हिंदी/उर्दू कविताएँ


Kanal geosi va tili: Hindiston, Hindcha
Toifa: ko‘rsatilmagan


Beautiful Collection of Hindi/Urdu Poetry.
कविता, शायरी एवं ग़जल संग्रहालय 🖍️
For Contact: @IronFist04

Join Group: @PoetriesUnlimited

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
Hindiston, Hindcha
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri


होली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏽


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
We believed for 500 Years 🧡🥹..

Finally Lord Rama placed at his Birth place Ayodhya 🧡🚩..

Historic moment , Jai Shreeram 🧡🧎🙏


सर्वस्तरतु दुर्गाणि सर्वो भद्राणि पश्यतु। सर्वः कामानवाप्नोतु सर्वः सर्वत्र नन्दतु।।

भावार्थः सब लोग कठिनाइयों को पार करें, कल्याण ही कल्याण देखें, सभी की मनोकामना पूर्ण हो, सभी हर परिस्थिती में आनंदित हो।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


राह जहा तक जाएगी. राहगीर वहा तक जाएगा।
तुम दरिया से क्या पूछ रहे हो. नीर कहा तक जाएगा।
खींच धनुष की डोर. साध निशाना अपने मंजिल का. बाद में देखेंगे तीर कहा तक जाएगा।


Happy Diwali everyone! 🇮🇳

May this Diwali bring you happiness, prosperity, and success in all your endeavors!


Happy Dussehra 🙏🏽


Happy Janmashtami to all of you 🙏🌺🌺

जन्माष्टमी
जय हो राधा रानी की
जय श्री कृष्ण


Wish you all a very happy independence day 🇮🇳❤️


जहाँ अभिषेक-अम्बुद छा रहे थे,
मयूरों-से सभी मुद पा रहे थे,
वहाँ परिणाम में पत्थर पड़े यों,
खड़े ही रह गये सब थे खड़े ज्यों।
करें कब क्या, इसे बस राम जानें,
वही अपने अलौकिक काम जानें।
कहाँ है कल्पने! तू देख आकर,
स्वयं ही सत्य हो यह गीत गाकर।
बिदा होकर प्रिया से वीर लक्ष्मण--
हुए नत राम के आगे उसी क्षण।
हृदय से राम ने उनको लगाया,
कहा--"प्रत्यक्ष यह साम्राज्य पाया।"
हुआ सौमित्रि को संकोच सुन के
नयन नीचे हुए तत्काल उनके।
न वे कुछ कह सके प्रतिवाद-भय से,
समझते भाग्य थे अपना हृदय से।
कहा आनन्दपूर्वक राम ने तब--
"चलो, पितृ-वन्दना करने चलें अब।"
हुए सौमित्रि पीछे, राम आगे--
चले तो भूमि के भी भाग्य जागे।
अयोध्या के अजिर को व्योम जानों
उदित उसमें हुए सुरवैद्य मानों।
कमल-दल-से बिछाते भूमितल में,
गये दोनों विमाता के महल में।
पिता ने उस समय ही चेत पाकर,
कहा--"हा राम, हा सुत, हा गुणाकर!"
सुना करुणा-भरा निज नाम ज्यों ही,
चकित होकर बढ़े झट राम त्यों ही।

- साकेत (मैथिलीशरण गुप्त) 


कौन बचा है जिसके आगे
इन हाथों को नहीं पसारा
यह अनाज जो बदल रक्त में
टहल रहा है तन के कोने-कोने
यह क़मीज़ जो ढाल बनी है
बारिश सर्दी लू में
सब उधार का, माँगा-चाहा
नमक-तेल, हींग-हल्दी तक
सब क़र्ज़े का
यह शरीर भी उनका बंधक
अपना क्या है इस जीवन में
सब तो लिया उधार
सारा लोहा उन लोगों का
अपनी केवल धार|

- अरुण कमल जी


मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोर ।
तेरा तुझकौं सौंपता, क्या लागै है मोर ॥1॥

भावार्थ - मेरे साईं, मुझमें मेरा तो कुछ भी नहीं,जो कुछ भी है, वह सब तेरा ही । तब, तेरी ही वस्तु तुझे सौंपते मेरा क्या लगता है, क्या आपत्ति हो सकती है मुझे ?

