दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस हुआ है। पत्नि मनिका पाहवा के व्यवहार से आहत कारोबारी
पुनीत खुराना ने जान दें दी। सुसाइड से पहले फोन पर 16 मिनट तक मनिका पाहवा से विवाद हुआ। पत्नि मनिका पाहवा ने उसे 'भिखारी' कहा था। दम्पति का तलाक का केस चल रहा है। दोनो मिलकर 'वुडबॉक्स कैफे' चलाते थे।
पुनीत और उनकी पत्नी के बीच मंगलवार सुबह करीब 3 बजे फोन पर झगड़ा हुआ था। 16 मिनट के ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच बहस को सुना जा सकता है। खुराना की पत्नी को कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमारा तलाक हो रहा है, लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं... तुम्हें मेरा बकाया क्लियर करना होगा।' वह कहती है, ‘भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है। तू अब आप के लायक नहीं। तेरी शक्ल नहीं देखना चाहती। सामने आएगा तो थप्पड़ मारूंगी।’ अब पुलिस ने पुनीत खुराना के फोन और अन्य सामान को कब्जे में लिया गया है।
पुनीत खुराना ने जान दें दी। सुसाइड से पहले फोन पर 16 मिनट तक मनिका पाहवा से विवाद हुआ। पत्नि मनिका पाहवा ने उसे 'भिखारी' कहा था। दम्पति का तलाक का केस चल रहा है। दोनो मिलकर 'वुडबॉक्स कैफे' चलाते थे।
पुनीत और उनकी पत्नी के बीच मंगलवार सुबह करीब 3 बजे फोन पर झगड़ा हुआ था। 16 मिनट के ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच बहस को सुना जा सकता है। खुराना की पत्नी को कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमारा तलाक हो रहा है, लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं... तुम्हें मेरा बकाया क्लियर करना होगा।' वह कहती है, ‘भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है। तू अब आप के लायक नहीं। तेरी शक्ल नहीं देखना चाहती। सामने आएगा तो थप्पड़ मारूंगी।’ अब पुलिस ने पुनीत खुराना के फोन और अन्य सामान को कब्जे में लिया गया है।