𝙇𝙞𝙛𝙚 𝙢𝙤𝙩𝙞𝙫𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣 ✍️✍️


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan


मैं इस चैनल को एक परिवार की तरह रखना रखना चाहता हूँ ।
कृपया आप सभी साथी बनकर
अपना अमूल्य योगदान प्रदान करे।
✍️✍️

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri




👉मेरी दुनिया मेरा जहान हो,
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो।

👉अगर मेरी माँ मेरी जमीन है,
तो पापा आप मेरा पूरा आसमान हो।।

↪️ @life_motivational ↩️


हार के भी देख लिये ,फिर किस बात का गम है।

चल उठ और इस दुनिया को दिखा,

की तेरे अंदर कितना दम है।।




दुनिया उसी की कदर करती है जो खुद को कीमती बनाता है।

उसकी नही जो जरा सी मुसीबत देखकर हार जाता है।।

✅🔻🔻🔻✅
@life_motivational




बस किसी तरह मेरी नींद का ये जाल कटे।

जाग जाऊं तो जगाने के लिए काफी हूँ।।


होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,

जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।






जल जाता है वो दियें की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है।

कुछ इसी तरह से मेहनत करके अपना फर्ज निभाता है।

✅🔻🔻🔻✅
@life_motivational


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
✅🔻🔻🔻✅
@life_motivational




आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो।

राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं,
उठो और सफ़र जारी रखो
।।
✅🔻🔻🔻✅
@life_motivational


सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें|

शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें||
✅🔻🔻🔻✅
join
@life_motivational


सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान  रहे

ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे |

🔻🔻🔻✅
@life_motivational


तूफानों से आंख मिलाओ , सैलाबों पर वार करो।

मल्लाहों का चक्कर छोड़ो ,तैर के दरिया पार करो।।

✅🔻🔻🔻✅
@life_motivational


नया साल है , नई बात करेंगे।

कल तक हारकर सोते थे, आज से जागकर नई शुरुआत करेंगे।

✅🔻🔻🔻✅
good morning




मासूमियत दिखाते रहना लेकिन अपना रोल बदल लेना ।

नये साल के शुभ अवसर पर तुम माहोल बदल देना ।।


✅🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻✅
▃▅▆█ 웃 𝙝𝙖𝙥𝙥𝙮 𝙣𝙚𝙬 𝙮𝙚𝙖𝙧 𝙜𝙪𝙮'𝙨웃 █▆▅▃
🎀 welcome 2021 🎀

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

857

obunachilar
Kanal statistikasi