VDSH Study Classes


Channel's geo and language: not specified, not specified
Category: not specified


🔰Dailly Current Affairs Quiz🔰
🔸 UPSC, SSC, Railway & Banking Aspirants🔸
⛳️ Short Notes
⛳️ Current Affairs
⛳️ GK Quiz
⛳️ NewsPaper Clipping
👉Admin: @UPSC_Quiz_Daily👈

Related channels

Channel's geo and language
not specified, not specified
Category
not specified
Statistics
Posts filter




#Evening_AirNews 📍
English📯


#Evening_AirNews 📍
Hindi📯




#BBC - Hindi ✅Dinbhar 📍






🎯👇👇ANSWER SHEET – 20Dec, 2019👇👇🎯


1. b. पुर्तगाल
भारत की यात्रा पर आये पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए उनके विचारों और उद्धरणों से प्रेरित गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले वर्ष का पुरस्कार पशु कल्याण के लिए समर्पित होगा।

2. d. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-100 सिलेब्रिटीज की सूची में पहले स्थान पर हैं। वर्ष 2019 की सूची में कोहली 252.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सलमान को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार और तीसरे स्थान पर सलमान खान हैं। आलिया भट्ट ने टॉप 10 में स्थान बनाते हुए 8वां स्थान हासिल किया जबकि दीपिका पादुकोण 10वें स्थान पर हैं।

3. a. पिनाका मार्क-2
रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम पिनाका मार्क-2 का सफल परीक्षण किया। यह सिस्टम महज 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने में सक्षम है। मिसाइल सिस्टम को DRDO की प्रयोगशालाओं में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। पिनाका मार्क-2 को नेवीगेशन, कंट्रोल और गाइडेंस सिस्टम से जोड़कर मिसाइल के तौर विकसित किया गया है।

4. c. 20 दिसंबर
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 20 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 22 दिसम्बर, 2005 को एक प्रस्ताव पारित किया था। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य विविधता में एकता के सम्मान को बनाए रखना है। इस दिन गरीब और अमीर के बीच की खाई को कम करने के लिए भी मनाया जाता है।

5. b. अपहरण
‘अपहरण’ नामक नौसैना युद्धाभ्यास में कोचीन पोर्ट ट्रस्ट, भारतीय नौसेना और भारतीय तट रक्षक के 12 जहाजों तथा हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया। यह पहली बार है जब भारत में बड़े पैमाने पर और कोचीन बंदरगाह में एक अपहरण-विरोधी अभ्यास किया गया। इस अभ्यास द्वारा भारतीय सेना के विभिन्न बलों की समुद्री कारवाई की स्थिति में तैयारी का जायजा लिया गया। साथ ही, अपहरण की स्थिति में विभिन्न तरीकों और तकनीकों का अभ्यास किया गया।

6. c. तीसरा स्थान
अमेरिका के नैशनल साइंस फाउंडेशन द्वारा तैयार डेटा के मुताबिक चीन इस मामले में नंबर एक पर है जो दुनियाभर में छपने वाले वैज्ञानिक लेखों में 20.67 प्रतिशत योगदान देता है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2008 में, भारत ने विज्ञान और इंजिनियरिंग विषय पर 48,998 लेख प्रकाशित किए. वैज्ञानिक लेखों के प्रकाशन के मामले में दूसरे स्थान पर अमेरिका है।

7. a. गोदावरी नदी
यह विश्व की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय लिफ्ट सिंचाई परियोजना है। इस परियोजना को जलाशयों, पानी की सुरंगों, पाइपलाइनों और नहरों की एक एक जटिल व्यवस्था से सुसज्जित किया गया है जिसके फलस्वरूप गोदावरी के पानी को ऊँचाई वाले स्थानों की ओर प्रवाहित किया जा रहा है। गोदावरी औसत समुद्र तल से 100 मीटर नीचे बहती थी जबकि तेलंगाना औसत समुद्र तल से 300 से 650 मीटर ऊपर स्थित है।

8. d. भारत
यह बैठक भारत बांग्लादेश सीमा पर स्थित फेनी नदी के जल के बँटवारे से संबंधित थी। भारत और बांग्लादेश आपस में 54 नदियाँ साझा करते हैं। इस विषय पर एक द्विपक्षीय संयुक्त नदी आयोग (Joint River Commission) है जो दोनों देशों के मध्य स्थित नदियों से परस्पर लाभ प्राप्त करने तथा समय-समय पर नदी संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिये बैठकें करता है। फेनी नदी भारत बांग्लादेश की सीमा पर स्थित है। इसका उद्गम दक्षिणी त्रिपुरा ज़िले में स्थित है।

