🌍
24 June 2021 Current Affairs in Hindi 1. किसने 23 जून को 'प्रोजेक्ट वन वर्ल्ड वन एजुकेशन' , योजना को शुरू करने का फैसला लिया है ?
Ans. WCPA (विश्व संविधान और संसद संघ)
2. रघुराम राजन को किस राज्य की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में चुना है ?
Ans. तमिलनाडु
3. किस देश की सेना ने एक हवाई उच्च शक्ति वाले लेजर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. इज़राइल
4. BCCI ने किस वर्ष से चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है ?
Ans. 2025
5. यूनुस खान ने किस क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
Ans. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
6. BCCI ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कितने करोड़ रूपए की मदद देने की घोषणा की है ?
Ans. 10 करोड़ रूपए
7. 23 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
8. किस देश के PM जस्टिन ट्रडो ने महमूद जमाल को देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले अश्वेत व्यक्ति जज के रूप में नामित किया है ?
Ans. कनाडा
9. सतत विकास रिपोर्ट 2021 के छठे संस्करण में विश्व के 165 देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. 120वें
10. किसने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की असेसमेंट स्कीम को मंजूरी दी है ?
Ans. सुप्रीम कोर्ट
⭕️
@topclass_education Follow us on Instagram 👇👇
https://www.instagram.com/p/CQfX832p54v/?utm_medium=copy_link