जो तु धूप में हो मैं छाँव बनूँ,
मझधार में तेरी नाव बनूँ,
जीवन में पथरीली हो जब राहें,
उन राहों पर तेरा पाँव बनूँ ll
जहाँ मिले सारी खुशियाँ,
तेरे सपनों का वो गांव बनूँ,
जो तू धूप में हो मैं छाँव बनूँ ll
तु राधा मैं तेरा श्याम बनूँ,
तू सीता, तो मैं राम बनूँ l
खुशहाल तेरी दुनिया का मैं,
सबसे सुंदर नाम बनूँ ll
जो तेरे लबों पर हो हर पल
मैं ऐसा कोई गीत बनूँ
बस एक आरजू है मेरी कि
तेरे मन का मीत बनूँ ll
@Arun_1994
मझधार में तेरी नाव बनूँ,
जीवन में पथरीली हो जब राहें,
उन राहों पर तेरा पाँव बनूँ ll
जहाँ मिले सारी खुशियाँ,
तेरे सपनों का वो गांव बनूँ,
जो तू धूप में हो मैं छाँव बनूँ ll
तु राधा मैं तेरा श्याम बनूँ,
तू सीता, तो मैं राम बनूँ l
खुशहाल तेरी दुनिया का मैं,
सबसे सुंदर नाम बनूँ ll
जो तेरे लबों पर हो हर पल
मैं ऐसा कोई गीत बनूँ
बस एक आरजू है मेरी कि
तेरे मन का मीत बनूँ ll
@Arun_1994