9. a. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय ने वर्ष 1994 में पंजाब व्हाइट नामक एक प्याज की किस्म विकसित की थी। इसकी औसत उपज 135 क्विंटल प्रति एकड़ थी हालाँकि इसमें किसानों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। पंजाब में 2-2.1 लाख टन प्याज का उत्पादन होता है, जो राज्य की आवश्यकता का एक तिहाई हिस्सा पूरा करता है। वर्तमान में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए PWO-2 जैसी किस्मों की आवश्यकता है क्योंकि जिनके बल्बों (Bulbs) को परिवर्तित किया जा सकता है और संसाधित रूप में संग्रहीत किया जा सकता है।

10. c. वसीम जाफर
टीम के एक शीर्ष सूत्र ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि की। टीम की वेबसाइट पर सहयोगी स्टाफ में भी जाफर का नाम है। वसीम जाफर ने साल 2000 से साल 2008 के बीच भारत के लिये 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। वे अंतरराष्ट्रीय कैरियर में भारत के लिये दो वनडे भी खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 254 मैच खेलकर उन्होंने करीब 20000 रन बनाये हैं। वे 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं।


🔰Current Affairs GK Quiz – 20Dec, 2019🔰


1. हाल ही में किस देश ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की?
a. रूस
b. पुर्तगाल
c. ब्राज़ील
d. कनाडा

2. फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा वर्ष 2019 के लिए जारी टॉप-100 भारतीय सेलेब्रिटीज़ की सूची में किसे पहला स्थान मिला है?
a. अक्षय कुमार
b. सलमान खान
c. रणवीर सिंह
d. विराट कोहली

3. DRDO द्वारा हाल ही में किस आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम का ओडिशा के चांदीपुर रेंज से सफल परिक्षण किया गया?
a. पिनाका मार्क-2
b. पावर-2
c. आयुध-1
d. धनुष मार्क-3

4. निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है?
a. 18 दिसंबर
b. 19 दिसंबर
c. 20 दिसंबर
d. 21 दिसंबर

5. भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में किस नाम से बड़े पैमाने पर एंटी-हाईजैकिंग अभ्यास किया गया?
a. जलमग्न
b. अपहरण
c. देवदूत
d. अम्बरीश

6. अमेरिका के नैशनल साइंस फाउंडेशन के अनुसार विश्व में वैज्ञानिक लेख प्रकाशित करने के मामले में भारत विश्व में किस स्थान पर है?
a. पहला स्थान
b. चौथा स्थान
c. तीसरा स्थान
d. नौवां स्थान

7. कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना तेलंगाना में किस नदी पर स्थित एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है?
a. गोदावरी नदी
b. कृष्णा नदी
c. मूसी नदी
d. लूनी नदी

8. हाल ही में बांग्लादेश और किस देश के बीच होने वाली संयुक्त नदी आयोग (Joint River Commission) की बैठक को बांग्लादेश द्वारा निरस्त कर दिया गया?
a. नेपाल
b. चीन
c. रूस
d. भारत

9. हाल ही में किस कृषि विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक खेती के लिये प्रोसेसिंग-ग्रेड व्हाइट ओनियन (Processing-grade White Onion) किस्म विकसित की है?
a. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
b. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय
c. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
d. गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय

10. भारत के किस पूर्व क्रिकेटर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र हेतु किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है?
a. गौतम गंभीर
b. मोहम्मद अज़हरुद्दीन
c. वसीम जाफर
d. प्रवीण कुमार




🎯👇Current Affairs - 20 December, 2019👇🎯

📍 अमेरिका के नैशनल साइंस फाउंडेशन के अनुसार विश्व में वैज्ञानिक लेख प्रकाशित करने के मामले में भारत विश्व में जिस स्थान पर है- तीसरा स्थान

📍 कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना तेलंगाना में जिस नदी पर स्थित एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है- गोदावरी नदी

📍 हाल ही में बांग्लादेश और जिस देश के बीच होने वाली संयुक्त नदी आयोग (Joint River Commission) की बैठक को बांग्लादेश द्वारा निरस्त कर दिया गया- भारत

