🎯 "All In One Gk & Quiz" 🎯 ™


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


® 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗻nel
⏩ Gᴇᴛ Aʟʟ Iᴍᴘᴏʀᴛᴀɴᴛ Sᴛᴜᴅʏ Mᴀᴛᴇʀɪᴀʟs ʀᴇʟᴀᴛᴇᴅ ᴛᴏ Aʟʟ Gᴏᴠᴇʀɴᴍᴇɴᴛ Exᴀᴍɪɴᴀᴛɪᴏɴ.
⏩ Cᴜʀʀᴇɴᴛ Aꜰꜰᴀɪʀs. 【Dᴀɪʟʏ, Wᴇᴇᴋʟʏ & Mᴏɴᴛʜʟʏ】
⏩Sᴛᴜᴅʏ Rᴇʟᴀᴛᴇᴅ Aᴜᴅɪᴏ,Vɪᴅᴇᴏ & PDF
All Subject Quiz Available

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 05-10-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. किस आयोग ने 5वें बुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवॉर्ड्स 2021-22 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है ?
उत्तर - नीति आयोग

प्रश्न 2. किस देश में भारतीय जनजातीय कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए "आत्मनिर्भर भारत" कॉर्नर का उद्धाटन किया गया है ?
उत्तर - कनाडा

प्रश्न 3. भारत और नेपाल के बीच आयोजित संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास "सूर्य किरण" के कौन से संस्करण का समापन हुआ है ?
उत्तर - 15वें

प्रश्न 4. केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने "वेटलैंड्रस ऑफ इंडिया" पोर्टल लॉन्च किया है ?
उत्तर - श्री भूपेंद्र यादव

प्रश्न 5. भारत और किस पड़ोसी देश के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास मित्र शक्ति का 8वां संस्करण "अम्पारा" में आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर - श्रीलंका

प्रश्न 6. किस केंद्रशासित प्रदेश में विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है ?
उत्तर - लद्दाख

प्रश्न 7. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितनी नई प्रजातियो को जोड़ा है ?
उत्तर - 267

प्रश्न 8. 4 अक्टूबर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व पशु दिवस

प्रश्न 9. 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विश्वभर में कौन-सा सप्ताह मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व अंतरिक्ष सप्ताह

प्रश्न 10. किस मंत्रालय ने हाल ही में विद्युत नियमावली, 2021 लागू की है ?
उत्तर - विद्युत मंत्रालय

🥰


╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 03-10-2021 🎯
╰───────────────────╯

1. The Prime Minister, Narendra Modi dedicated to the Nation 35 crop varieties with special traits through video conference.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेष लक्षणों वाली 35 फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया।

2. With the theme, “Seafarers: at the core of shipping’s future” Paradip Port observed the 44th World Maritime Day.

पारादीप पोर्ट ने "नाविक: नौवहन के भविष्य के मूल में" विषय पर 44वां विश्व समुद्री दिवस मनाया।

3. Rear Admiral Saif bin Nasser bin Mohsen Al-Rahbi, Commander of Royal Navy of Oman (CRNO) and Admiral Karambir Singh, Chief of the Naval Staff (CNS), Indian Navy signed an MoU for exchange of White Shipping Information.

रॉयल नेवी ऑफ ओमान (सीआरएनओ) के कमांडर रीयर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसेन अल-रहबी और भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने व्हाइट शिपिंग सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

4. Lieutenant General Gurbirpal Singh took over as the 34th Director General of National Cadet Corps (NCC).

लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 34वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।

5. MoS IT Shri Rajeev Chandrasekhar inaugurated Sub District Hospital at Chrarisharief set up with project cost of 11.30 crores.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने चरारीशरीफ में 11.30 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से स्थापित उप जिला अस्पताल का उद्घाटन किया।

6. Ministry of Food Processing Industries, in association with the Ministry of Housing and Urban Affairs, virtually launched the PMFME Scheme Seed Capital Module.

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सहयोग से पीएमएफएमई योजना सीड कैपिटल मॉड्यूल को वर्चुअली लॉन्च किया।

7. Indraprastha Gas Limited (IGL) signed a Memorandum of Understanding with South Delhi Municipal Corporation (SDMC) to establish waste to energy plant in Delhi to convert Municipal Solid Waste into Compressed Bio-Gas (CBG) for use as fuel for running vehicles.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के साथ दिल्ली में अपशिष्ट (वेस्ट) से ऊर्जा बनाने वाले संयंत्र स्थापित करने के लिए एक मसौदा पत्र पर हस्ताक्षर किए।

8. The Japan International Cooperation Agency (JICA) issued the country's first gender bonds to promote empowerment and education of women and ensure gender equality in developing nations.

