खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही एक रास्ता है।
हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है।
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है।
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है,
काश!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी
लिखा होता की किसी का
साथ छोड़ना मना है।
जो आने वाला है वह हमेशा गुजरे कल
से बेहतर होगा, यह सोच आपको
कभी निराश नही होने देगी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Ꭻᴏɪɴ 🔥 ⃝➥
@Chanakya_In_You▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