MJ Verse


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


Are You Broken? Are You Failure? Are You Lost Anything Who's Important For You More Than Your Life!
Are You IN Love? Are You Lost Your Love? Come Here..! This is your new universe for you.. @mj_verse

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


जो तुमसे इश्क़ है, वो राग है - वैराग्य है
तू मेरा इश्क़ है, अब यही, मेरा भाग्य है

जो तेरा नाम है वो मेरा जुनूँ है जान है
तुझसे ही मैं हूं, मेरा इश्क़ है - ईमान है।

जो तुम हो तो हर जख्म पेय है - श्रेय है
साथ तुम्हारे जीवन का हर गीत गेय है।

तुम मेरे आधे से जीवन, के पूरक हो
संग में तेरे हर एक पल मेरा खूबसूरत हो।

अब दुआ है यही कि तुम मेरे और मेरे रहो
हरदम सुनूँ वो गीत जो "तुम मेरे हो" कहो।

कटु जहर की प्याली में, तुम जैसे कोई मधुमेय हो
जीवनभर का जो पाया तुम वही पग पेय हो।

तुम गीत हो - प्रीत हो, इस तपित हृदय पर शीत हो
मधुवर हो तुम मधुकर मैं तुम पुष्प प्रेम संचित हो।

#MJ

मनोज कुमार "MJ" ©

@mj_verse
(It's your universe❤️)


तेरी खुशी की खातिर, तुझसे हार जाऊंगा
देखना कुछ इस तरह, तुम्हें जीत आऊंगा।

#MJ
@mj_verse


Date Kar Le | CarryMinati | Romy | Dhiren | Shradha | Salim - Sulaiman | Merchant Records


#carryfans
#MJ
@mj_verse


यार मेरे तुम!
तुम थोड़े मधुर हो, कभी-कभी चटकीले भी
थोड़े पागल से हो, रहते हो कभी नखरीले भी

जैसे भी हो तुम, लाजवाब हो
यार मेरे तुम, खुली किताब हो
देखते हैं अपनी आंखों में
ज़िंदादिली का, वो ख्वाब हो।

कभी शांत से रहते, कभी गुस्से से लाल-पीले भी
कभी भर के आंसू रो लेते, कभी हँसते चुटकुले भी।

जैसे भी हो तुम लाजवाब हो
यार मेरे तुम, दहकती शबाब हो
पा न सके कोई, कोई मशाल ऐसी
लपटों की तुम ऐसी आग हो।

कभी मनाते हो यूँही कभी रूठ जाते हो
ये बताना तुम जरा क्यों इतना जुल्म ढाते हो
कभी नासमझ से तुम खुद ही रहते
कभी मुझे भी तुम ही समझाते हो।

कभी अनजान हो, कभी जान भी
ये यारियां बनेंगी पहचान भी।
सब जानते हैं हम तो यहां
चुप हैं कि अब नादान भी।

कभी मुस्कुरा दो तो मौसम सुहाना, बादल बरस ले भी
आंखों में गहराई बेहद है, समुन्दर डूबने को तरस ले भी।

यार मेरे तुम लाजवाब हो
जैसे भी हो, आफताब हो
चाँद की तरह चमकते रहना
नूर तेरा बेहिसाब हो

#MJ

©मनोज कुमार "MJ"

#Bhutuu
uuu
@mj_verse


तुम्हें देखा तो चाँद याद आया,
मगर चाँद में भी तो दाग है
तेरी बातों में है सुकून की परछाई
मगर लपटों में भीषण आग है
कैसे बचूं तेरी काली जुल्फों के घनेरे से,
क़यामत भरी तेरी नजरों बताए कोई
जहां जाऊं चैन मिले तेरी बातों से
करार है तुमसे, दिल बाग-बाग है।

#MJ
@mj_verse


अरे वक़्त से पूछो, नसीब के सहारे कुछ मिला क्या?
फिर ज़िंदगी तुझसे, कोई शिकवा कोई गिला क्या?