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) ने महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने और विकासशील देशों में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए देश का पहला लैंगिक बांड जारी किया।

9. Ratings agency Icra revised up its 2021-22 real GDP growth estimate for India to 9 per cent from the earlier 8.5 per cent.

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने भारत के लिए अपने 2021-22 के वास्तविक जीडीपी वृद्धि के अनुमान में बदलाव करते हुए उसे पहले के 8.5 प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत कर दिया।

10. One of the most renowned academicians of the Northeastern region, and former Rajya Sabha member Bidhu Bhusan Dutta died in Shillong. He was 86.

पूर्वोत्तर क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध शिक्षाविदों में से एक और पूर्व राज्यसभा सदस्य बिधू भूषण दत्ता का शिलांग में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।


╔══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 02-10-2021
╚══════════════════════╝

प्रश्न 1. इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के किस फुटबॉलर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - रोजर हंट

प्रश्न 2. नजला बौडेन रोमधाने किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है ?
उत्तर - ट्यूनीशिया

प्रश्न 3. पूर्व विदेश मंत्री फूमिओ किशिदा किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए है ?
उत्तर - जापान

प्रश्न 4. किस देश ने पूर्वी तट से हासोंग - 8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर - उत्तर कोरिया

प्रश्न 5. भारत और किस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 6. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने "Ease of Logistics Portal" लांच किया है ?
उत्तर - पीयूष गोयल

प्रश्न 7. अमेज़न कंपनी ने किस देश में वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम लांच किया है ?
उत्तर - भारत

प्रश्न 8. किस पर्यावरण संगठन को राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021 देने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर - दिल्ली बेस्ड पर्यावरण संगठन

प्रश्न 9. किसने 13,165 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - रक्षा मंत्रालय

प्रश्न 10. 1 अक्टूबर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस


╔══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 01-10-2021
╚══════════════════════╝

प्रश्न 1. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में "बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र" स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर - हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 2. HAL ने किस राज्य में सिविल DO-228 विमान की तैनाती के लिए एलायंस एयर के साथ समझौता किया है ?
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न 3. किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन "एल्डर लाइन" शुरू की है ?
उत्तर - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

प्रश्न 4. किसने भारत में कैंसर के मामलों पर डेटा प्रदान करने वाली अस्पताल आधारित कैंसर रजिस्ट्रियों की रिपोर्ट जारी की है ?
उत्तर - इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च

प्रश्न 5. 30 सितम्बर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस

प्रश्न 6. केंद्रीय विद्युत ऊर्जा मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने सशक्त "विवाद निवारण तंत्र" के गठन को मंजूरी दी है ?
उत्तर - आर के सिंह (राज कुमार सिंह)

प्रश्न 7. योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "निर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
उत्तर - लखनऊ

प्रश्न 8. केंद्र सरकार ने आयुध निर्माणी बोर्ड की 41 फैक्ट्रियों को कितनी नई कॉरपोरेट इकाइयों में बांटने की घोषणा की है ?
उत्तर - सात

प्रश्न 9. किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने शक्तिशाली सैटेलाइट लैंडसैट 9 लांच किया है ?
उत्तर - नासा (NASA)

प्रश्न 10. किस राज्य के वन विभाग ने राज्य के पहले पामेटम का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - उत्तराखंड


