📰 भारतीय सविधान 📖


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


इस चैनल में आपको भारतीय सँविधान का संक्षिप्त परिचय मिलेगा
साथ ही इस चैनल में आपको भारतीय सँविधान से जुड़ी क्विज़ मिलेगी

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


❇️महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के Question answer❇️

🔲 किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी
Ans- भारत सरकार अधिनियम, 1935✔️

🔲 शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं
Ans- दृढ़ राज्य✔️

🔲 जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे
Ans- विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित✔️

🔲 भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं
Ans- भारत सरकार अधिनियम,1935✔️

🔲 भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी
Ans- कैबिनेट मिशन✔️

🔲 भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था
Ans- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद✔️

🔲 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं
Ans- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।✔️

🔲 संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं
Ans- एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य✔️

🔲 भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना
Ans- 26 नवंबर, 1949✔️

🔲 संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था
Ans- एक बार✔️

🔲 भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं
Ans- संविधान में कही नही✔️

🔲 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं
Ans- राज्यों का संघ✔️

🔲 किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं
Ans- अनुच्छेद 1✔️

🔲 भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं
Ans- संघ बनाकर राज्यों का गठन करना✔️

🔲 भारतीय संविधान कब लागू हुआ
Ans- 26 जनवरी, 1950✔️

🔲 भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था
Ans- बी.एन.राव✔️

🔲 सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं
Ans- संघीय प्रणाली✔️

🔲 भारत एक कैसा देश हैं
Ans- लोकतंत्र✔️

🔲 भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं
Ans- इंग्लैड से✔️

🔲 संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं-
Ans- II ✔️

🔲 भारतीय संवाद निकट हैं
Ans- कनाडा के

🔲 भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी
Ans- कनाडा✔️

🔲 भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं
Ans- बी.आर. अंबेडकर✔️


👉👉भारतीय संविधान के भाग👈👈

(भारतीय संविधान के 22 भाग है)

➡️भाग - 1
संघ और उनका राज्यक्षेत्र

➡️भाग - 2
नागरिकता

➡️भाग - 3
मूल अधिकार

➡️भाग - 4
राज्य की नीति के निर्देशक तत्व

➡️भाग - 4 (क) मूल कर्तव्य

➡️भाग - 5
संघ

➡️भाग - 6
राज्य

➡️भाग - 7
निकाल दिया गया निरस्त कर दिया गया

➡️भाग - 8
संघ राज्य क्षेत्र

➡️भाग - 9
पंचायत

9 (क) नगर पालिकाए
9 (ख) सहकारी समितियां

➡️भाग - 10
अनुसूचित जाति, जनजातीय क्षेत्र

➡️भाग - 11
संघ और राज्यों के बीच संबंध

➡️भाग - 12
वित्त, संपत्ती, संविदाए और वाद

➡️भाग - 13
भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम

➡️भाग - 14
संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं

➡️भाग - 14 (क)
अधिकरण

➡️भाग - 15
निर्वाचन

➡️भाग - 16
कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध

➡️भाग - 17
राज्य भाषा

➡️भाग - 18
आपात उपबंध

➡️भाग - 19
प्रकीर्ण

➡️भाग - 20
संविधान का संशोधन

➡️भाग - 21
अस्थाई, संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध

➡️भाग - 22
संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिंदी में प्राधिकृत पाठ और निरसन

Share जरूर करें ‼️....


✍ भारत रत्न पुरस्कार विजेता व वर्ष :
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱

