📘 हिन्दी व्याकरण MCQs प्रश्नोतर 👇👇
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
#Hindi #MCQ Part 6
प्रश्न 1 – पुरोधा शब्द में सन्धि है।
(a) गुण
(b) व्यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग
प्रश्न 2 – इनमें से कौन सा शब्द सन्धि का उदहारण नही है।
(a) संसार
(b) अत्यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
प्रश्न 3 – निम्नलिखित में से कौन से शब्द में विसर्ग सन्धि है।
(a) अत्यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्तम
(d) तन्मय
प्रश्न 4 – अहोरात्र शब्द का सन्धि विच्छेद है।
(a) अहा + रात्र
(b) अहो + रात्र
(c) अहन् + रात्रि
(d) अहा + रात्रि
प्रश्न 5 – निम्नलिखित में से किस शब्द में सही संधि हुई है।
(a) स्वा + छंद = स्वछंद
(b) माह + ऋषि = महर्षि
(c) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(d) मत + ऐक्य = मतैक्य
प्रश्न 6 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यंजन संधि का है।
(a) स्वागत
(b) उच्छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज
प्रश्न 7 – इनमें से सही संधि विच्छेद का उदहारण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्वच्द = स्व + च्छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्वेषण = अनु + ऐषण
प्रश्न 8 – पावन में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयाधि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्यंजन संधि
प्रश्न 9 – विपज्जाल में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
प्रश्न 10 – प्रत्युपकार में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण् संधि
____________________________________💡 1. D/ 2. D/ 3. B/ 4. C/ 5. D/
6. B/ 7. C/ 8. B/ 9. A/ 10. D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🎤 हमारे Quiz & PDF चैनल से जुड़े 👇👇
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
📮 📮 📮 ▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