लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa: ko‘rsatilmagan



Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri


मन शांत नहीं हो रहा,
आँख खुली है तो कल क्या होगा
ये बाते परेशान कर रही
आँख बंद करता हूं,
तो आज की बाते ...
मन शांत नहीं हो रहा।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

ये शाम भी बीत जाएगी,
होगा कल सवेरा नया,
काली स्याही से लिखी बाते भी ये बिसर जाएगी
फिर लिखा जाएगा एक पन्ना नया।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

जो आया ही नहीं था,
गया वो छोड़ कर ,
ना जाने फिर भी क्यूं,
ये दर्द ये अश्क है आंखों में,
दुनिया में ना सही मगर
वो मेरा अपना था।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

ये कैसा पल था,
जो एक पल भी ना रुका
ये कैसी पहेली है,
जो उलझनों में उलझ सी गई।।
ये कैसा दर्द था,
जो सीने में रह गया।।
सुकून की बाते थी, जिससे,
वो रंग देखा भी नहीं
और बेरंग कर गया।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


हर समस्या का समाधान इंजिनियर ,
समस्या ना हो तो पहले समस्या फिर समधान।।😜
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

Happy Engineers Day ✨




इंजीनियर होना आसान नहीं होता,
खुराफातें होनी चाहिए ,

अपने खिलौनों को खोलकर ,
वो कैसे काम करता ये जानने की खुराफात,
वो बच्चे इंजिनियर है जो अपने खिलौनों को ,
खेलते काम तोड़कर मरम्मत ज्यादा करते।।

इंजिनियर होना आसान नहीं होता,
नए सामान को सम्भाल कर नहीं,
उनको लाते ही पुराना कर देने की खुराफात,

हर अच्छी खासी चलने वाली चीजों को,
खोलकर देखने की खुराफात,

घर के पंखे से लेकर बालों कि कंघी तक में,
जो खुराफात करता है वो होता है इंजिनियर,

इंजीनियर होना आसान नहीं होता,
हर वो इंसान इंजिनियर है जो खुराफात करता है।।

लेट से शुरू करते है हर काम ,
लेकिन टारगेट समय पर ख़तम करने की काबिलियत रखते है,
वो होता है इंजिनियर।।

मशीनों से प्यार,
कोड्स से आशिकी हो जिसकी,
दिमाग में खुराफाती आइडिया चलते हो जिसके,
हाँ वो ही होते है इंजिनियर ।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

👷‍♂️I am Proud To be an Engineer👷

Happy Engineers Day ✨




वो देश के एक स्तम्भ के जैसे है,
भविष्य की परिकल्पना का आइना है

वो सोच हैं हजारों वर्षों आगे की,
वो सच हैं ये डिजिटल वर्तमान की।।

प्रगति के राह का वो मस्तिष्क है,
सफलता की सीढ़ियों का प्रतीक है।।

हर असंभव को संभव करने की,
क्षमता रखने वाले हाँ वो इंजिनियर है।।

The Possibility of every Impossible......

-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
👷‍♂️I am Proud To be an Engineer👷
Happy Engineers Day ✨


Pʀᴀsʜᴀɴᴛ dan repost
पढ़ने में मुझे कोई उब नहीं होती,
मैंने तो कोरी किताब भी दिलचस्पी से पढ़ी है,
तुम तो फिर भी बहुत से सवालों भरी हो।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻


💞💞 दिल की आवाज 💞💞 dan repost
Aadat Na dalo yu tum mujhe padhne ki
Ya to उब jaoge
Ya to डूब jaoge...🙈♥️🙈♥️
@m_rwriter


तुम सदा मुस्कराते रहो ऐसे ही,
सारी खुशियां तुम्हारी हो,
तुम सारे गमों को यूं ही हराते रहो,
जो चाहो तुम वो मिल जाए तुम्हे,
तुम्हारी सारी ख्वाइशों को ऊंची उड़ान मिले,
हर साल यूं ही तुम अपना जन्मदिन बनाओ,
और हर साल तुमको हजारों नई दुआएं मिले।।
Happy Birthday 🎂♥️ beta
😍😍