⌾ डॉ. चन्द्रशेखर वेंकटरमण ➾ 1954

⌾ चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ➾ 1954

⌾ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ➾ 1954

⌾ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ➾ 1955

⌾ डॉ. भगवान दास ➾ 1955

⌾ जवाहर लाल नेहरू ➾ 1955

⌾ गोविन्द वल्लभ पंत ➾ 1957

⌾ महर्षि डॉ॰ धोंडो केशव कर्वे ➾ 1958

⌾ राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन ➾ 1961

⌾ डॉ॰ बिधान चंद्र राय ➾ 1961

⌾ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ➾ 1962

⌾ डॉ. जाकिर हुसैन ➾ 1963

⌾ डॉ. पांडुरंग वामन काणे ➾ 1963

⌾ लाल बहादुर शास्त्री (मरणोपरांत) ➾ 1966

⌾ इंदिरा गांधी ➾ 1971

⌾ वराहगिरी वेंकट गिरी ➾ 1975

⌾ कुमारस्वामी कामराज (मरणोपरांत) ➾ 1976

⌾ मदर टेरेसा ➾ 1980

⌾आचार्य विनोबा भावे (मरणोपरांत) ➾ 1983

⌾ खान अब्दुल गफ्फार खान ➾ 1987

⌾ मरुथुर गोपालन रामचंद्रन (मरणोपरांत) ➾ 1988

⌾ डॉ. भीमराव अम्बेडकर (मरणोपरांत) ➾ 1990

⌾ नेल्सन मंडेला ➾ 1990

⌾ सरदार वल्लभ भाई पटेल (मरणोपरांत) ➾ 1991

⌾ मोरार जी देसाई ➾ 1991

⌾ राजीव गांधी (मरणोपरांत) ➾ 1991

⌾ मौलाना अबुल कलाम आजाद (मरणोपरांत) ➾ 1992

⌾ जे. आर. डी. टाटा ➾ 1992

⌾ सत्यजीत रे ➾ 1992

⌾ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ➾ 1997

⌾ अरुणा आसफ अली (मरणोपरांत) ➾ 1997

⌾ गुलज़ारी लाल नंदा (मरणोपरांत) ➾ 1997

⌾ एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी ➾ 1998

⌾ चिदम्बरम् सुब्रह्मण्यम् ➾ 1998

⌾ जयप्रकाश नारायण (मरणोपरांत) ➾ 1998

⌾ पंडित रविशंकर ➾ 1999

⌾ प्रोफेसर अमर्त्य सेन ➾ 1999

⌾ गोपीनाथ बोरदोलोई (मरणोपरांत) ➾ 1999

⌾ उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ➾ 2001

⌾ लता मंगेशकर ➾ 2001

⌾ भीमसेन जोशी ➾ 2008

⌾ चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव ➾ 2014

⌾ सचिन तेंडुलकर ➾ 2014

⌾ अटल बिहारी वाजपेयी ➾ 2015

⌾ मदन मोहन मालवीय ➾ 2015

⌾ नानाजी देशमुख (मरणोपरांत) ➾ 2019

⌾ प्रणब मुखर्जी ➾ 2019

⌾ भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) ➾ 2019


☄भारतीय संविधान के अनुच्छेद प्रश्न☄

1.‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है? [MPPCS (Pre)]

(A) अनुच्छेद-48 A

(B) अनुच्छेद-51 A

(C) अनुच्छेद-56

(D) अनुच्छेद-21

(Ans : A)

2.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है? [ITI]

(A) अनुच्छेद-310

(B) अनुच्छेद-311

(C) अनुच्छेद-312

(D) अनुच्छेद-315

(Ans : B)

3.केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? [SSC]

(A) अनुच्छेद 256-263

(B) अनुच्छेद 352-356

(C) अनुच्छेद 250-280

(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans : A)

4.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? [MPPSC]

(A) अनुच्छेद-50 A

(B) अनुच्छेद-51 A

(C) अनुच्छेद-49 A

(D) अनुच्छेद-52 A

(Ans : B)

5.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है? [RRB]

(A) अनुच्छेद-349

(B) अनुच्छेद-350

(C) अनुच्छेद-350 A

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

6. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है? [SSC]

(A) अनुच्छेद 330

(B) अनुच्छेद-336

(C) अनुच्छेद-343

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : d

7.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है? [GIC]

(A) अनुच्छेद-32

(B) अनुच्छेद-40

(C) अनुच्छेद-48

(D) अनुच्छेद-78

(Ans : B)

8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है? [Jharkhand Police]

(A) अनुच्छेद-85

(B) अनुच्छेद-95

(C) अनुच्छेद-356

(D) अनुच्छेद-365

(Ans : A)

9.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है? [RRB]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-355

(Ans : D)

10.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? [Constable]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-361

(Ans : A)

11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है? [ITI]

(A) अनुच्छेद-249

(B) अनुच्छेद-280

(C) अनुच्छेद-368

(D) अनुच्छेद-370

(Ans : B)

12.भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था? [GIC]

(A) 18 भाग

(B) 19 भाग

(C) 20 भाग

(D) 22 भाग

(Ans : D)

13.अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [RPSC]

(A) वित्तीय आपात

(B) राष्ट्रीय आपात

(C) राष्ट्रपति शासन

(D) संविधान संशोधन

(Ans : C)

14.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है? [B.Ed.]