-संत कबीर दास


बहुत दिनों तक हुई परीक्षा
अब रूखा व्यवहार न हो।
अजी, बोल तो लिया करो तुम
चाहे मुझ पर प्यार न हो॥

जरा जरा सी बातों पर
मत रूठो मेरे अभिमानी।
लो प्रसन्न हो जाओ
गलती मैंने अपनी सब मानी॥

मैं भूलों की भरी पिटारी
और दया के तुम आगार।
सदा दिखाई दो तुम हँसते
चाहे मुझ से करो न प्यार॥

- सुभद्रा कुमारी चौहान

13k 0 65 4 94

हारा वही जो लड़ा नहीं 💜


होली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 🙏🏽


जो बीत गया वो खत्म हुआ
समय की आग से भस्म हुआ
वो सोच पर हावी हो सकता है
पर रोक नही सकता तुमको
अगर ठान लिया आगे बढ़ना है
वो मोड़ नही सकता तुमको
कमजोर है वो बलवान नही
भूत है वो कोई आज नही
खुद से पूछो क्या करना है
जीवन एक नया अब रचना है
घावो से तुम गुणवान बनो
कर्मो से तुम बलवान बनो
चलना अभी बहुत है तुम्हे
सर उठाओ आशावान बनो
तुम हवा बनो बहते जाओ
सुने जग में तुम प्राण भरो
पीछे को नीचे रख दो अब
मुक्त होकर नई उड़ान भरो

        


Wishing you all a very Happy New Year!

2022 has been a year of challenges but also of hope & renewal. I pray that the coming year brings good health & prosperity to us all.

May this year bless us and our families in plenty.


प्रार्थना की एक अनदेखी कड़ी
बाँध देती है, तुम्हारा मन, हमारा मन,
फिर किसी अनजान आशीर्वाद में-डूबकर
मिलती मुझे राहत बड़ी!

प्रात सद्य:स्नात कन्धों पर बिखेरे केश
आँसुओं में ज्यों धुला वैराग्य का सन्देश
चूमती रह-रह बदन को अर्चना की धूप
यह सरल निष्काम पूजा-सा तुम्हारा रूप
जी सकूँगा सौ जनम अँधियारियों में,
यदि मुझे मिलती रहे
काले तमस की छाँह में
ज्योति की यह एक अति पावन घड़ी!
प्रार्थना की एक अनदेखी कड़ी!

चरण वे जो लक्ष्य तक चलने नहीं पाये
वे समर्पण जो न होठों तक कभी आये
कामनाएँ वे नहीं जो हो सकीं पूरी-
घुटन, अकुलाहट, विवशता, दर्द, मजबूरी-
जन्म-जन्मों की अधूरी साधना,
पूर्ण होती है किसी मधु-देवता की बाँह में!
ज़िन्दगी में जो सदा झूठी पड़ी-
प्रार्थना की एक अनदेखी कड़ी!


धरमवीर भारती


चांद गायब रात काली हो गई,
रौशनी की जेब खाली हो गई

रात बैठी थी अमावस ओढ़ कर,
आप आये तो दिवाली हो गई

जब अवध में आपके लौटे क़दम,
सारी नगरी नूर वाली हो गई

दोस्ती में लुत्फ़ अब आता नहीं,
दोस्ती अब शर्त वाली हो गई

आदमी को एक पल फुर्सत नहीं,
जिंदगी रफ्तार वाली हो गई

अब अदब-आदाब तो बस नाम के,
ग़ाएबाना ख़ुश - ख़िसाली हो गई

~शिवांश पाराशर "राही"

आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं शुभम् भवतु🌼🙏

16k 0 34 2 49

Wish you all A very Happy Diwali🎇🎆🌌
Celebrate the day of joy, Light, Sweets & Happiness....🎆🎇
I hope this Diwali brings light in your life.... thanks❤️


आप सभी को छोटी दीपावली की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
🙏🙏

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.