शायरी दिल की ™ 🇮🇳 | Shayari Dil Ki


Channel's geo and language: not specified, not specified
Category: not specified


๏ ᎬᏙᎬᎡYᎠᎪY ᏢᎾᏚᎢ ๏
Lȏṿє 🌹 शायरी 💖 S‌a‌d‌ 🌹 शायरी💘
ज़रूरी नहीं हर गिफ्ट कोई चीज़ ही हो ,
प्यार, केयर, रिस्पेक्ट भी अच्छी गिफ्ट ही है।
•------★•★•❤️💙❤️•★•★------•
Read Free Hindi Shayari, Romantic Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Morning Shayari.

Related channels

Channel's geo and language
not specified, not specified
Category
not specified
Statistics
Posts filter


आंसू आ जाते हैं,रोने से पहले
अर ख्वाब टूट जाते हैं,सोने से पहले,
और लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले

#नौकरी🙂


हमे उनसे थी मोहब्बत
उन्हे महफिलों से फुर्सत
कहा थी

करते रहे हम इंतजार उनका
लेकिन उनको हमारी परवाह
कहा थी


❤️❤️हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी इकलौती दुआ हो तुम,
तुम्हें मिलने की तमन्ना नहीं उठाती कभी,
क्योंकि जो हर वक्त साथ रहती है वो हवा हो तुम।❤️❤️


हम भी दे पाते दुनिया को इक सुन्दर प्रेम कहानी
जैसा था मैं दीवाना ग़र होती तुम दीवानी..! ❤️


🎆आप सभी साथियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं...🪔

यह पर्व पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों का प्रकाश हो । माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में धन, धान्य और संपन्नता का वास हो । दीपों का यह त्योहार आपके जीवन को नई ऊँचाइयों तक ले जाए
🔥💫

🪔 शुभ दीपावली 🎉🪔
⭐️ शुभ गोवर्धन पूजा ⭐️
💎 शुभ भैया दूज 💎


🔈Follow the All Government Exam Official WhatsApp Channel 📌📌

🆓 Current Affairs - Click Here
▶️One Liner Gk GS - Click Here
💯Gk Notes पीडीऍफ़ - Click Here
ℹ️Topic Wise Mock Test - Click Here

⛓⛓⛓➡️
https://whatsapp.com/channel/0029VagDSRh9mrGWoqFsmC1U/123

🔢यहाँ क्लिक करके फॉलो कर लीजिये 🔼


काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,

मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर…!


जानते हो?
तुमको देखना अच्छा लगता
है हमें, बहुत ही अच्छा
मन होता है हाथ बढ़ा के छू
लें तुम्हारे प्रतिबिंब को
माथे पे फैली बालों की लटों
को सहेज के
फेर दें नर्म उँगलियाँ
तुम्हारी भवों के भ्रमर पर
साँसों की गर्मी चुरा, सेंक ले
हृदय की नमी को
देखते ही रहे तुम्हें
🖤


इक सांवला सा
दिन मिला आज
लगा तुम ही आ गए हो
हाथ पकड़ बैठा लिया उसे
संग, करीब
काँधे पर उसके सर रख
के देखती रही उसे
उँगलियों में उसकी
अपनी उंगली फंसा के
सूरज की किरणों के
इंद्रधनुष बनाती रही
सपने बुनती रही
फिर, वो दिन भी
ढल गया
मिल गया रात से
स्याह भरी
और रह गयी मैं
फिर उसके आने
की राह देखती
🖤


चंचल बहता
झरना मैं
तुम समुद्र
शांत से
कलरव कर
चलती मैं
तुम निश्छल
निमग्न से
नए पथ
खोजती रहती
सदियां समेट
तुम अविचल
मैं अलमस्त
बेबाक सी
पदछाप असंख्य
छिपाते तुम
आयी हूँ
समीप तुम्हारे
अपनी आशा
अधीरता लिए
कर लो तुम
तट बंध मुझे
असीम अपने
आलिंगन में
सोने दो मुझे
शांत अपनी
लहरों में
🖤


⏺ 🚩History Tricks - Click

⏺ 🚩Geography Tricks - Click

⏺ 🚩Current Tricks - Click

⏺🚩 Exams Updates - Click

⏺ 🚩Lucent 500 - Click

⏺🚩 Lucent Tricks - Click

🚩 Swami Quotes- Click

🚩 UPSC Quotes- Click

🫥🫥🫥🫥🫥🫥🫥🫥🫥🫥🫥


तेरी जुल्फों से छनकर आती खुशबू से
मदहोश हूं मैं अब,
तेरे इश्क के नशे से
मदहोश हूं मैं अब,

तेरे इश्क में क्या से क्या हो गया
हूं मैं अब,
तुझे लिखकर कितना मशहूर हो गया
हूं मैं अब ।
❤️❤️❤️❤️


ख्याल से भी गर तेरा ख्याल आ जाता है,
तुझे लिखने के लिए मुझे लफ़्ज़ मिल जाता है।


उसे तुम्हारी ज़रूरत नहीं तो क्या कीजे,
भला यही है कि बस ख़त्म राब्ता कीजे,

तुम्हें है इश्क़ अगर अपनी ज़िन्दगी से तो,
लगे न दिल की लगी फिर यही दुआ कीजे।


जो बात दिल में है बतलाऊं कैसे?
जो हाल-ए-दिल है, समझाऊं कैसे?

दिल की बात सुनाती है ये आंखें
इन में तुम बसे हो, दिखलाऊं कैसे?

साथ तेरे जिंदगी गुजारनी है मुझे
बात ये तेरे लबों से, बुलवाऊं कैसे?

इतना आसां नही साथ चल दे दोनों
दुनिया का ये रिवाज,उल्टाए कैसे?


मैं उसके ज़िक्र में भी नहीं अब,

और वो मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है..!!


तेरी बाहों में सुकून हैं कितना मुझे राहत मिली,
कोई तमन्ना बाकी नहीं तेरे जैसी मुझे चाहत मिली,

तेरे अलावा कोई नहीं समझता हैं हाल-ए-दिल मेरा,
वफ़ा मेहरबान हैं मुझपे जो ऐसे मोहब्बत मिली,

इस दुनियां से कुछ लेना देना ही नहीं है मेरा,
बस तुझमें रहना हैं मुझे तेरे नाम की विरासत मिली ।


पुछना चाहिए था दिल दुखाने से पहले,
रुकना चाहिए था थोड़ा सा जाने से पहले,

तू इतनी बुरी नहीं लगती अगर तू बता देती,
तेरे झूठ सच थे छुपाने से पहले।


तुम्हें दिल में रखूं या किसी शायरी में संवार दूं,

कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ।


न ग़रज़ किसी से न वास्ता ,
मुझे काम अपने ही काम से.!
तेरे ज़िक्र से , तेरी फ़िक्र से ,
तेरी याद से , तेरे नाम से..!!

20 last posts shown.