Cristiano Ronaldo ने Coca-Cola की बोतल हटाई, तो कोक को हुआ करोड़ों का नुकसान (BBC Hindi)
पुर्तगाल के फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरो कप के दौरान वो एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करने पहुंचे थे. कुर्सी पर बैठने के बाद उन्होंने सामने रखी कोका कोला की दोनों बोतल उठाकर साइड रख दी. और पानी की बोतल उठाकर कहा, ‘पानी पीजिए…’ रोनाल्डो के ऐसा करने के तुरंत बाद कोका कोला का शेयर 56.10 डॉलर स...