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

सुकून चाहिए तो सुनिए इनको,
हर कविता निराली है इनकी।।

थोड़ी सी अलग मगर हर बार ,
सुकून वाले लफ्ज़ से भरे हुए।।

यूं तो आसान नहीं होता ,
प्रेम के साथ विराह को लिखना।।

मगर इनकी कविताओं में ,
ये ही तो बात निराली है।।

सबको अपना मानते है ये,
एक अंजान नहीं परिवार मानते है।।

डांट लगाते है अपना समझ कर,
कभी गुस्सा हो जाते है अपना मानकर।।

समझते है हमको समझाते है,
हम सभी को हमेशा सही राह दिखाते है।।

परिवार का एक अहम हिस्सा है ये,
अपनी बातों से ये हमेशा सबको प्रभावित करते है।।

Dedicated to Abhimand ji✨

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

थोड़ा सा अजीब है,
खुद को समझ नहीं पाता है।।

कभी कभी खुद की भावनाए,
वो दूसरो कि बता कर सबको सुनाता है।।

हर बार वो खुद को मजबूत बताकर,
खुद अंदर ही अंदर सहता जाता है।।

वो यूं तो सबको अपना कहता नहीं,
मगर एक बार जिसको अपना कह दिया
तो उससे दूर कभी जाता नहीं।।

दिल का नहीं पता कैसा है वो,
मगर वो दिल का बुरा बन पाता नहीं।।

खुद को विलेन कहता है अपनी जिंदगी का वो,
वो दूसरो को अपनी जिंदगी का विलेन बनाता नहीं।।

Dedicated to Lafj-Ae-Prashant😊

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

दिल से कहूं तो क्या
एक लड़की ऐसी जो सबको समेट कर रखती है।।

खुद व्यस्त होकर वो खुद में ही व्यस्त रहती है,
जिंदगी की परेशानियों से लड़ते हुए भी वो सबको साथ में रखती है।।

थोड़ी सी बेचैन रहती है, थोड़ी सी परेशान भी,
मगर दिल से वो सबके साथ रहती है,

चाहा नहीं उसने कभी किसी का बुरा,
बस वो अपने इस अंदाज में बरकरार रहती है।।

हर जज़्बात को समझती है, हर रिश्ते की अहमियत समझती है,
वो लड़की सबको साथ में लेकर हाँ चलती है।।

उसकी जान उसके मम्मी पापा में बसती है,
अपने भाइयों से वो हमेशा लड़ती है।।

दोस्तो की जान से लेकर वो,
इस पूरे परिवार की जान है वो।।

Dedicated to Soul Of Our Family✨

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

जितना कहूं कम सा होगा,
ये एक ऐसे सख्स है,

थोड़ा जिंदगी में व्यस्त है,
मगर रूह को छु जाए कुछ ऐसे इनके लफ्ज़ है।।

नज्मों में दर्द हो जब,
तो बात इनकी आ जाती है।

ग़ज़लें , शायरी और बातो का,
इनके अलग ही रूप होता है।।

दर्द लिखे या प्यार को,
समर्पित होकर लिखते है ये हर जज़्बात को।।

थोड़ा सा कहूं तो ये बिंदास है,
इनकी हर गजल अपने आप में खास है।।

Dedicated to Najm-Ae-Bawara✨

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

शैतान कहूं या मासूम उसको,
वो है ही ऐसी मासूमियत भरी शैतानी है।

थोड़ी सी नटखट, मगर,
भावनाओं से भरी हुई।।

वो यूं तो सबको खुश करना चाहती है,
मगर शायद यही एक वजह उसको बुरा बनाती है।।

वो ना चाहते हुए भी लोगो का दिल दुखा देती है,
मगर दिल से वो खुद टूट सी जाती है।।

नहीं पसंद है उसको नजरअंदाजगी उसको
जिनको वो अपना मानती है।।

थोड़ा सा गुस्सा जल्दी हो जाती है,
मगर वो सबको बहुत चाहती है।।

बहुत से लोग है जिनको स्टिकर नहीं पसंद,
मगर एक यही हो सबको स्टिकर का दीवाना बनवाती है।।

