Postlar filtri


जब लोगो को जाना ही होता है तो

चार दिन की चाँदनी लेकर आते ही क्यू है
Matlbi duniya😏


वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी

आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते हैं हम


दुनिया की हर ताक़त भी अगर हमें मिलाने से मुकर जाए,
फिर भी हम तुम्हें चाहते थे, चाहते हैं, चाहते रहेंगे
❤️

#forever


एक दिन ये भी देख लेना गालिब

मेरा जनाजा तेरी बारात से अच्छा होगा
🙂🙃


ये रूह को छूती तस्वीर इश्क़ की ज़िंदा मिसाल है

ग़रीब की मोहब्बत तो अमीर से भी कमाल है.


शायर बनना तो बहुत आसान है

बस एक अधूरी मोहब्बत का पूरा कोर्स करना पड़ता है
🥺💔


मैं बेपरवाह शख़्स परवाह करने लगा

तेरे प्यार में मैं ये क्या करने लगा
😅❤️


हजारों से बात नहीं करनी हैं मुझे

तुमसे हजार बात करनी हैं बस मुझे


रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,

रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आयेंगे हम।


Broken apart💔
But soon I will heal up and the day I healed up will be tha starting of many people to be broken apart✌
️🏻


दुआएँ मिल जाये आप सब की , बस यही काफी है

दवाएँ तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है


तेरे बाद नजर नहीं आती मुझे कोई मंजिल

किसी और का होना मेरे बस की बात नहीं
#forever_k


जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम

थोड़ी साँवली हो मगर बवाल हो तुम
🔥❤️


मेरी इजहार पर कुछ यूँ हाँ कहा उसने

बात करते करते मेरी माँ को माँ कहा उसने
❤️❤️


अगर इज्जत खोने का डर हो तो मोहब्बत करना बंद कर दो,

इश्क़ की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे!!


वह जिसके साथ अकेलापन कलुषित न हो

जो एकांत दूषित न करे प्रेमी बन सकने के योग्य है


तुम जरा अपनी जुल्फें संभालो

इस दिल की आदत है मचल जाने की
😍😍


हे ! प्रभु अखंड सिंगल मार देना

पर रिया जैसी गर्लफ्रेंड मत देना
😂😂


मोहब्बत में कोई जरुरी बात नहीं होती,

बस बात करना जरुरी होता है
☺️❤️


हाथ अगर "थामों" तो ज़िन्दगी भर "साथ" देना,

कुछ पल के "साथी" तो जनाज़े में भी "मिल" जाते हैं।

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

117

obunachilar
Kanal statistikasi