दगी भर चाहते हो

उसे ये मत बताओ कि उसे कितना चाहते हो

𝗕𝘆 ➸ @shayariidilse


मैंने हर कमरे में,तसवीर लगा ली है उसकी,

अब तो जन्नत से सुंदर मेरा घर लगता है....


छोड़ तो दूँ मैं लिखना अभी के अभी मगर,

किसी की साँसें चलती है लफ़्ज़ों से मेरे ।


हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
https://t.me/shayri_2liner_grp


सुना है अब वो हमसे बात करना चाहता है...

जा कर उसे कह दो...अब हम में वो बात नही रही।।।


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish


हर शय में हर बसर में नजर आ रहा है तूं...
सजदे में अपने सर को मै झुकाऊँ कहाँ कहाँ।


हर शय में हर बसर में नजर आ रहा है तूं...
सजदे में अपने सर को मै झुकाऊँ कहाँ कहाँ।


खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है..

Good Morning😘

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

798

obunachilar
Kanal statistikasi