MPPSC TARGET TIMES (pre+mains)


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa: ko‘rsatilmagan


📖 EDUCATIONAL CHANNEL 📖
#MPPSC #VYAPAM हेतू समर्पित।
DAILY CURRENT AFFAIRS,
DAILY MCQS PRACTICE
IMPORTANT Pdf

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri


Revised_Exam_Calendar_2023-24_Dated_06_10_2023.pdf
40.6Kb
Revised_Exam_Calendar_2023-24_Dated_06_10_2023.pdf


मध्यप्रदेश का 17वां नगर निगम बना भिंड




Advt_State_Forest_Service_Exam_2023_Dated_06_10_2023.pdf
533.9Kb
Advt_State_Forest_Service_Exam_2023_Dated_06_10_2023.pdf


💥💥 TODAY CURRENT AFFAIRS💥💥

👉 साहित्य में 2023 के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है- जॉन फॉसे (नार्वे)

👉 भारत सरकार ने यूआईडीएआई के प्रमुख का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है- 1 वर्ष

👉 किस राज्य सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में ‘35% आरक्षण’ देने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश

👉 क्रिकेट विश्व कप 2023 का उद्घाटन मैच किस स्टेडियम में खेला गया है- नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

👉 भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है- दिनेश खारा

👉 भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है- मुनीश कपूर

👉 दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू की जोड़ी ने एशियाई खेलों के किस गेम में स्वर्ण पदक जीता- स्क्वैश

👉 पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन ट्रैवल मार्ट 2023 का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली

👉 भारत में ‘राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह’ कब मनाया जाएगा- 02 से 08 अक्टूबर तक

✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

https://t.me/mppsc_target_times23


55th जिला - मैहर (सतना से अलग किया)
* तारीख - 05/oct/2023
* कुल 3 तहसील - मैहर,अमरपाटन,रामनगर
* जिला मुख्यालय - मैहर


जिले का गठन मप्र भूराजस्व संहिता,1959 की धारा 13(2) के तहत किया गया।


इस प्रकार मप्र में वर्तमान (05/oct/2023 तक) में 55 जिले हो गए है।


54th जिला - पांडूर्णा (छिंदवाड़ा से अलग किया)
* तारीख - 05/oct/2023
* कुल 2 तहसील - पांडूर्णा, सौंसर
* जिला मुख्यालय - पांडूर्णा

इस जिले के गठन के बाद छिंदवाड़ा में 12 तहसीलें बचेगी।

जिले का गठन मप्र भूराजस्व संहिता,1959 की धारा 13(2) के तहत किया गया।




💥💥 TODAY CURRENT AFFAIRS💥💥

👉 मौंगी जी. बावेंडी, लुईस ई. ब्रूस और एलेक्सी आई. एकिमोव को किस खोज के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार दिया गया- क्वांटम डॉट्स की खोज के लिए

👉 ‘विश्व शिक्षक दिवस’ कब मनाया जाता है- 5 अक्टूबर

👉 आईसीसी ने किस क्रिकेट लेजेंड को वनडे विश्व कप 2023 का ग्लोबल एंबेसडर बनाया है- सचिन तेंदुलकर

👉 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किसे मेंटर नियुक्त किया है- अजय जडेजा

👉 एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड क्रॉस बॉर्डर लेन-देन के लिए किसके साथ समझौता करेगी- अल एतिहाद पेमेंट्स

👉 वनडे विश्व कप 2023 के शुभंकर का क्या नाम है- ब्लेज़ और टोंक

👉 भारत और किस देश की सेना ने मेघालय में संयुक्त अभ्यास संप्रीति शुरू किया है- बांग्लादेश

👉 फिनटेक स्टार्टअप स्लाइस को किस बैंक में विलय के लिए आरबीआई ने मंज़ूरी दी है- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

👉 ग्लोबल इंडियन अवार्ड पाने वाली प्रथम महिला कौन बनी- सुधा मूर्ति

✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

https://t.me/mppsc_target_times23




💥💥Drishti ias mp current affairs💥💥👇👇




💥💥TODAY CURRENT AFFAIRS💥💥

👉 वर्ष 2023 में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से किन वैज्ञानिकों को दिया गया- पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रूज़ और ऐनी एल'हुइलियर

👉 'विश्व प्रकृति दिवस’ कब मनाया गया- 03 अक्टूबर

👉 अटल बिहारी वाजपेई दिव्यांग खेल प्रशिक्षण(स्टेडियम) केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहां किया गया- ग्वालियर

👉 विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का क्या पूर्वानुमान लगाया है- 6.30%

👉 भारत के पहले सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक का उद्घाटन किस शहर में किया गया- हैदराबाद

👉 सीबीडीटी के चेयरमैन कौन है जिनका कार्यकाल हाल ही में बढ़ा दिया गया है- नितिन गुप्ता

👉 भारत के बाहर डॉ. बीआर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया जायेगा- यूएसए

👉 मुंबई में खादी और ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित 'खादी महोत्सव' का उद्घाटन किसने किया- नारायण राणे

✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

https://t.me/mppsc_target_times23






💥💥TODAY CURRENT AFFAIRS💥💥

👉 प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन चुने गए हैं- के. एन. शांता

👉 अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता हैं- 01 अक्टूबर

👉 ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस' कब मनाया गया- 2 अक्टूबर

👉 साल 2023 की स्वच्छ भारत मिशन की 9वीं वर्षगांठ की थीम क्या है- एक तारीख, एक घंटा, एक साथ

👉 चिकित्सा में 2023 का नोबेल पुरस्कार किसे  दिया गया- कैटालिन कारिको और ड्रू वीसमैन

👉 किस देश ने नूर 3 उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित किया है- ईरान

👉 RBI ने धनलक्ष्मी बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में  किसे नियुक्त किया- केएन मधुसूदनन

✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍

https://t.me/mppsc_target_times23









20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

617

obunachilar
Kanal statistikasi