✅भारत सरकार की योजनाएं

1. नीति आयोग - 1 जनवरी 2015

2. ह्रदय योजना -21 जनवरी 2015

3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं -22 जनवरी 2015

4. सुकन्या समृद्धि योजना -22 जनवरी 2015

5. मुद्रा बैंक योजना -8 अप्रैल 2015

6. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना -9 मई 2015

7. अटल पेंशन योजना -9 मई 2015

8. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना -9 मई 2015

9. उस्ताद योजना (USTAD) -14 मई 2015

10. प्रधानमंत्री आवास योजना -25 जून 2015

11. अमरुत योजना(AMRUT) -25 जून 2015

12. स्मार्ट सिटी योजना -25 जून 2015

13. डिजिटल इंडिया मिशन -1 जुलाई 2015

14. स्किल इंडिया मिशन -15 जुलाई 2015

15. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना -25 जुलाई 2015

16. नई मंजिल -8 अगस्त 2015

17. सहज योजना -30 अगस्त 2015

18. स्वावलंबन स्वास्थ्य योजना - 21 सितंबर 2015

19. मेक इन इंडिया -25 सितंबर 2015

20. इमप्रिण्ट इंडिया योजना - 5 नवंबर 2015

21. स्वर्ण मौद्रीकरण योजना -5 नवंबर 2015

22. उदय योजना (UDAY) -5 नवंबर 2015

23. वन रैंक वन पेंशन योजना -7 नवंबर 2015

24. ज्ञान योजना -30 नवंबर 2015

25. किलकारी योजना -25 दिसंबर 2015

26. नगामि गंगे, अभियान का पहला चरण आरंभ -5जनवरी 2016

27. स्टार्ट अप इंडिया -16 जनवरी 2016

28. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -18 फरवरी 2016

29. सेतु भारतम परियोजना -4 मार्च 2016

30. स्टैंड अप इंडिया योजना - 5 अप्रैल 2016

31. ग्रामोदय से भारत उदय अभियान -14अप्रैल 2016

32. प्रधानमंत्री अज्वला योजना - 1 मई 2016

33. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - 31 मई 2016

34. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना -1 जून 2016

35. नगामी गंगे कार्यक्रम -7 जुलाई 2016

36. गैस फॉर इंडिया -6 सितंबर 2016

37. उड़ान योजना -21 अक्टूबर 2016

38. सौर सुजला योजना -1 नवंबर 2016

39. प्रधानमंत्री युवा योजना -9 नवंबर 2016

40. भीम एप - 30 दिसंबर 2016

41. भारतनेट परियोजना फेज - 2 -19 जुलाई 2017

42. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना -21 जुलाई 2017

43. आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना -21 अगस्त 2017

44. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य -25 सितंबर 2017

45. साथी अभियान -24 अक्टूबर 2017

46. दीनदयाल स्पर्श योजना- 3 नवंबर 2017


🔘इतिहास की प्रमुख घटनाएँ एवं उसके घटित वर्ष ✍

♦️भारत में आर्यों का आगमन :- 1500 ई०पू०

♦️महावीर का जन्म - 540 ई०पू०

♦️महावीर का निर्वाण - 468 ई०पू०

♦️गौतम बुद्ध का जन्म - 563 ई०पू०

♦️गौतम बुद्ध का महापरिवार्न - 483 ई०पू०

♦️सिकंदर का भारत पर आक्रमण - 326-325 ई०पू०

♦️अशोक द्वारा कलिंग पर विजय - 261 ई०पू०

♦️विक्रम संवत् का आरम्भ - 58 ई०पू०

♦️शक् संवत् का आरम्भ - 78 ई०पू०

♦️हिजरी संवत् का आरम्भ - 622 ई०

♦️फाह्यान की भारत यात्रा - 405-11 ई०

♦️हर्षवर्धन का शासन - 606-647 ई०

♦️हेनसांग की भारत यात्रा - 630 ई०

♦️सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण - 1025 ई०

♦️तराईन का प्रथम युद्ध - 1191 ई०

♦️तराईन का द्वितीय युद्ध - 1192 ई०

♦️गुलाम वंश की स्थापना - 1206 ई०

♦️वास्कोडिगामा का भारत आगमन - 1498 ई०

♦️पानीपत का प्रथम युद्ध - 1526 ई०

♦️पानीपत का द्वितीय युद्ध - 1556 ई०

♦️पानीपत का तृतीय युद्ध - 1761 ई०

♦️अकबर का राज्यारोहण - 1556 ई०

♦️हल्दी घाटी का युद्ध - 1576 ई०

♦️दीन-ए-इलाही धर्म की स्थापना - 1582 ई०

♦️प्लासी का युद्ध - 1757 ई०

♦️बक्सर का युद्ध - 1764 ई०

♦️बंगाल में स्थायी बंदोबस्त - 1793 ई०

♦️बंगाल में प्रथम विभाजन - 1905 ई०

♦️मुस्लिम लीग की स्थापना - 1906 ई०

♦️मार्ले - मिन्टो सुधार - 1909 ई०

♦️प्रथम विश्वयुद्ध - 1914 -18 ई०

♦️द्वितीय विश्वयुद्ध - 1939 - 45 ई०

♦️असहयोग आंदोलन - 1920 - 22 ई०

♦️साइमन कमीशन का आगमन - 1928 ई०

♦️दांडी मार्च नमक सत्याग्रह - 1930 ई०

♦️गाँधी इरविन समझौता - 1931 ई०

♦️कैबिनेट मिशन का आगमन - 1946 ई०

♦️महात्मा गांधी की हत्या - 1948 ई०

♦️चीन का भारत पर आक्रमण 1962 ई०

♦️भारत - पाक युद्ध - 1965 ई०

♦️ताशकंद- समझौता - 1966 ई०

♦️तालिकोटा का युद्ध - 1565 ई०

♦️प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1776- 69 ई०

♦️द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1780- 84 ई०

