कुछ यादे बहुत खास होती है ,
जो हर घडी,हर पल मेरे पास होती है ,
बीते जिन्हें चाहे अरसा हो गया हो ,
लगता तो येसे है जेसे अभी ही वो पल गया हो ,
कुछ यादे जो जीवन के रंग बता जाती है ,
कुछ यादे जो अपनों की याद दिला जाती है ,
कुछ यादे जो बहुत खास होती है ,
कुछ होकर भी बहुत कुछ बन मेरे साथ होती है ,
दिन ,महीने,साल भले ही बीते चुके होते है ,
वर्षा ,वसंत ,ग्रीष्म चाहे बदल चुके होते है ,
पर ये यादे हमेशा नूतन बनी रहती है ,
बीते समय को समेटे हुए ,
कुछ खास पालो को संजोए हुए ,
लगता तो एेसा की समय शायद ,
बिता था इन्ही पालो में सिमट जाने के लिए ,
वह खास समय ही मेरी याद होती है,
जो दिन - रात ,हर पल ,हर घडी मेरे साथ होती है ,
बीते अरसे की जो जान होती है ,
बस वही मेरी याद होती है ,
उन यादो को भूल से भी न भुला पता हूँ ,
कोशिश करूँ भुलाने की फिर तो भुला ही न पाता हूँ,
अजीब सी आहट छुपी उन यादो में होती है ,
याद आते ही सब कुछ भुला जाती है ,
याद आते ही न जाने कब ,सब कुछ सुनशान सा लगने लगता है,
वो यादे जो संजोए कुछ पल होती है ,
किसी की उम्मीदों पर फिरा कुछ जल होती है,
कुछ मस्तियो और गमो की हलचल होती है ,
किन्ही अपनों के साथ बिताए कुछ पल होती है ,
निस्वार्थ दोस्ती पर स्वार्थता का छल होती है ,
समाज की रूढ़िवादियो में दबी कोई हलचल होती है ,
आपनो से बिछड़ जाने का गम होती है ,
बदलते नित -निरंतर समय की पहल होती है ,
जिन्हें याद करते ही सदिया वापस आ जाती है ,
जिन्हें याद करते ही समय चक्र घूम सा जाता है ,
जिन्हें याद करते ही अपनों का साथ पा लेता हूँ ,
जो याद आते ही लगता है जेसे सब कुछ मैंने पा लिया है ,
जो याद आते ही लगता है जेसे सब कुछ मैंने संजो लिया है ,
कुछ यादे बहुत खास होती है ,
जो मेरे पल हर दम साथ रहती है .