📍 हाल ही में जिस कृषि विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक खेती के लिये प्रोसेसिंग-ग्रेड व्हाइट ओनियन (Processing-grade White Onion) किस्म विकसित की है- पंजाब कृषि विश्वविद्यालय

📍 भारत के जिस पूर्व क्रिकेटर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र हेतु किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है- वसीम जाफर

📍 हाल ही में जिस देश ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की- पुर्तगाल

📍 फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा वर्ष 2019 के लिए जारी टॉप-100 भारतीय सेलेब्रिटीज़ की सूची में जिसे पहला स्थान मिला है- विराट कोहली

📍 DRDO द्वारा हाल ही में जिस आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम का ओडिशा के चांदीपुर रेंज से सफल परिक्षण किया गया- पिनाका मार्क-2

📍 अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 दिसंबर

📍 भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में जिस नाम से बड़े पैमाने पर एंटी-हाईजैकिंग अभ्यास किया गया- अपहरण




🙏⚜ A-KAY PROMOTION ⚜🙏

💢@PAID_PROMOTION_VISIT_HERE 🔴

POWERD BY @ATTITUDE_BOYS
@wHATSAPPS_dP
@Suparbhat_Sandesh

✿══════ ۞ 🖊 ۞ ══════✿
🖋SHAAYARI🖋
✿══════ ۞ 🖊 ۞ ══════✿

😍 @Mohobbat_ki_Shayari
😊 @Shayria4u
@Ak_Shayari
😎 @attitude_nawab
💜 @shayri_dil_ki
💖 @Shayari_Dil_Kii

✿══════ ۞ 😆 ۞ ══════✿
😂JOKES AND FUN😂
✿══════ ۞ 😂 ۞ ══════✿

🤣 @HASTE_RAHO_HASATE_RAHO
😁 @AzabGazabJokesHub
😆 @whatsappj
😆 @HAQ_SE_SINGLE
😆 @HINDI_FUNNYJOKES
😂 @HASTE_RAHO_HASATE_RAHO

✿══════ ۞ 📲 ۞ ══════✿
📲 TECHNOLOGY 📲
✿══════ ۞ 📲 ۞ ══════✿

📱 @AppCasts
📱 @Quyumtechblog

✿══════ ۞ 💻 ۞ ══════✿
💻 DEALS 💻
✿══════ ۞ 💻 ۞ ══════✿

💻 @Dream_guru

✿══════ ۞ 🙇‍♀ ۞ ══════✿
🙏 धार्मिक 🙏
✿══════ ۞ 🙇‍♂ ۞ ══════✿

🙇‍♂ @mahakaal_daily_darshan
🙏 @banke_bihari_darshn
🤚@radhakrishna_all_world_darshn
🕉@NAMAH_NEW_SIRIAL_STARPLUS
@VRINDAVAN_RAS_AMRIT
🙇‍♂ @MAA_VAISHNODEVI_SEIRL_STARBHARAT
🙏@jay_swaminarayan_daily_darshan
🤚 @Divine_of_Love

✿══════ ۞ 📕 ۞ ══════✿
📚BOOKS & PDF 📚
✿══════ ۞ 📕 ۞ ══════✿

📚 @paidvideosupsc
📕 @Gujratijobb
📙 @UPSC_Study_Classes
📚 @mightystudy
📘 @personalitydevelopmentbooks

✿══════ ۞ 🎞 ۞ ══════✿
😎STATUS & SONGS😎
✿══════ ۞ 🎞 ۞ ══════✿

😎️ @Best_whatsapps_status_video
😎 @VIDEO_GAANE_HD
😎 @Naagin4_Colors_TV
🎶 @OLD_SONGS_80_90
🎶 @MP3_SONGS_NEW

✿══════ ۞ 📽 ۞ ══════✿
📽ENTERTAINMENT📽
✿══════ ۞ 🎥 ۞ ══════✿

🎥 @AMAZON_PRIME_FILMISTAN
🎥 @Bollywood_And_Hollywood_moviess
🎞 @hdkannada_movie
📽 @MVMmovies
📺 @HDMOVIES_CINEMA
🎥 @LATTEST_MOVIE_4u

✿══════ ۞ 💡 ۞ ══════✿
🔰 ✅ Motivation ✅ 🔰
✿══════ ۞ 💡 ۞ ══════✿

✔️ @Ak_Motivation
✔️ @vicharhindi1
✔️ @ABstatus
✔️ @Apsm_motivation
✔️ @Suparbhat_Sandesh