#MJ
@mj_verse




हो जाऊं मैं फनाह यही पे
जाऊं न कहीं, मैं यही से
सुनना तुम, चाहें कही से
आएगी आवाज, यही से।

आधी-अधूरी ज़िंदगी मेरी तेरे बिना
कैसे जियूँगा इस जहां में, तेरे बिना
तू साथ है तू सांस है साज है इस धुन की
गीत क्या हो मेरा, तेरे बिना।
दे दे तू पनाह खुद में कही।
हो जाऊं मैं फनाह यही पे
जाऊं न कहीं, मैं यही से

धड़कन हो तुम, दिल भी तुम हो
मर जाऊंगा यहां, तेरे बिना
तुम क्या जानो चाहत मेरी
सूना तेरे बिन है ये मेरा जहां।
रख ले मुझे तू अब यकीं से
हो जाऊं मैं फनाह, यहीं पे
जाऊं न कहीं, मैं यहीं से।

#MJ
@mj_verse


तेरी प्रतीक्षा!



बीती सांझ और रात सुबह, दोपहर तक भी तुम न आये
तेरे इंतज़ार में बैठा जिया मेरा, यूंही उचक-उचक घबराए

रात काटनी बड़ी मुश्किल है, बिन तेरे, तेरी यादों के साये
दूर इन से भी जा नही सकते, दिल को हरपल बड़ा सताए।

तुम्हें पाने की तलब ऐसी लगी है, चाहे जमाना खो जाए
बस एक तुम्हे ही अपना मानेंगे, भले सारी दुनिया ये गैर हो जाये।

है ये तेरी 'प्रतीक्षा', या मेरी परीक्षा कोई मुझको ये बताए
परिणामस्वरूप तुम मिलोगी या नही, परिणाम चिंतित कर जाए।

तुम ही देवी हो दिल के मंदिर में मेरे, हम मन में तुम्हें बसाए
जीतने को आज तुम्हें चले हैं, चाहे खुद को बलि-बलि हारन जाएं।

जब होंगे हम साथ दोनो, जाने कब वह पल आए
मैं ढूंढता रहता हूँ तुमको, मिलो तो रखूंगा पलको पर बिठाए।


अब और क्या कुछ कहें, हम ना रहें जिस्मों के साये
तुम तलक चलती काश! राह कोई, जो हम चलते जाए।

तुम्हें पाने के बाद फिर, कभी कोई चाहत न रह जाएं
दुआ करो मेरे लिए, ऐ यार मुझे, मेरी मंजिल मिल जाये।


©मनोज कुमार "MJ"

#MJ
@mj_verse


Q. life Me GF jaruri hai?

Ans. Haan pr itni jaruri bhi ki uske bin life ruk jaaye, life me maksad hona chahiye, kisi se pyar krna alag bat h use pana aur bichhadna alag isliye pahle maksad bnao aur use hasil kro.

Gf badal jayegi to bhi maksad nhi badlega
Gf chhod jayegi to bhi maksad nhi chhodega
Gf ruth jayegi to bhi maksad nhi rutega
Gf chhod bhi jayegi to maksad nhi chhodega
Aur pata h jab GF k bin tum tadpoge na to sukun maksad dega, ek achha maksad tumhe har kuch lakar dega.
Gf duniya ho hi nhi sakti yar, maksad bnao duniya me jeene ka, reason jaano ki kyu aaye ho duniya me


#MJ
#Question_Ans
@mj_verse





भीगते आसमाँ से आँसू बरसने लगे हैं
जिनके साथ थे हर पल, उनसे मिलने को तरसने लगे है।

रूह का कोई मलबा, इधर गिरा कोई उधर गिरा
हम तो अपनी ही बूंदों से छिटकने लगे हैं।

मसला दर्द का होता तो सम्भाल लेते थोड़ा
कदम बिन पिये भी, उसके मय में बहकने लगे हैं

न कदर रही अब कोई जज्बात की जमाने में
मेरे आँसुओ को देखकर लोग, मुँह छिपाकर हँसने लगे हैं।

कई दरिया बना डाली जालिम ने, आग सीने में लगाकर
रातों में दिसम्बर के, काले विषैले सर्प से डंसने लगे हैं।


#MJ
@mj_verse


तू चल!