(A) अनुच्छेद 320

(B) अनुच्छेद 322

(C) अनुच्छेद 324

(D) अनुच्छेद 325

(Ans : A)

15. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है? [PSC (Pre)]

(A) अनुच्छेद-349

(B) अनुच्छेद-350

(C) अनुच्छेद-350 A

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

16.संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है? [MPPSC]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-355

(Ans : C)

17.किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी? [LIC (ADO)]

(A) अनुच्छेद-324

(B) अनुच्छेद-343

(C) अनुच्छेद-352

(D) अनुच्छेद-371

(Ans : B)

18.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? [BPSC]

(A) अनुच्छेद 243 (I)

(B) अनुच्छेद 345 (i)

(C) अनुच्छेद 346 (i)

(D) अनुच्छेद 348 (i)

(Ans : A)

19.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है? [IAS (Pre)]

(A) अनुच्छेद-369

(B) अनुच्छेद-370

(C) अनुच्छेद-371

(D) अनुच्छेद-372

(Ans : C)

20.वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है? [GIC]

(A) 21

(B) 22

(C) 23

(D) 24

(Ans : B)


☑️प्रथम अनुसूची 

राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का वर्णन

☑️दूसरी अनुसूची 

राष्ट्रपति , राज्यों के राज्यपाल, लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, राज्य सभा के सभापति तथा उप-सभापति, विधान सभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति तथा उप-सभापति, उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के सम्बंध में उपबंध

☑️तीसरी अनुसूची

शपथ या प्रतिज्ञान के प्ररूप ।

☑️चौथी अनुसूची

राज्य सभा में सीटों का आबंटन ।

☑️पांचवीं अनुसूची

अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उपबंध ।

☑️छठी अनुसूची 

असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में उपबंध ।

☑️सातवीं अनुसूची

संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची ।

☑️आठवीं अनुसूची 

मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची ।

☑️नौवीं अनुसूची 

विशिष्ट अधिनियमों और विनियमों के सत्यापन के प्रावधान ।

☑️दसवीं अनुसूची

दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंध ।

☑️ग्यारहवीं अनुसूची 

पंचायतों के अधिकार, प्रधिकार और दायित्व ।

☑️बारहवीं अनुसूची

नगरपालिकाओं की के अधिकार, प्रधिकार और दायित्व ।


भारतीय संविधान: भाग, अनुसूची और अनुच्छेद

भारत का संविधान, जो दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है, इसमें 448 अनुच्छेद, 25 भाग और 12 अनुसूचियां है। भारत का संविधान, नागरिकों और सरकार द्वारा अपनाई जाने वाली और पालन की जाने वाली संहिता, प्रक्रियाओं, अधिकारों, कर्तव्यों, नियमों और विनियमों को समेटे हुए है। बी. आर. अम्बेडकर इसके मुख्य निर्माता और “भारतीय संविधान के जनक” के रूप में जाने जाते है। संविधान को 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। शुरुआत के समय, इसमें 225 अनुच्छेद 22 भाग और 8 अनुसूचियां थी। अब तक संविधान में 104 संशोधन किए जा चुके हैं। भारतीय संविधान के भाग, और अनुसूचियों के साथ-साथ कुछ प्रमुख अनुच्छेदों के बारे में विस्तार से जानें।

भारतीय संविधान के भाग:

प्रारंभ में, भारतीय संविधान के 22 भाग थे। बाद में, संशोधन के साथ भाग IVA, IXA, IXB और XIVA को इसमें जोड़ा गया। आइए भारतीय संविधान के कुछ भागों पर एक नज़र डालते है।


बंधुत्व -

इसका शाब्दिक अर्थ है- भाईचारे की भावना। प्रस्तावना के अनुसार बंधुत्व में दो बातों को सुनिश्चित करना होगा। पहला व्यक्ति का सम्मान और दूसरा देश की एकता और अखंडता। मौलिक कर्तव्य में भी भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करने की बात कही गई है।


समता- 

भारतीय संविधान की प्रस्तावना हर नागरिक को स्थिति और अवसर की क्षमता प्रदान करती हैं जिसका अभिप्राय है समाज के किसी भी वर्ग के लिए विशेषाधिकार की अनुपस्थिति और बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करने की उपबंध।


न्याय- 

न्याय का भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेख है, जिसे तीन भिन्न रूपों में देखा जा सकता है- सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय व आर्थिक न्याय।

सामाजिक न्याय से अभिप्राय है कि मानव-मानव के बीच जाति, वर्ण के आधार पर भेदभाव न माना जाए और प्रत्येक नागरिक को उन्नति के समुचित अवसर सुलभ हो।

आर्थिक न्याय का अर्थ है कि उत्पादन एवं वितरण के साधनों का न्यायोचित वितरण हो और धन संपदा का केवल कुछ ही हाथों में केंद्रीकृत ना हो जाए।