✿══════ ۞ 🌁 ۞ ══════✿
🌁Wallpaper & Photos 🌁
✿══════ ۞ 🌁 ۞ ══════✿

🖼 @ATTITUDE_DP 💪
🖼 @WHATSAPPS_Dp 😍


📢@PAID_PROMOTION_VISIT_HERE

╔════ ஜ ۩ 😎 ۩ ஜ ════╗
▒ ⚜ POWERED BY ⚜ ▒
@ATTITUDE_BOYS
╚════ ஜ ۩ 😎 ۩ ஜ ════╝

✿══════ ۞ 👆 ۞ ══════✿
☟ Add Your Channel In List ☟
✿══════ ۞ 👇 ۞ ══════✿

ᴳʳᵒᵘᵖ ☞ @Akay_Promotion2

T.me/ATTitude_boys


🙏 ⚜ A-KAY PROMOTION ⚜🙏

📣@PAID_PROMOTION_VISIT_HERE

POWERED BY @ATTITUDE_BOYS 😈
@SUPARBHAT_SANDESH
@WHATSAPPS_DP 🖼
◆━━━━━━━━◆✍◆━━━━━━━━◆
👇 ✍ Shayari ✍ 👇
@Mohobbat_ki_Shayari
@Shayria4u
@Ak_Shayari
@shayri_dil_ki
@ishqgali
@ShayarQuote
@baatienankahi
@quotemaster
@Shayri4you
@brokenheartshayar
@DilKiBaateinn
@sove4
@friendship_forever_ra
@bestsadstatus
@Royal_friend

◆━━━━━━━━◆✅◆━━━━━━━━◆
🔰 ✅ Motivation ✅ 🔰
🔘 @Ak_Motivation
✔️ @The_Great_Knowledge
✔️ @ekkadamsafaltakiorr
✔️ @sacchibaatennk
✔️ @vicharHindi1
✔️ @motivational_image
✔️ @loveindia456
✔️ @MOTIVATION_2021
✔️ @KAM_KI_BAAT
✔️ @Get_Motivated_Official
✔️ @boldmotivation
✔️ @positive_mind_u_can_do_it
✔️ @gThoughtsmazor
🔆 @SUPARBHAT_SANDESH

◆━━━━━━━━◆😂◆━━━━━━━━◆
⬇️ 😆Jokes😆 ⬇️
😂 @HASTE_RAHO_HASATE_RAHO
😆 @jokes_junction
😆 @Fun_time26
😆 @teenjokes
😆 @Haso_Or_Hasao26
😆 @Jokes_Junctions
😆 @whatsappj
😆 @JOKES_AND_SHAYARI
😆 @Hindi_funnyjokes
😆 @comdeyjocks
😆 @milesOfsmiles
😆 @AzabGazabJokesHub
😆 @Baba_g_ka_thulu
😆 @jokes_junction

◆━━━━━━━━◆📚◆━━━━━━━━◆
↕️ 📚 ज्ञान का सागर 📚↕️
📚@ALL_GK_QUESTION_ALL_PDF_in_hindi
📚 @current_affair_all
📚 @Rajasthangk_quiz
📚 @ALL_pdf_in_Hindi_book
📚 @UPSC_Study_Classes
📚 @study_0811
📚 @Knowledgehousehindi
📚 @all_studymaterial
📚 @indian_education
📚 @mightystudy
📚 @personalitydevelopmentbooks
📚 @knowledgepointofficial
📚 @ieltshelper1
📚 @freeudemyc
📚 @Mission_The_Success
📚 @JEE_NEET_2020
📚 @selfdevelopmentt
📚 @currentdailyaffeirs
📚 @aktechknowledge08
📚 @GUJARATJOBB
📚 @learn_with_us129
📚 @target_competition_pdf
📚 @STUDY_MATERIALS
📚 @MAGAZINES_BOOk