♦️तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1790- 92 ई०

♦️चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध - 1799 ई०

♦️कारगिल युद्ध - 1999 ई०

♦️प्रथम गोलमेज सम्मेलन - 1930 ई०

♦️द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 1931 ई०

♦️तृतीय गोलमेज सम्मेलन - 1932 ई०

♦️क्रिप्स मिशन का आगमन - 1942 ई०

♦️चीनी क्रांति - 1911 ई०

♦️फ्रांसीसी क्रांति - 1789 ई०

♦️रुसी क्रांति - 1917 ई०

🌐शेयर जरूर करें 🌐


╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 28-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितनी कलाकृति और पुरावशेष दिए है ?
उत्तर - 157

प्रश्न 2. किस अभिनेता को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में "मानद कमांडर" पर नियुक्ति देकर सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - डेनियल क्रेग

प्रश्न 3. जारी "CAF World Giving Index 2021" में टॉप 20 में भारत को कौन-सा स्थान मिला है ?
उत्तर - 14वां

प्रश्न 4. किसने "Deposits with Scheduled Commercial Banks - March 2021" डाटा जारी किया है ?
उत्तर - भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्न 5. "अंतर्राष्ट्रीय स्टार्ट-अप हब रैंकिंग 2021" में भारत का कौन-सा शहर 23वे स्थान पर रहा है ?
उत्तर - बैंगलोर (कर्नाटक)

प्रश्न 6. 27 सितम्बर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व पर्यटन दिवस

प्रश्न 7. सौभाग्य योजना के सफल क्रियान्वयन के कितने वर्ष पूरे हो गए है ?
उत्तर - 4 वर्ष

प्रश्न 8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कितने विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार दिए है ?
उत्तर - 42 विजेताओं

प्रश्न 9. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का नाम बताइए, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया है ?
उत्तर - गिरीश चंद्र मुर्मू

प्रश्न 10. किस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन को अवैध घोषित कर दिया है ?
उत्तर - चीन


╔══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 27-09-2021
╚══════════════════════╝

प्रश्न 1. "क्वाड शिखर सम्मेलन 2021" कहाँ पर आयोजित किया गया है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 2. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ओड़िशा का पहला '"रेशम यार्ड" उत्पादक केंद्र किस जिले में स्थापित किया है ?
उत्तर - कटक

प्रश्न 3. विश्व स्वास्थ संगठन ने किसे ग्लोबल हेल्थ फाइनेंसिंग के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर - गार्डन ब्राउन

4. "ग्लोबल स्टार्ट अप इको सिस्टम रिपोर्ट 2021" में भारत का शहर कौन से स्थान पर रहा है ?
उत्तर - 26वे

प्रश्न 5. "FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप 2021" की मेजबानी कौन-सा राज्य करेगा ?
उत्तर - ओड़िशा

प्रश्न 6. 26 सितंबर को विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व परमाणु हथियार उत्मूलन दिवस और विश्व बेटी दिवस।

प्रश्न 7. प्रेम ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर किसको नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - अवीक सरकार

प्रश्न 8. "विश्व तीरंदाजी एथिलीट समिति" के लिए किस भारतीय तीरंदाज को चुना गया है ?
उत्तर - अभिषेक वर्मा

प्रश्न 9. लेखिका अनामिका को किस भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - हिन्दी भाषा

प्रश्न 10. "राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार 2020" से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - ब्रिगेडियर एस वी सरस्वती


╔══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 27-09-2021
╚══════════════════════╝

Q.1. Where is the "Quad Summit 2021" held?
Ans. America

Q.2. In which district has the Khadi and Village Industries Commission established Odisha's first "silk yard" production center?
Ans. Cuttack

Q.3. Who has been appointed by the World Health Organization as the brand ambassador for Global Health Financing?
Ans. Garden Brown

Q.4. Which city of India has been ranked in the "Global Startup Eco System Report 2021"?
Ans. 26th

Q.5. Which state will host the “FIH Hockey Men Junior World Cup 2021”?
Ans. Odisha

Q.6. Which day is celebrated all over the world on 26th September?
Ans. World Nuclear Weapons Abolition Day and World Daughter Day.