आपको इरिटेट कर दे ऐसी इसकी पॉवर है,
मगर जो उदास हो आप तो खुद साथ में उदास हो जाए ,

इस फैमिली कि पॉवर है ये,
थोड़ी शैतान मगर मासूम है ये।।

Dedicated to Aarju (Power of Group)✨

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

मन की भोली है एक लड़की,
वो थोड़ी प्यारी मगर सब पर भारी है।।

सबको कहती नहीं अपनी बाते वो,
सबसे कहती नहीं अपने जज्बातों को

होता है बहुत कुछ उसके पास कहने को,
मगर वो चाहकर भी किसी को कह पाती नहीं।।

थोड़ी सी शरारती है वो, कभी कभी शायरियों से,
अपनी शरारतें कह जाती है वो।।

ख़ामोशी उसकी पहचान भी है,
ख़ामोशी ही उसकी ताकत है।।

ख़ामोश रहकर भी वो सब कह जाती है,
जो हम बोलकर भी कह नहीं पाते है।।

फुर्सत मिले तो बात कर लेना उससे,
आपकी बातो पर निर्भर करेगा कि
वो प्यार से चाय पिलाएगी
या प्यार से गलियों की बरसात कराएगी।।

थोड़ी सी सिम्पल है समझना उसको बहुत आसान है,
बस दिल से कोशिश करो तो वो सब कुछ कह जाएगी।।

मन की भोली है एक लड़की,
वो थोड़ी प्यारी मगर सब पर भारी है।।

वो मेरी और हमारी सबकी लाडली है,
थोड़ी सी प्यारी मगर सब पर भारी है।।

Dedicated to Pride of our Family 🥰

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

बिहार का वो छोरा है ,
थोड़ा मस्त मौला है।

अपने में रहता है,
मन की करता है।।

दूसरो को खुश रखता है,
खुद हाँ कभी कभी रोने लगता है।।

पसंद नहीं उसको तारीफ अपनी,
मगर जब कोई ना करे तो कहता है,
"हम तो बेकार ही है😄"

वो नादान सा बालक ,
थोड़ी मजाक मस्ती करता है।

वो हम सब से हाँ लाख गुना अच्छा है,
छोटा होकर भी वो हमको कभी कभी ,
ऐसी बाते सिखलाया है, जो हमको
उसको बतानी चाहिए थी।।

वो बिहार का छोरा है,
हम सब का प्यारा है,

वो बिंदास सा रहता है,
और सबको हसाता है।।

जिसने कभी अपने घर वालो की शायद ना सुनी,
वो हमारी बातों को मन लगाकर सुनता है।।

वो बिहार का छोरा,
हम सबका प्यारा है।
हम सबका प्यारा है।।

Dedicated to A cute boy Suji😍

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️


『🖊️🖋️कलम-ए-इश्क🖋️🖊️』 dan repost
•?((¯°·..• कलम-ए-इश्क •..·°¯))؟•

बहुत प्यार मिला है मुझे, यहां
कुछ रिश्ते मिले है कुछ दोस्त मिले है,

सब एक से बढ़कर एक है,
कोई जिद्दी है, कोई शर्मिला है।।

कोई बातुनी है, कोई ख़ामोश है
कोई गुस्से वाला है तो कोई प्यार से मनाने वाला।।

किसी को समझना आसान है
किसी को पढ़ना आसान है।।
कोई समझ के परे है,
मगर दिल से सबके चहीते है

कुछ रिश्ते अनमोल है यहां,
कुछ जज़्बातों से भरे है।।

ये परिवार है जहां थोड़ी नोक झोंक भी,
हाँ आए दिन होती हैं, मगर आखिर में सब एक दूसरे से जुड़े है।।

Dedicated to All members of our Family (Group)😍

🖊️☕𝒦𝒶𝓁𝒶𝓂-𝒜𝑒-𝐼𝓈𝒽𝓀 ☕🖊️

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

26

obunachilar
Kanal statistikasi