🌚
विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 🌚https://t.me/asteach01प्रश्न 1- शरीर मे सबसे लम्बी हड्डी का नाम क्या है।
उत्तर - फीमर जो जॉग मे होती है।
प्रश्न 2- शरीर मे सबसे छोटी हड्डी का नाम क्या है।
उत्तर - स्टेपीज जो कान मे होती है ।
प्रश्न 3- शरीर मे सबसे मजबूत हड्डी का नाम क्या है।
उत्तर - मण्डीवल जो जबडे मे होती है।
प्रश्न 4- जन्म के समय नवजात शिशु की त्वचा का रंग कैसा होता है।
उत्तर - हल्काम गुलाबी
नोट - 15 दिन के बाद त्वचा स्थाई रंग को प्राप्त कर लेती है।
प्रश्न 5- नवजात शिशु कितने घण्टे सोता है।
उत्तर - 18 से 20 घण्टे किन्तु् वह हर 2 घंण्टे मे जागकर अपनी मासपेसियो को घुमाता है।
प्रश्न 6- बालक का विकास 6 बर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
उत्तर - 90 प्रतिशत !
प्रश्न 7- बालक का विकास 10 वर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
उत्तर - 95 प्रतिशत !
प्रश्न 8- बाल्य अवस्था में बालक की हड्डियॉ कितनी होती है।
उत्तर - बाल्य अवस्था में बालक की हड्डियों की संख्या 270 से 350 तक हो जाती है।
प्रश्न 9- नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार एवं अधिनियम 2009 का विस्तार किस राज्य मे नही हुआ ।
उत्तर - जम्बू कश्मीर !
प्रश्न 10- शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत निजी विद्यालय को कितने प्रतिशत सीट आरक्षित करना अनिवार्य होगा ।
उत्तर - 25 प्रतिशत !
प्रश्न 11- 25 से कम बुद्धि वाला बालक क्या कहलाता है।
उत्तर - जड ।
प्रश्न 12- यौन, यदि समस्त जीवन का नही तो किशोरवस्था का अवश्य ही मूल तत्व है। यह किसने कहा।
उत्तर - रॉस ने ।
प्रश्न 13- कुशाग्रबुद्धि अथवा प्रतिभावन बालक वह है जो निरन्तर किसी भी उचित कार्यक्षेत्र में अपनी अद्भुत कार्यकुशलता अथवा प्रवीणता का परिचय देता है। यह कथन किसका है।
उत्तर - हैविंग्हर्स्ट ।
प्रश्न 14- पिछडा बालक वह है जो अपने अध्ययन के मध्यकाल में अपनी कक्षा का कार्य, जो उसकी आयु के अनुसार एक कक्षा नीचे का है करने मे असमर्थ रहता है यह किसने कहा ।
उत्तर - सिरिल बर्ट ने ।
प्रश्न 15- समस्यात्मतक बालक उन बालकों के लिये प्रयोग किया जाता है जिनका व्यवहार अथवा व्यक्तित्व किसी बात मे गम्भीर रूप से असमान्य होता है। यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है।
उत्तर - वेलेन्टाइन ।
प्रश्न 16- वह बालक जो समाज द्वारा स्वीकृत आचरण का पालन नही करता अपराधी कहलाता है यह किसने कहा।
उत्तर - हीली ने ।
प्रश्न 17- बुद्धि के किस सिद्धान्त को बालू का ढेर कहा जाता है।
उत्तर - बहुतत्व सिद्धान्त को ।
प्रश्न 18- व्यक्ति के चेहरे को देखकर उसकी बुद्धि का पता लगाया जा सकता है। यह कथन किसका है।
उत्तर - लेवेटर का ।
प्रश्न 19- वे शिक्षार्थी जो संवृद्ध ज्ञान और शैक्षणिक दक्षता को । हार्दिक इच्छा प्रदर्शित करते है । उनके पास होता है।
उत्तर - निष्पादन उपागम अभिविन्यास ।
प्रश्न 20- प्रतिभाशाली बालक वह है जो अपने उत्पादन की मात्रा दर तथा गुणवत्ता् में विशिष्ट होता है। यह कथन दिया गया है।
उत्तर - टर्मन एवं ओडन द्वारा ।
●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
सभी परीक्षाओं की अपडेट पाने के लिए हमारा नंबर अपने ग्रुप में जोड़ें - 9219051035
GIRLS GROUP - 9517571028
─⊱━━━━━━⊱⊰━━━━━━━━━━━⊰─
Join ➦ https://t.me/asteach01Join ➦ https://t.me/ashateach●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
🚸 Share & Support Us 🚸