Q.7. Who has been appointed as the President of Prem Trust of India?
Ans. Aviq Sarkar

Q.8. Which Indian archer has been selected for the "World Archery Athlete's Committee"?
Ans. Abhishek Verma

Q.9. For which language, the writer Anamika has been awarded the Sahitya Akademi Award 2020?
Ans. Hindi Language

Q.10. Who has been honored with the “National Florence Nightingale Prize 2020”?
Ans. Brigadier SV Sarasvati


╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 26-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. किस मंत्रालय ने डोर-टू-डोर कोविड 19 वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - स्वास्थ्य मंत्रालय

प्रश्न 2. लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौन-सा हिमालयन फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ है ?
उत्तर - पहला

प्रश्न 3. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए कितने अर्जुन टैंक का ऑर्डर दिया है ?
उत्तर - 118

प्रश्न 4. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है ?
उत्तर - हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी के प्रमुख डेविड बेस्ली के मुताबिक, किस देश में वर्तमान में 16 मिलियन लोग भुखमरी की ओर बढ़ रहे है ?
उत्तर - यमन

प्रश्न 6. किस राज्य के पूर्व राज्यपाल वाई. एस. डडवाल का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न 7. किस संघ ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर एक क्रेटर का नाम आर्कटिक खोजकर्ता मैथ्यू हेंसन के नाम पर रखा है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ

प्रश्न 8. हाल ही में किसने पहली इन-पर्सन समिट शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है ?
उत्तर - जो बिडेन

प्रश्न 9. सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले कौन है ?
उत्तर - शुभम कुमार (बिहार)

प्रश्न 10. हाल ही में किसने केंद्र सरकार की NDA में महिलाओं के प्रवेश को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी है ?
उत्तर - सुप्रीम कोर्ट


╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 21-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Congress's Dalit leader Charanjit Singh Channi has been appointed as the new Chief Minister of which state?
Ans. Punjab

Q.2. Who has released the "Building Urban Planning Capacity in India" report?
Ans. NITI Aayog

Q.3. Who else has partnered with NITI Aayog to provide free education in 112 aspirational districts of India?
Ans. Byju's

Q.4. The statue of whose founder Satoshi Nakamoto has been unveiled in Hungary?
Ans. Bitcoin (₿)

Q.5. Which state of India's government without opposition has been named United Democratic Alliance?
Ans. Nagaland

Q.6. Which assembly has passed a bill to allow registration of child marriages?
Ans. Rajasthan Legislative Assembly

Q.7. Which award-winning theoretical physicist and cosmologist “Thanu Padmanabhan” has passed away?
Ans. Padma Shri

Q.8. In how many meters in the women's National Open Athletics Championships in Warangal, Harmilan Bains has broken the 19-year-old national record?
Ans. 1500 Meters

Q.9. Which Indian snooker and billiards player has won the Asian Snooker Championship title for the second time in a row?
Ans. Pankaj Advani

Q.10. Which country's former President Abdel Aziz Bouteflika has passed away at the age of 84?
Ans. Algeria

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

प्रश्न 1. कांग्रेस के दुलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - पंजाब

प्रश्न 2. किसने "Building Urban Planning Capacity in India" रिपोर्ट जारी की है ?
उत्तर - नीति आयोग

प्रश्न 3. भारत के 112 आकांक्षी जिलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए नीति आयोग और किसने भागीदारी की है ?
उत्तर - बायजू (Byju's)

प्रश्न 4. किसके संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण हंगरी में किया गया है ?
उत्तर - बिटकॉइन (₿)

प्रश्न 5. भारत के किस राज्य की विपक्ष रहित सरकार का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस रखा गया है ?
उत्तर - नागालैंड

प्रश्न 6. किस विधानसभा ने बाल विवाह के पंजीकरण की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया है ?
उत्तर - राजस्थान विधानसभा

प्रश्न 7. किस पुरस्कार से सम्मानित सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और ब्रह्मांड विज्ञानी "थानू पद्मनाभन" का निधन हो गया है ?
उत्तर - पद्म श्री

प्रश्न 8. वारंगल में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की कितने मीटर में हरमिलन बैंस ने 19 वर्ष पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है ?
उत्तर - 1500 मीटर

प्रश्न 9. भारत के किस स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप ख़िताब अपने नाम किया है ?
उत्तर - पंकज आडवाणी

प्रश्न 10. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्देल अज़ीज़ बुउटफ़्लिका का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - अल्जीरिया


╔══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 18-09-2021
╚══════════════════════╝

प्रश्न 1. वायु सेना 26 सितंबर को किस शहर में एयर शो का आयोजन करेगी ?
उत्तर - श्रीनगर

प्रश्न 2. सीबीआईसी द्वारा किस हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया है ?
उत्तर - कुशीनगर हवाई अड्डे

