Forward from: GK by: Jitendra namdev sir
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 07 सितम्बर 2020 को ओडिशा तट के पास डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से मानव रहित स्क्रैमजेट का हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसमें देश में विकसित सक्रेमजेट प्रपल्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
डीआरडीओ ने स्क्रैमजेट प्रपल्सन सिस्टम के इस्तेमाल से हाइपरसोनिक टेक्नॉलजी डिमॉन्स्ट्रेटर वीइकल (एचएसटीडीवी) की टेस्टिंग की. खास बात यह है कि स्क्रैमजेट प्रपल्सन सिस्टम को देश में ही विकसित किया गया है. डीआरडीओ ने इस मिशन को ऐतिहासिक करार दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने इस प्रॉजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें बधाई दी.
खबर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join करें 👇👇👇👇👇👇
@jitendranamdev1
डीआरडीओ ने स्क्रैमजेट प्रपल्सन सिस्टम के इस्तेमाल से हाइपरसोनिक टेक्नॉलजी डिमॉन्स्ट्रेटर वीइकल (एचएसटीडीवी) की टेस्टिंग की. खास बात यह है कि स्क्रैमजेट प्रपल्सन सिस्टम को देश में ही विकसित किया गया है. डीआरडीओ ने इस मिशन को ऐतिहासिक करार दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने इस प्रॉजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें बधाई दी.
खबर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें
जितेन्द्र नामदेव
लेखक एवं प्रवक्ता
क्लीयर विजन क्लासेज जयपुर
Join करें 👇👇👇👇👇👇
@jitendranamdev1