NS Motivation


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa: ko‘rsatilmagan


ज़िन्दगी में कुछ दोस्ती नादानों से भी ज़रूर रखना,
क्योंकि जरुरत पड़ने पर समझदार लोग अक्सर व्यस्त रहते हैं।

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri




स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये ,
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है , जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में ।।

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


गिर गए तो क्या हुआ
जो गिरेगा वही तो चलना सीखेगा।

बस इतना सा करना है
कि उठकर फिर से चलना है।

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,


और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है !!!

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


चाहे जिधर से गुज़रिये
मीठी सी हलचल मचा दिजिये,

उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है
अपनी उम्र का मज़ा लिजिये !!!

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


😳Join Our Whatsapp 🙎‍♀Girls🙎‍♀ and 🙎‍♂Boys🙎‍♂ Private Group for Daily Updates,Material and discussion. 👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/GQC8S2k22mA3oCY


कर्म सुख भले ही न ला सके,
परंतु कर्म के बिना
सुख नहीं मिलता

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motiva
tion 🌸


दूसरों की खुशी में
खुश रहना सीखो
वरना दूसरे अपनी खुशी में
बुलाना बंद कर देंगे।

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


कहते है कि औरत की उम्र और
पुरुष की कमाई कभी नही
पूछनी चाहिए उसका अच्छा सा
कारण यह है कि औरत कभी
अपने लिए नही जीती और
पुरुष कभी अपने लिए नही कमाता..

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


जीवन मे पछतावा करना
छोडो कुछ ऐसा करो कि
लोग तुम्हें छोड़ देने पर
पछताए।

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motiva
tion 🌸


अपनी आलोचना को धैर्य से
सुनें यह हमारी ज़िन्दगी का
मैल हटाने में साबुन का
काम करती है !!

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


मुमकिन नहीं..,
हर "वक्त" मेहरबां रहे जिंदगी!
कुछ "लम्हें" ..
जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


अपनी "आदतों" के अनुसार
चलने में
इतनी "गलतियां" नहीं होती
जितना "दुनिया" का ख्याल
और "लिहाज़"
रखकर चलने में होती है।

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


"बहुत ही आसान है,
ज़मीं पर मकान बना लेना...
दिल में जगह बनाने में
ज़िन्दगी गुज़र जाती है..!!!"

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motiva
tion 🌸


कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है
जितना गहरा अधिक हो कुआँ,
उतना मीठा जल मिलता है।

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


उम्र...बिना रुके
सफर कर रही है,
और हम...
ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation 🌸


सपना एक देखोगे मुश्किलें हज़ार आएंगी,

लेकिन वो मंजर बड़ा ही खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी..❤️

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation


साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है....!!


Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation


❝ जीत ❞ किसके लिए
❝ हार ❞ किसके लिए
❝ ज़िंदगी भर ❞ ये
❝ तकरार ❞ किसके लिए.
जो भी ❝ आया ❞ है वो
❝ जायेगा ❞ एक दिन
फिर ये ❝ इंसान ❞ को इतना
❝ अहंकार ❞ किसके लिए.

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation


जिंदगी में समस्या तो
हर दिन नई खड़ी है,

जीत जाते है वो जिनकी
सोच कुछ बड़ी है।

आओ...आज मुश्किलों को हराते हैं

चलो, आज दिन भर मुस्कुराते हैं..!!

Jᴏɪɴ 🔜 @NS_Motivation

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

886

obunachilar
Kanal statistikasi