प्रश्न 3. किसने संसद टीवी को लांच किया है ?
उत्तर - नरेन्द्र मोदी

प्रश्न 4. किस विधानसभा ने मंदिर की भूमि के अतिक्रमण को घोषित किया है ?
उत्तर - तमिलनाडु

प्रश्न 5. किसने दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में रक्षा मंत्रालय के 2 नए दफ्तरों का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - नरेंद्र मोदी

प्रश्न 6. किस कंपनी ने भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड जारी किया है ?
उत्तर - पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड

प्रश्न 7. कौन से पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है ?
उत्तर - 15वें

प्रश्न 8. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जिन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस भवनों का उद्धाटन और सेतु एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है ?
उत्तर - श्री अमित शाह

प्रश्न 9. नीति आयोग और आरएमआई इंडिया ने शून्य-प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए किस पहल की शुरुआत की है ?
उत्तर - शून्य अभियान

प्रश्न 10. टाइम मैगज़ीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में किसको शामिल किया गया है ?
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी


╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 18-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. In which city the Air Force will organize an air show on 26 September?
Ans. Srinagar

Q.2. Which airport has been declared as Customs Notified Airport by CBIC?
Ans. Kushinagar Airport

Q.3. Who has launched Parliament TV?
Ans. Narendra Modi

Q.4. Which assembly has declared the encroachment of temple land?
Ans. Tamil Nadu

Q.5. Who has inaugurated 2 new offices of the Ministry of Defense at Kasturba Gandhi Marg and Africa Avenue in Delhi?
Ans. Narendra Modi

Q.6. Which company has issued India's first Euro Green Bond?
Ans. Power Finance Corporation Limited

Q.7. In which East Asia summit virtual meeting of energy ministers has been organized?
Ans. 15th

Q.8. Union Home and Cooperation Minister who has inaugurated police buildings and launched the Setu application in Ahmedabad, Gujarat?
Ans. Mr. Amit Shah

Q.9. Which initiative has been launched by NITI Aayog and RMI India to promote zero-pollution delivery vehicles?
Ans. Zero Campaign

Q.10. Who has been included in Time Magazine's list of 100 Influential People?
Ans. PM Narendra Modi, Mamta Banerjee


╔═══════════════════╗
📚 दैनिक समसामयिकी | 17-09-2021 📚
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. जोमैटो के सह-संस्थापक का नाम बताइए जिन्होंने अपने पद़ से इस्तीफा दे दिया है ?
उत्तर - गौरव गुप्ता

प्रश्न 2. केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में ऑटोमैटिक रूट से कितने प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - 100 प्रतिशत

प्रश्न 3. 16 सितम्बर को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस

प्रश्न 4. केंद्र सरकार ने देश के कितने राज्यों को बाजार से 15,721 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड उधार लेने की अनुमति दी है ?
उत्तर - 11 राज्य

प्रश्न 5. आईपीएल में किस टीम के लिए खेलने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
उत्तर - मुंबई इंडियन्स

प्रश्न 6. किस मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड "राजभाषा कीर्ति पुरस्कार" जीता है ?
उत्तर - इस्पात मंत्रालय

प्रश्न 7. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने किस राज्य में हाइबोरडॉन्ट शार्क की नई प्रजातियों की खोज की है ?
उत्तर - राजस्थान

प्रश्न 8. किस राज्य सरकार ने राज्य को भारत का बाजरा केंद्र बनाने के उद्देश्य से "बाजरा मिशन" लांच किया है ?
उत्तर - छत्तीसगढ़ सरकार

प्रश्न 9. भारत में किस आईआईटी संस्थान ने "प्रोजेक्ट उड़ान" लॉन्च किया है ?
उत्तर - आईआईटी बॉम्बे

प्रश्न 10. किस हाईकोर्ट ने 120 किमी प्रति घंटे की गति सीमा तय करने की 2018 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है ?
उत्तर - मद्रास हाईकोर्ट


╔═══════════════════╗
📚 Daily Current Affairs | 17-09-2021 📚
╚═══════════════════╝

Q.1. Name the co-founder of Zomato who has resigned from his post.
Ans. Gaurav Gupta

Q.2. What percentage of FDI has been approved by the Central Government under the automatic route in the telecom sector?
Ans 100 Percent

Q.3. Which day is celebrated all over the world on 16th September?
Ans. International Day for the Protection of the Ozone Layer.

