🎯Powerful Motivation


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


💐Hii ,
Here you get all Motivational Things 💐
#Powerful_Motivation
【🎻Reading is the best investment with great interest...!📖】

सच सुनने से।,,
न जाने क्यों कतराते है लोग😔😏
तारीफ़ चाहे झूठी हो😅
सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग...😊✍
,

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций




😴 😴 👉 Night Story 👈 😴 😴

🙏 क्यों कोसता है खुद को🙏

✍ संतों की एक सभा चल रही थी...

किसी ने एक दिन एक घड़े में गंगाजल भरकर वहां रखवा दिया ताकि संत जन जब प्यास लगे तो गंगाजल पी सकें...

संतों की उस सभा के बाहर एक व्यक्ति खड़ा था. उसने गंगाजल से भरे घड़े को देखा तो उसे तरह-तरह के विचार आने लगे...

वह सोचने लगा- अहा ! यह घड़ा कितना भाग्यशाली है...???

एक तो इसमें किसी तालाब पोखर का नहीं बल्कि गंगाजल भरा गया और दूसरे यह अब सन्तों के काम आयेगा... । संतों का स्पर्श मिलेगा, उनकी सेवा का अवसर मिलेगा. ऐसी किस्मत किसी किसी की ही होती है...

घड़े ने उसके मन के भाव पढ़ लिए और घड़ा बोल पड़ा- बंधु मैं तो मिट्टी के रूप में शून्य पड़ा सिर्फ मिट्टी का ढेर था...

किसी काम का नहीं था. कभी ऐसा नहीं लगता था कि भगवान् ने हमारे साथ न्याय किया है...

फिर एक दिन एक कुम्हार आया. उसने फावड़ा मार-मारकर हमको खोदा और मुझे बोरी में भर कर गधे पर लादकर अपने घर ले गया ।

वहां ले जाकर हमको उसने रौंदा, फिर पानी डालकर गूंथा, चाकपर चढ़ाकर तेजी से घुमाया, फिर गला काटा, फिर थापी मार-मारकर बराबर किया । बात यहीं नहीं रूकी, उसके बाद आंवे के आग में झोंक दिया जलने को...

इतने कष्ट सहकर बाहर निकला तो गधे पर लादकर उसने मुझे बाजार में भेजने के लिए लाया गया . वहां भी लोग मुझे ठोक-ठोककर देख रहे थे कि ठीक है कि नहीं ?

ठोकने-पीटने के बाद मेरी कीमत लगायी भी तो क्या- बस 20 से 30 रुपये...

मैं तो पल-पल यही सोचता रहा कि हे ईश्वर सारे अन्याय मेरे ही साथ करना था...

रोज एक नया कष्ट एक नई पीड़ा देते हो. मेरे साथ बस अन्याय ही अन्याय होना लिखा है...

लेकिन ईश्वर की योजना कुछ और ही थी,

किसी सज्जन ने मुझे खरीद लिया और जब मुझमें गंगाजल भरकर सन्तों की सभा में भेज दिया...

तब मुझे आभास हुआ कि कुम्हार का वह फावड़ा चलाना भी उसकी☝ की कृपा थी...

उसका मुझे वह गूंथना भी उसकी ☝ की कृपा थी...

मुझे आग में जलाना भी उसकी☝ की मौज थी...

और...

बाजार में लोगों के द्वारा ठोके जाना भी भी उसकी☝ ही मौज थी...

अब मालूम पड़ा कि मुझ पर सब उस परमात्मा की कृपा ही कृपा थी... 😇

👉 दरसल बुरी परिस्थितिया हमें इतनी विचलित कर देती हैं कि हम उस परमात्मा के अस्तित्व पर भी प्रश्न उठाने लगते हैं और खुद को कोसने लगते हैं , क्यों हम सबमें शक्ति नहीं होती उसकी लीला समझने की...

कई बार हमारे साथ भी ऐसा ही होता है हम खुद को कोसने के साथ परमात्मा पर ऊँगली उठा कर कहते हैं कि उसने☝ ने मेरे साथ ही ऐसा क्यों किया ,

क्या मैं इतना बुरा हूँ ? और मलिक ने सारे दुःख तकलीफ़ें मुझे ही क्यों दिए । 😭

🙏 लेकिन सच तो ये है मालिक उन तमाम पत्थरों की भीड़ में से तराशने के लिए एक आप को चुना । अब तराशने में तो थोड़ी तकलीफ तो झेलनी ही पड़ती है।

आपकी जिंदगी बदल रहा है यह चैनल जुड़े रहे जोड़ते रहे और बेहतर समाज का निर्माण करते रहे। 💞

😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴😴

╭─❀⊰ @The_Great_Knowledge
╨───────────────────━❥






*गौतम बुद्ध* के जीवन से जुड़े कई प्रसंग चर्चित हैं। आईये पढ़ते हैं एक ऐसा ही प्रसंग जिसमे उन्होंने एक महत्वपूर्ण सीख दे है। जानिए ये प्रसंग...

