👆🏻
यह शिवलिंग की तस्वीरें भारत के किसी जगह से नहीं बल्कि वियतनाम से है... मैं यह जानकर हैरान हो गया कि भारत से कही दूर दक्षिणी पूर्वी एशियाई देश वियतनाम में यह नवमी सदी या उससे भी पहले का शिवलिंग मिला है... दरअसल वियतनाम के चंपा राजाओं द्वारा चौथी से चौदहवीं सदी के बीच में बहुत से मंदिर बनवाए गए थे... उनमें से सबसे विस्तृत और बड़े मंदिर स्थल की खुदाई भारत सरकार की मदद से की जा रही है... इसी खुदाई में से यह शिवलिंग मिला है... गर्व से सिर उठ जाता है जब सनातन धर्म की स्वीकार्यता का इतना बृहत् प्रमाण मिलता है... नहीं तो खांग्रसियों और उनके पालतू कौमनिष्ठ इतिहासवेत्ताओं ने तो हमें दकियानुसी और पिछड़े साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी..
यह शिवलिंग की तस्वीरें भारत के किसी जगह से नहीं बल्कि वियतनाम से है... मैं यह जानकर हैरान हो गया कि भारत से कही दूर दक्षिणी पूर्वी एशियाई देश वियतनाम में यह नवमी सदी या उससे भी पहले का शिवलिंग मिला है... दरअसल वियतनाम के चंपा राजाओं द्वारा चौथी से चौदहवीं सदी के बीच में बहुत से मंदिर बनवाए गए थे... उनमें से सबसे विस्तृत और बड़े मंदिर स्थल की खुदाई भारत सरकार की मदद से की जा रही है... इसी खुदाई में से यह शिवलिंग मिला है... गर्व से सिर उठ जाता है जब सनातन धर्म की स्वीकार्यता का इतना बृहत् प्रमाण मिलता है... नहीं तो खांग्रसियों और उनके पालतू कौमनिष्ठ इतिहासवेत्ताओं ने तो हमें दकियानुसी और पिछड़े साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी..