दुनिया की सबसे मशहूर स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के संस्थापक का नाम पीट लाउ है। पीट शुरुआत में ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स के ब्लू-रे डिविजन में एक हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। उसके बाद उन्होंने मार्केटिंग हेड का पद संभाला और फिर वाइस प्रेसिडेंट पद पर भी कुछ दिन काम किया। जिसके बाद उन्होंने ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देकर खुद की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की शुरुवात की थी ।
Join @Amazing_Rochak_Tathya
Join @Amazing_Rochak_Tathya