◆━━━━━━━━◆🎞◆━━━━━━━━◆
⤵️ 🎞Movie & status 🎞 ⤵️
🎞 @AMAZON_PRIME_FILMISTAN
🎞@Bollywood_And_Hollywood_moviess
🎞 @LATTEST_MOVIE_4U
🎞 @DirectMoviesCloud
🎞 @hdkannada_movie
🎞 @mmovie19
🎞 @HDnetflix_webseries
🎞 @cuteholly
🎞 @hdmovies_empire
🎞 @hdnetflix_webseries
🎞 @hdmovies_tollywood
🎞 @moviespremium007
🎞 @hdmoviesforfreeee
🎞 @HDmovies_tollywood
🎞 @HeyMovies
🎞 @matcheshighlights
🎞 @HindiHDCinemaa
🎞 @Netflix_English_Hindi_Movies
🎞 @freenetflixwebseries
🎞 @Tamilrockers_malayalam_moviez
🎞 @WEB_SERIES_HINDI_MOVIES
🎞 @HOLLYWOOD_MOVIE_inHINDI
🎞
@ACZAVEEPLAYERMATERIAL

◆━━━━━━━━◆💻◆━━━━━━━━◆
⏬ 💻 Tech 💻 ⏬
📱 @Netflix_Hub
📱 @Earn_From_Apps
📱 @Quyumtechblog
📱 @Hacking_Village
📱 @hackers_valley
📱 @android_apk_paid
📱 @Free4UAccounts
📱 @newdaydroidgaming
📱 @earningmaniabyrushi
📱 @ProPremiumStuff
📱 @cybergurutech
📱 @surf_evolution
📱 @crackerspremium
📱 @hackanythingppp
📱 @hackersredefine
📱 @Androidhackers9
📱 @naijatechclass
📱 @AppCasts
📱 @TECHNICALJABALPU
📱 @HackingWorldTricks
📱 @timtechblog
📱 @AllAppsDwonload
📱 @informationhouse

◆━━━━━━━━◆🙇‍♂◆━━━━━━━━◆
🙏 धार्मिक 🕉 (Religon) 🙏
🙇‍♂ @mahakaal_daily_darshan
🙇‍♂ @banke_bihari_darshn
🙇‍♂@radhakrishna_all_world_darshn
🙇‍♂ @NAMAH_NEW_SIRIAL_STARPLUS
🙇‍♂ @VRINDAVAN_RAS_AMRIT
🙇‍♂ @MAA_VAISHNODEVI_SEIRL_STARBHARAT
🙇‍♂@jay_swaminarayan_daily_darshan
🙇‍♂ @Divine_of_Love

◆━━━━━━━━◆🎶◆━━━━━━━━◆
↘️ 📽 Status & Songs 🎶 ↙️
❤️ @Best_whatsapps_status_video
📽 @VIDEO_GAANE_HDQ
📽 @malayalamstatus1
🎶 @topsongsenjoy
📽@Sweet_Whatsapp_Status_Videos
🎶 @MP3_SONGS_NEW
🎶 @OLD_SONGS_80_90
📽 @STATUS_VIDEO_PHOTO

◆━━━━━━━━◆💰◆━━━━━━━━◆
🔰 💰DEALS 📲 🔰
📲 @OnlineBestDealz
📲 @casaofcarding
📲 @crazyoffer_deal
📲 @dailydealspoint
📲 @shopping_deal
📲 @LootOffersIndia
📲 @GlobalLooters
📲 @flipkartlootsdeal
📲 @OnlineDeals77
📲 @TrendingOffersDeals

◆━━━━━━━━◆🖼◆━━━━━━━━◆
🔰 🌁Wallpaper & Photos 🌁 🔰
🖼 @ATTITUDE_DP 💪
🖼 @WHATSAPPS_Dp 😍
🖼 @qupidtv
🖼 @cute_actress_pic
🖼 @harharmahadev357
🖼 @HDWallpaper4phone
🖼@beautiful_HD_image_corner

◆━━━━━━━━◆⚜◆━━━━━━━━◆
Promotion List Automatic post & Delete Facility Available

📣@PAID_PROMOTION_VISIT_HERE

Add your👇channel here.
👉 @Akay_Promotion2 👈

https://t.me/AMAZON_PRIME_FILMISTAN




🔰TheHindu Vocabulary - 20 December, 2019🔰


1. ASSAULTS (VERB): (हमलाः करना) make a physical attack on

Synonyms: whip, strike, batter
Antonyms: retreat, ebb
Example Sentence:
He pleaded guilty to assaulting a police officer.


2. UNRAVEL (VERB): (सुलझाना) investigate and solve or explain

Synonyms: untie, unjumble
Antonyms: tangle, intertwine
Example Sentence:
They were attempting to unravel the cause of death.


