💞 शायरी की डायरी ✪


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa: ko‘rsatilmagan


हिन्दी शायरी सभी के लिए
Read Free Hindi Shayari, Romantic Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Morning Shayari. 💐💋♥️

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri


Video oldindan ko‘rish uchun mavjud emas
Telegram'da ko‘rish
ना भूख है ना प्यास है बस,
जुस्तजू है तुम्हारी,
तुम चाहो या ना चाहो,
तुम्हें चाहना फितरत है हमारी।

#love
.
࿇ ═ ★ ━━ ✥ ◈ ✥ ━━ ★ ═ ࿇
Jᴏɪɴ➠♡ @Hindi_LoveShayari
࿇ ═ ★ ━━ ✥ ॐ ✥ ━━ ★ ═ ࿇
अब किसी की भी गर्लफ्रेंड से बात करो वो भी बिना किसीको अपना नंबर दिखाय.

Download Call Plus App Here


https://play.google.com/store/apps/details?id=org.callplus.freecalls






👌अनमोल👌

💥 “ये बिल क्या होता है माँ ?”
8 साल के बेटे ने माँ से पूछा।

💥 माँ ने समझाया -- “जब हम किसी से कोई सामान
लेते हैं या काम कराते हैं, तो वह उस सामान या काम
के बदले हम से पैसे लेता है, और हमें उस काम या
सामान की एक सूची बना कर देता है,
इसी को हम बिल कहते हैं।”

💥 लड़के को बात अच्छी तरह समझ में आ गयी।
रात को सोने से पहले, उसने माँ के तकिये के नीचे
एक कागज़ रखा,
जिस में उस दिन का हिसाब लिखा था।

💥 पास की दूकान से सामान लाया 5रु
पापा की bike पोंछकर बाहर निकाली। 5 रु
दादाजी का सर दबाया 10 रु
माँ की चाभी ढूंढी 10 रु
कुल योग 30 रु

💥 यह सिर्फ आज का बिल है ,
इसे आज ही चुकता कर दे तो अच्छा है।

💥 सुबह जब वह उठा तो उसके तकिये के नीचे 30 रु.
रखे थे। यह देख कर वह बहुत खुश हुआ
कि ये बढ़िया काम मिल गया।

💥 तभी उस ने एक और कागज़ वहीं रखा देखा।
जल्दी से उठा कर, उसने कागज़ को पढ़ा।
माँ ने लिखा था --

😘 जन्म से अब तक पालना पोसना -- रु 00
💥बीमार होने पर रात रात भर
छाती से लगाये घूमना -- रु 00
😘 स्कूल भेजना और घर पर
होम वर्क कराना -- रु 00
💥 सुबह से रात तक खिलाना, पिलाना,
कपड़े सिलाना, प्रेस करना -- रु 00
💥 अधिक तर मांगे पूरी करना -- रु 00
कुल योग रु 00

💥 ये अभी तक का पूरा बिल है,
इसे जब चुकता करना चाहो कर देना।

💥 लड़के की आँखे भर आईं
सीधा जा कर माँ के पैरों में झुक गया
और मुश्किल से बोल पाया --

“तेरे बिल में मोल तो लिखा ही नहीं है माँ,
ये तो अनमोल है,"
इसे चुकता करने लायक धन तो
मेरे पास कभी भी नहीं होगा।
मुझे माफ़ कर देना , माँ।“

🤔🤔🤔🤔🤔🤔😘😘🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔

👌माँ ने," हँसते हुए" उसे गले से लगा लिया ।

💥 बच्चों को ज़रूर पढ़ायें यह मेरा निवेदन है ......
भले ही आपके बच्चे माँ बाप बन गए हो ।🚩👍


Yeh Sundar Kavita
Har Rishte Ke Liye Sahi Hai

मैं रूठा ,
तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?

आज दरार है ,
कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?

मैं चुप ,
तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?

बात छोटी को लगा लोगे दिल से ,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?

दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर ,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?

न मैं राजी ,
न तुम राजी ,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन
दिखाएगा कौन ?

डूब जाएगा यादों में दिल कभी ,
तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?

एक अहम् मेरे ,
एक तेरे भीतर भी ,
इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?

ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?
फिर इन लम्हों में अकेला
रह जाएगा कौन ?

मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन
एक ने आँखें....
तो कल इस बात पर फिर
पछतायेगा कौन ?

_Respect Each Other_
_Ignore Mistakes_


. पैर की मोच
और
छोटी सोच ,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


टूटी कलम
और
औरो से जलन ,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


काम का आलस
और
पैसो का लालच ,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔

. अपना मजहब उंचा
और
गैरो का ओछा ,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,......
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती.........

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो ,
अचानक दोस्त
कम हो गए......

😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में........।
लोग उतनें ही ,
अकेले होते
जा रहे हैं......।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना ;

सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं........

😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया........
बोझ शरीर का नही
साँसों का था......

😔😔😔😔😔😔😔😔

“ तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…........
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं



स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो ,
कौन जाने क्या पाप ,
क्या पुण्य ,
बस............
किसी का दिल न दुखे
अपने स्वार्थ के लिए ,
बाकी सब
कुदरत पर छोड़ दो.......

. 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए

और

जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

👌👌👌👌👌😇😇

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,

संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

👌👌👌👌😇😇

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

👌👌👌👌👌👌👌

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;

लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

👌👌👌👌👌👌👌👌

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।


:👌 शानदार बात👌


इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

👌👌👌👌👌😇😇

कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..

😎😎😇😇😇
चंद लाइने पुरे ग्रुप के लीये…..

जिंदगी से हर पल एक मोज मिली,
कभी कभी नहीं हर रोज मिली.


_आज की अच्छी बात_ 📝

"अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते,

लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है,
_और अपना होने का अहसास दिलाती है._

उसी प्रकार, अच्छे लोग हर किसी के दिल में, अपनी जगह बना लेते हैं..."!

_"दो चम्मच हँसी और चुटकी भर मुस्कान,_
_बस यही खुराक है, ख़ुशी की पहचान"!_


मेरी रातों की राहत, दिन के इत्मिनान ले जाना;
तुम्हारे काम आ जायेगा, यह सामान ले जाना;

तुम्हारे बाद क्या रखना अना से वास्ता कोई;
तुम अपने साथ मेरा उम्र भर का मान ले जाना;

शिकस्ता के कुछ रेज़े पड़े हैं फर्श पर, चुन लो;
अगर तुम जोड़ सको तो यह गुलदान ले जाना;

तुम्हें ऐसे तो खाली हाथ रुखसत कर नहीं सकते;
पुरानी दोस्ती है, की कुछ पहचान ले जाना;

इरादा कर लिया है तुमने गर सचमुच बिछड़ने का;
तो फिर अपने यह सारे वादा-ओ-पैमान ले जाना;

अगर थोड़ी बहुत है, शायरी से उनको दिलचस्पी;
तो उनके सामने मेरा यह दीवान ले जाना।


गर्लफ्रेंड: बाबू मेरी ज़्यादा याद कब आती है?
पप्पू: जब मम्मी बोलती है, “आने दे तेरी बीवी को, घर के सारे काम उसी से करवाउंगी”।





10 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

8

obunachilar
Kanal statistikasi