एक बार गौतम बुद्ध किसी गांव में गए। वहां एक स्त्री ने उनसे पूछा कि आप तो किसी राजकुमार की तरह दिखते हैं, आपने युवावस्था में गेरुआ वस्त्र क्यों धारण किया है?

बुद्ध ने उत्तर दिया कि मैंने तीन प्रश्नों के हल ढूंढने के लिए संन्यास लिया है।
बुद्ध ने कहा- 'हमारा शरीर युवा और आकर्षक है, लेकिन यह वृद्ध होगा, फिर बीमार होगा और अंत में यह मृत्यु को प्राप्त हो जाएगा। मुझे वृद्धावस्था, बीमारी और मृत्यु के कारण का ज्ञान प्राप्त करना है।'

बुद्ध की बात सुनकर स्त्री बहुत प्रभावित हो गई और उसने उन्हें भोजन के लिए आमंत्रित किया।

जैसे ही ये बात गांव के लोगों को मालूम हुई तो सभी ने बुद्ध से कहा कि वे उस स्त्री के यहां न जाए, क्योंकि वह स्त्री चरित्रहीन है।

बुद्ध ने गांव के सरपंच से पूछा- 'क्या ये बात सही है?'

सरपंच ने भी गांव के लोगों की बात में सहमति जताई। तब बुद्ध ने सरपंच का एक हाथ पकड़ कर कहा कि अब ताली बजाकर दिखाओ। इस पर सरपंच ने कहा कि यह असंभव है, एक हाथ से ताली नहीं बज सकती।

बुद्ध ने कहा- 'ठीक इसी प्रकार कोई स्त्री अकेले ही चरित्रहीन नहीं हो सकती है। यदि इस गांव के पुरुष चरित्रहीन नहीं होते तो वह स्त्री भी चरित्रहीन नहीं होती।'

गांव के सभी पुरुष बुद्ध की ये बात सुनकर शर्मिदा हो गए।


अगर धोनी दुनिया की सुनता तो आज भी खड़कपुर स्टेशन पर टिकट चेक कर रहा होता

──────────────────────
Join 💌 Share➺ @Powerful_Motivation


सरे महफिल जो बोलूँ तो ज़माने को खटकता हूँ
रहूँ मैं चुप तो अंदर की बगावत मार देती है

──────────────────────
Join 💌 Share➺ @Powerful_Motivation


पुरुष चाहता है कि..उसकी जीवनसाथी विश्वसुन्दरी की तरह दिखे और.. कान्ता बाई की तरह काम करे जबकि नारी चाहती है कि..उसका जीवनसाथी अम्बानी की तरह कमाये और.. मनमोहन सिंह की तरह चुप रहे

»»————>


Репост из: Awesome Knowledge♻️
प्रेम से रहो दोस्तो जरा सी बात पर रुठा नही करते...

पत्ते वही सुन्दर
दिखते हैं जो शाख से टूटा नहीं करते....!!



╭─❀⊰ ➺
@Words_Is_Deep
╨───────────────────━❥


Репост из: Awesome Knowledge♻️
Paise insan ko upper le jata hai😌
Par insan paise ko upper nai le ja sakta☠🙂


🙂✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨🙂

पैसे इंसान को ऊपर ले जाता है😌
पर इंसान पैसे को ऊपर नही ले जा सकता☠🙂


🦆For More Deep Fact 🦅


"हसीना ने मस्जिद के सामने घर क्या खरीदा,

पल भर में सारा शहर नमाज़ी हो गया...!"

😐😐😐



@Words_Is_Deep
╨────────━❥

बहुत ग़ुरूर था,
छत को छत होने पर,
एक मंज़िल और क्या बनी,
छत फ़र्श हो गई ! :)

✍🏻AnupamKher

😐😐😐

जब मैं ख़ुश होता हूँ तो वो भी ख़ुश होता है,
मैं बात आइने की कर रहा हूँ इंसान की नहीं..!!


कोई था ✅
एक मिनट के समय निकालकर पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें अच्छी लगे तो शेयर करें

कोई था
जो लाखों निराश लोगों के चेहरे पर
एक पल में हँसी ला देता था

कोई था
जो विकेट के पीछे से
पूरा मैच बदल देता था

कोई था
जो शांत रहकर भी शातिर गेम खेलता था
और हारी बाज़ी को भी जीत में बदलता था

शुरू करने वाले तो बहुत थे
लेकिन देश को विजयी बनाकर लाने वाला
एक ही था

खुद खुदा की आंखों में भी आज आँसू थे
यूँ खामोशी से हँसते हुए उसे जाते देखकर

कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई
लोग रोने लगे तालियां बजाते बजाते

धोनी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास

जब जब क्रिकेट खेला जाएगा
देश की निगाहें मैदान पर आपको ही ढूंढेगी

Love you Mahi...

Join 💌 Share➺ @Powerful_Motivation


दोस्ती हो तो माही-रैना जैसी हो
खेलेंगे तो साथ खेलेंगे
नही तो खेलना ही नही

Join 💌 Share➺ @Powerful_Motivation















Показано 20 последних публикаций.

442

подписчиков
Статистика канала