3. DISMANTLE (VERB): (निराकरण, तोड़-फोड़) take (a machine or structure) to pieces.

Synonyms: breakup, flatten
Antonyms: assemble, build
Example Sentence:
The car mechanic dismantled the engine to repair it


4. PARAPHRASE (VERB): (संक्षिप्त व्याख्या, विवरण) express the meaning of (something written or spoken) using different words

Synonyms: reword, rephrase
Antonyms: transcript, echo
Example Sentence:
This is evidently a paraphrase of popular story fairytale.


5. IMPEACHMENT (NOUN): (दोषारोपण)a charge of treason

Synonyms: reprimand, charge, reprobate
Antonyms: absolve, commend, exonerate
Example Sentence:
The king cynically abandoned him, encouraging his impeachment"


6. EMBITTER (VERB): (कड़वा बोलना) make (someone) feel anger

Synonyms: frustrate, vex, antagonize
Antonyms: lessen, lighten
Example Sentence:
"He died an embittered man"


7. DETENTION (NOUN): (नज़रबंदी) the state of being detained in official custody.

Synonyms: incarceration, durance
Antonyms: relinquishment, abandoment
Example Sentence:
"The fifteen people arrested were still in police detention"


8. HOLOCAUST (NOUN): (प्रलय) destruction, devastation

Synonyms: annihilation, massacre
Antonyms: building, creation
Example Sentence:
The forest fire was a holocaust that destroyed thousands of trees.


9. MUTATING (VERB): (परिवर्तनशील) convert, modify

Synonyms: modify, anomaly
Antonyms: remain, stay
Example Sentence:
Simple organisms like bacteria mutate rapidly.


10. GENOCIDE (NOUN): (नरसंहार) the deliberate killing of a large group of people

Synonyms: carnage, holocaust
Antonyms: building, construction
Example Sentence:
This is a campaign of genocide.




🔰Current Affairs Bilingual - 20 December, 2019🔰


1- India, US signed industrial security agreement for transfer of defence technology.
भारत और अमरीका ने रक्षा तकनीक के हस्तांतरण के लिए औद्योगिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये।

2- The Goods and Services Tax or GST Council has fixed a uniform tax rate of 28 per cent on both state-run and private lottery. It also decided to rationalise the GST rate on woven and non-woven bags to 18 per cent.
वस्तुS और सेवा कर यानी जी.एस.टी. परिषद ने सरकारी और निजी दोनों तरह की लॉटरी पर 28 प्रतिशत की समान कर दर तय की है। परिषद ने बुने और गैर बुने थैलों पर जी.एस.टी. दर को तर्कसंगत बनाते हुये इसे 18 प्रतिशत तय किया है।

3- The Government has announced 436 crore rupees outlay for skilling four lakh professionals in artificial intelligence, blockchain, and cybersecurity areas over the next three years.
सरकार ने चार लाख पेशेवर लोगों को अगले तीन वर्षों में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, ब्लॉ.क चेन प्रणाली और साइबर सुरक्षा जैसे अत्याlधुनिक क्षेत्रों के कौशल का प्रशिक्षण देने के लिए 436 करोड़ रुपया खर्च करने की घोषणा की है।

4- Budget carrier IndiGo has become the first domestic carrier to operate 1,500 flights per day.
किफायती विमानन सेवा कंपनी इंडिगो रोजाना 1,500 उड़ानों का परिचालन करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गयी है।

5- India opener Smriti Mandhana was named in both the International Cricket Council's ODI and T20 teams of the year, capping off a memorable season.
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है।

6- The European Parliament awarded its 2019 Sakharov Prize for Freedom of Thought to outspoken Uighur intellectual Ilham Tohti, who is in prison in China and was unable to attend the ceremony.
यूरोपीय संघ ने उइगर बुद्धिजीवी इल्हाम तोहती को विचारों की स्वतंत्रता के लिए अपने 2019 सखारोव पुरस्कार से सम्मानित किया, जो चीन की जेल में है और समारोह में भाग लेने में असमर्थ थे।

7- India's left-arm wrist-spinner Kuldeep Yadav became the first Indian bowler to take two hat-tricks in ODIs.
भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

8- Legendary all-rounder Jacques Kallis was appointed as South Africa's batting consultant for the entire duration of their home summer.
दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जाक कैलिस को अगले सत्र के लिये टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है ।





20 last posts shown.

535

subscribers
Channel statistics