राजनीतिक न्याय का अभिप्राय है कि राज्य के अंतर्गत समस्त नागरिकों को समान रूप से नागरिक और राजनीतिक अधिकार प्राप्त हो, चाहे वह राजनीतिक दफ्तरों में प्रवेश की बात हो अथवा अपनी बात सरकार तक पहुँचाने का अधिकार।


स्वतंत्रता- 

यहाँ स्वतंत्रता का तात्पर्य नागरिक स्वतंत्रता से है। स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल संविधान में लिखी सीमाओं के भीतर ही किया जा सकता है। यह व्यक्ति के विकास के लिये अवसर प्रदान करता है।


गणतंत्र- 

प्रस्तावना में ‘गणराज्य’ शब्द का उपयोग इस विषय पर प्रकाश डालता है कि दो प्रकार की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ‘वंशागत लोकतंत्र’ तथा ‘लोकतंत्रीय गणतंत्र’ में से भारतीय संविधान के अंतर्गत लोकतंत्रीय गणतंत्र को अपनाया गया है।

गणतंत्र में राज्य प्रमुख हमेशा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से एक निश्चित समय के लिये चुनकर आता है। गणतंत्र के अर्थ में दो और बातें शामिल हैं। 

पहली यह कि राजनीतिक संप्रभुता किसी एक व्यक्ति जैसे राजा के हाथ में होने के बजाय लोगों के हाथ में होती हैं। 

दूसरी यह कि किसी भी विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग की अनुपस्थिति। इसलिये हर सार्वजनिक कार्यालय बगैर किसी भेदभाव के प्रत्येक नागरिक के लिये खुला होगा।


लोकतांत्रिक- 

संविधान की प्रस्तावना में लोकतांत्रिक शब्द का इस्तेमाल वृहद् रूप से किया है, जिसमें न केवल राजनीतिक लोकतंत्र बल्कि सामाजिक व आर्थिक लोकतंत्र को भी शामिल किया गया है। व्यस्क मताधिकार, समाजिक चुनाव, कानून की सर्वोच्चता, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, भेदभाव का अभाव भारतीय राजव्यवस्था के लोकतांत्रिक लक्षण के स्वरूप हैं।


पंथनिरपेक्ष- 

‘पंथनिरपेक्ष राज्य’ शब्द का स्पष्ट रूप से संविधान में उल्लेख नहीं किया गया था तथापि इसमें कोई संदेह नहीं है कि, संविधान के निर्माता ऐसे ही राज्य की स्थापना करने चाहते थे। इसलिए संविधान में अनुच्छेद 25 से 28 (धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार) जोड़े गए। भारतीय संविधान में पंथनिरपेक्षता की सभी अवधारणाएँ विद्यमान हैं अर्थात् हमारे देश में सभी धर्म समान हैं और उन्हें सरकार का समान समर्थन प्राप्त है।


समाजवादी- 

समाजवादी शब्द का आशय यह है कि ‘ऐसी संरचना जिसमें उत्पादन के मुख्य साधनों, पूँजी, जमीन, संपत्ति आदि पर सार्वजनिक स्वामित्व या नियंत्रण के साथ वितरण में  समतुल्य सामंजस्य हो।


संप्रभुता- 

इस शब्द का आशय है कि, भारत ना तो किसी अन्य देश पर निर्भर है और ना ही किसी अन्य देश का डोमिनियन है। इसके ऊपर और कोई शक्ति नहीं है और यह अपने आंतरिक और बाहरी मामलों का निस्तारण करने के लिए स्वतंत्र हैं।


हम भारत के लोग- 

इसका तात्पर्य यह है कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है तथा भारत के लोग ही सर्वोच्च संप्रभु है, अतः भारतीय जनता को जो अधिकार मिले हैं वही संविधान का आधार है अर्थात् दूसरे शब्दों में भारतीय संविधान भारतीय जनता को समर्पित है।


प्रस्तावना में उल्लेखित मुख्य शब्दों के अर्थ:

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


प्रस्तावना संविधान के परिचय अथवा भूमिका को कहते हैं भारतीय संविधान की प्रस्तावना द्वारा पेश किये गए ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ पर आधारित है।   

42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा इसमें समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता जैसे शब्दों को सम्मिलित किया गया।


✔️प्रस्तावना✔️

“हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्त्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा इसके समस्त नागरिकों को: 

सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, 
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, 
प्रतिष्ठा और अवसर की समता 
प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता 
तथा अखंडता सुनिश्चित करने वाली 
बंधुता बढ़ाने के लिये 

दृढ़ संकल्पित होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिनांक 26 नवंबर, 1949 ई. को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”

Показано 19 последних публикаций.

38

подписчиков
Статистика канала