Q.4. How many states of the country have been allowed by the central government to borrow an additional fund of Rs 15,721 crore from the market?
Ans. 11 States

Q.5. For which team in the IPL, Sri Lankan fast bowler Lasith Malinga has announced his retirement from all forms of cricket?
Ans. Mumbai Indians

Q.6. Under which ministry the National Mineral Development Limited has won the "Rajbhasha Kirti Puraskar"?
Ans. Ministry of Steel

Q.7. In which state the team of Geological Survey of India has discovered a new species of hyborodont shark?
Ans. Rajasthan

Q.8. Which state government has launched "Bajra Mission" with the aim of making the state the millet center of India?
Ans. Government of Chhattisgarh

Q.9. Which IIT institute has launched "Project Udaan" in India?
Ans. IIT Bombay

Q.10. Which High Court has set aside the notification of 2018 fixing the speed limit of 120 kmph?
Ans. Madras High Court


🔰 भारत सरकार की योजनाएं 🔰


😎 नीति आयोग
👉 1 जनवरी 2015

😎 हृदय योजना
👉 21 जनवरी 2015

😎 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं
👉 22 जनवरी 2015

😎 सुकन्या समृद्धि योजना
👉 22 जनवरी 2015

😎 मुद्रा बैंक योजना
👉 8 अप्रैल 2015

😎 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
👉 9 मई 2015

😎 अटल पेंशन योजना
👉 9 मई 2015

😎 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
👉 9 मई 2015

😎 उस्ताद योजना (USTAD)
👉 14 मई 2015

😎 प्रधानमंत्री आवास योजना
👉 25 जून 2015

😎 अमरुत योजना (AMRUT)
👉 25 जून 2015

😎 समार्ट सिटी योजना
👉 25 जून 2015

😎 डिजिटल इंडिया मिशन
👉 1 जुलाई 2015

😎 स्किल इंडिया मिशन
👉 15 जुलाई 2015

😎 आप यह नोट्स कहां पढ़ रहे हैं
👉 सरकारी शाइन डॉट कॉम

😎 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
👉 25 जुलाई 2015

😎 नई मंजिल
👉 8 अगस्त 2015

😎 सहज योजना
👉30 अगस्त 2015

😎 सवावलंबन स्वास्थ्य योजना
👉 21 सितंबर 2015

😎 मेक इन इंडिया
👉 25 सितंबर 2015

😎 इमप्रिण्ट इंडिया योजना
👉 5 नवंबर 2015

😎 सवर्ण मौद्रीकरण योजना
👉 5 नवंबर 2015

😎 उदय योजना (UDAY)
👉 5 नवंबर 2015

😎 वन रैंक वन पेंशन योजना
👉 7 नवंबर 2015

😎 जञान योजना
👉 30 नवंबर 2015

😎 किलकारी योजना
👉 25 दिसंबर 2015

😎 नमामि गंगे, अभियान का पहला चरण आरंभ
👉 5 जनवरी 2016

😎 सटार्ट अप इंडिया
👉 16 जनवरी 2016

😎 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
👉 18 फरवरी 2016

😎 सेतु भारतम परियोजना
👉 4 मार्च 2016

😎 सटैंड अप इंडिया योजना
👉 5 अप्रैल 2016

😎 आप यह नोट्स कहां पढ़ रहे हैं
👉 सरकारी शाइन डॉट कॉम

😎 गरामोदय से भारत उदय अभियान
👉 14अप्रैल 2016

😎 प्रधानमंत्री अज्वला योजना
👉 1 मई 2016

😎 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
👉 31 मई 2016

😎 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना
👉 1 जून 2016

😎 नगामी गंगे कार्यक्रम
👉 7 जुलाई 2016

😎 गस फॉर इंडिया
👉 6 सितंबर 2016

😎 उड़ान योजना
👉 21 अक्टूबर 2016

😎 सौर सुजला योजना
👉 1 नवंबर 2016

😎 प्रधानमंत्री युवा योजना
👉 9 नवंबर 2016

😎 भीम एप
👉 30 दिसंबर 2016

😎भारत नेट परियोजना फेज - 2
👉19 जुलाई 2017

😎 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
👉21 जुलाई 2017

😎 आप यह नोट्स कहां पढ़ रहे हैं
👉 सरकारी शाइन डॉट कॉम

😎आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना
👉21 अगस्त 2017

😎 प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना - सौभाग्य
👉25 सितंबर 2017

😎 साथी अभियान
👉 24 अक्टूबर 2017


╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 16-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने "नेशनल मीट ऑन स्वामित्व स्कीम" का शुभारंभ किया है ?
उत्तर - श्री गिरिराज सिंह

प्रश्न 2. पीएम मोदी 24 सितंबर को किस शहर में होने वाले क्याड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे ?
उत्तर - वाशिंगटन

प्रश्न 3. विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस पूरे विश्वभर में कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 15 सितम्बर

