इंजीनियर होना आसान नहीं होता,
खुराफातें होनी चाहिए ,
अपने खिलौनों को खोलकर ,
वो कैसे काम करता ये जानने की खुराफात,
वो बच्चे इंजिनियर है जो अपने खिलौनों को ,
खेलते काम तोड़कर मरम्मत ज्यादा करते।।
इंजिनियर होना आसान नहीं होता,
नए सामान को सम्भाल कर नहीं,
उनको लाते ही पुराना कर देने की खुराफात,
हर अच्छी खासी चलने वाली चीजों को,
खोलकर देखने की खुराफात,
घर के पंखे से लेकर बालों कि कंघी तक में,
जो खुराफात करता है वो होता है इंजिनियर,
इंजीनियर होना आसान नहीं होता,
हर वो इंसान इंजिनियर है जो खुराफात करता है।।
लेट से शुरू करते है हर काम ,
लेकिन टारगेट समय पर ख़तम करने की काबिलियत रखते है,
वो होता है इंजिनियर।।
मशीनों से प्यार,
कोड्स से आशिकी हो जिसकी,
दिमाग में खुराफाती आइडिया चलते हो जिसके,
हाँ वो ही होते है इंजिनियर ।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
👷♂️I am Proud To be an Engineer👷
Happy Engineers Day ✨
खुराफातें होनी चाहिए ,
अपने खिलौनों को खोलकर ,
वो कैसे काम करता ये जानने की खुराफात,
वो बच्चे इंजिनियर है जो अपने खिलौनों को ,
खेलते काम तोड़कर मरम्मत ज्यादा करते।।
इंजिनियर होना आसान नहीं होता,
नए सामान को सम्भाल कर नहीं,
उनको लाते ही पुराना कर देने की खुराफात,
हर अच्छी खासी चलने वाली चीजों को,
खोलकर देखने की खुराफात,
घर के पंखे से लेकर बालों कि कंघी तक में,
जो खुराफात करता है वो होता है इंजिनियर,
इंजीनियर होना आसान नहीं होता,
हर वो इंसान इंजिनियर है जो खुराफात करता है।।
लेट से शुरू करते है हर काम ,
लेकिन टारगेट समय पर ख़तम करने की काबिलियत रखते है,
वो होता है इंजिनियर।।
मशीनों से प्यार,
कोड्स से आशिकी हो जिसकी,
दिमाग में खुराफाती आइडिया चलते हो जिसके,
हाँ वो ही होते है इंजिनियर ।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
👷♂️I am Proud To be an Engineer👷
Happy Engineers Day ✨