ऊँचे ऊँचे से पहाड़ो पे
जैसे कोई कंटीली डगर हो
चलते हुए बेरहम ठोकरों से
लहूलुहान कदम अगर हो।

उठते-सम्भलते फिर गिर-गिराके
बढ़ना है आगे को
इन आसमाँ कितने सितारे
गिनना है आज इनको।

तो मुस्कुराके बढ़ जा न आगे
कौन रोकेगा तेरे निशानों को
जा घर बना दे, फिर से बसा दे
इन उजड़े हुए आशियानों को।

माना कि होता है दर्द काफी
चोट लगता है जब दिल पे कही
माना कि जख्मी है, थोड़ा तू
छलाँग लगा, अब न कर कदम पीछे यूंही।

एक दिन आसमाँ में देख लेना
तारे झुकेंगे तुझे सलाम करने को
अपना हौसला न खोने देना
लाखो सूरज मिलेंगे तुझसे जलने को।

अरे बढ़ जा न आगे, क्यों ऐसे रुका है?
हर एक कदम पर, क्यों तू ही झुका है?

मंजिल भी मिलने को बेकरार है तुझसे
चल अब बाकी यहां क्या है रुकने को
मुस्कुराकर भूला दे, ये दर्द सारा
अब रुत भी तैयार है जख्म भरने को।


गिरते-सम्भलते फिर गिर-गिराके
आंसू भी पोंछें और मुस्कुरा के
बेसब्र है राहें अब चलने को

मंजिल झुकी है, थम गई, रुकी है
तेरी फतह अब हो ही चुकी है
आसमाँ झुका है सलाम करने को।

●.......मनोज कुमार "MJ"©

#MJ
@mj_verse


न इश्क है, न मोहब्बत है,
न चाहत है, न शोहबत है
बस तुम्हारी आदत हो गई है मुझे
हर पल, न वक़्त है न मोहलत है।

#MJ
@mj_verse


You're A shining star
From me, it's so far
But when I'm scared
Or I Just feel alone
Mai pain has no limit
I wanna just screaming
I realize, I have you
I remember some words of you
My wounds became heal
Your words for me a medicine.

#MJ
@mj_ve
rse


तुम कहना कुछ फिर आकर, अगर कोई हताशा हो
ये सूखा-सूखा सा गहरा, क्या पता समुंदर प्यासा हो!

कुछ बातें कह दूंगा मैं तुमसे, कह देना कुछ तुम भी मुझसे
बोलने मीठे बोल, तुम चुनना शब्द वही, जो प्रेमी हृदय की भाषा हो


#MJ
@mj_verse




यदि आप किसी को प्राप्त करना चाहते हैं चाहें वह अनश्वर ईश्वर या कोई नश्वर जीव/वस्तु ही क्यों न हो! सर्वप्रथम आपको स्वयं को ढूंढना होगा। जब आप स्वयं को प्राप्त कर लेंगे तो जिसे पाना चाहते हैं उससे मिलकर "हम" हो जाएंगे। मैं और तुम से हम की प्राप्ति ही आपके समस्त दुःखो का अंत कर सुखमय जीवन लाएगा।

●...मेरे विचार।


#MJ
@mj_verse


तुम जो ऊँचे ख़्वाब देखते हो, सम्भलकर, काँच से हैं जो गिरे तो बिखर जाएंगे

#MJ
@mj_verse


Life have many problems, without problems life is nothing, problems teach us a real value of happiness. And struggle is the path of improvement.

#MJ
@mj_verse


Kya Likhun Yaar Ab, Lafzon Mein Shyad Jor Nhi Hai
Tuta Baadal Bhi Baras Gya, Aaj Hawaon Mein koi Shor Nahi Hai.

#MJ
@mj_verse


बन्द करो रोना-धोना, इश्क़-मोहब्बत, जादू-टोना।
जब आ ही गया कोरोना, तो क्या करेंगे बाबू-शोना।

#MJ
@mj_verse

Показано 20 последних публикаций.

77

подписчиков
Статистика канала