प्रश्न 4. भारत और किस देश ने "Climate Action and Finance Mobilisation Dialogue" लांच किया है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 5. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और किस देश में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोड़ने का घोषणा की है ?
उत्तर - सिंगापुर

प्रश्न 6. भारत में कितने गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है ?
उत्तर - 36000 गांवों

प्रश्न 7. 15 सितम्बर को पूरे विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

प्रश्न 8. भारत ने कितने वर्ष की अवधि में एक बार आयोजित होने वाली रक्षा प्रदर्शनी DefExpo के साथ "भारत अफ्रीका रक्षा वार्ता" को संस्थागत बनाने का प्रस्ताव दिया है ?
उत्तर - 2 वर्ष

प्रश्न 9. किस मंत्रालय ने फिट इंडिया क्विज के लिए 2 लाख स्कूली छात्रों के निःशुल्क पंजीकरण की घोषणा की है ?
उत्तर - खेल मंत्रालय

प्रश्न 10. पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन किस शहर में शुरू किया गया है ?
उत्तर - गुवाहाटी


╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 16-09-2021
╚═══════════════════════╝

Q.1. Name the Union Rural Development Minister, who has launched the “National Meet on Ownership Scheme”?
Ans. Mr. Giriraj Singh

Q.2. In which city will PM Modi participate in the Kyad Leaders Summit to be held on 24 September?
Ans. Washington

Q.3. When is World Lymphoma Awareness Day celebrated all over the world?
Ans. 15 September

Q.4. India and which country has launched "Climate Action and Finance Mobilization Dialogue"?
Ans. America

Q.5. The Reserve Bank of India has announced the integration of payment systems UPI and PayNow in India and in which country?
Ans. Singapore

Q.6. In how many villages in India, the Prime Minister Adarsh ​​Gram Yojana has been announced to be launched soon?
Ans. 36000 Villages

Q.7. Which day is celebrated all over the world on 15th September?
Ans. International Day of Democracy

Q.8. India has proposed to institutionalize “India Africa Defense Dialogue” with DefExpo, a defense exhibition to be held once in a period of how many years?
Ans. 2 years

Q.9. Which ministry has announced free registration of 2 lakh school students for Fit India Quiz?
Ans. Ministry of Sports

Q.10. In which city the two-day conference of Tourism and Culture Ministers of North Eastern States has been started?
Ans. Guwahati


╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 15-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. रुस के डेनियल मेदवेदेव ने फाइनल मुकाबले में किस खिलाड़ी को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है ?
उत्तर - नोवाक जोकोविच

प्रश्न 2. किस देश के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने आर्थिक संकट के बीच की नई सरकार की घोषणा की है ?
उत्तर - लेबनान

प्रश्न 3. भारत और किस देश के बीच सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (SCEP) लांच की गयी है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 4. जापान और किस देश के रक्षा उपकरणों के लिए नए समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर - वियतनाम

प्रश्न 5. कौन-सा देश नए घरों में ईवी चार्जर की स्थापना अनिवार्य करने वाला पहला देश बन गया है ?
उत्तर - इंग्लैंड

प्रश्न 6. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नाडिस का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
उत्तर - 80 वर्ष

प्रश्न 7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये किस शहर में अत्याधुनिक सरदारधाम भवन का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - अहमदाबाद

प्रश्न 8. श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किस राज्य के मुरैना में खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्धाटन किया है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश

प्रश्न 9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है ?
उत्तर - अलीगढ़

प्रश्न 10. 14 सितम्बर को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - हिन्दी दिवस


╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 14-09-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. प्रवासियों के संरक्षकों का कौनसा सम्मेलन आयोजित किया गया है ?
Ans. चौथा

2. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री का नाम बताइए जिन्होंने "Digital Population Clock" का उद्धाटन किया है ?
Ans. भारती प्रवीण पवार

3. जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा जी किस राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर गए है ?
Ans. असम

4. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गांधी स्मृति और दर्शन समिति के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है ?
Ans. विजय गोयल

5. भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है ?
Ans. गुजरात

6. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस राज्य में "मेडिसिन फ्राम द स्काई" योजना शुरू की है ?
Ans. तेलगाना

7. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस आईएनएस को " प्रेसीडेंट कलर अवार्ड" से सम्मानित किया है ?
Ans. आईएनएस हंस

8. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है ?
Ans. नई दिल्ली

9. भारत और जापान ने अपना कौन सा समुद्री मामलों का संवाद आयोजित किया है ?
Ans. छठा

10. भारत और किस देश ने एक साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है ?
Ans. Georgia

Показано 20 последних публикаций.

3 324

подписчиков
Статистика канала