Safalta Ki Sidhi [ Motivation ]


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa: ko‘rsatilmagan


👉रोजाना मोटिवेशनल + Psychology Fact पोस्ट.
ज्वाइन हुए बिना मत जाना क्योंकि आज नहीं तो कल आपको इस पेज से फायदा जरूर होगा.
safaltakisidhi
• Hindi Motivation
• Hindi Suvichar
• Hindi Quotes
www.safaltakisidhi.com

Связанные каналы  |  Похожие каналы

Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Toifa
ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri


https://youtu.be/PtmfHLEA6Ek


अपने जीवन में एक्स्ट्रा आर्डिनरी पर्सन कैसे बने....


क्लिक ऑन द लिंक


इस सत्य को याद रखे:-

आप सही ज्ञान से अपने जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते है.

@safaltakisidhi
@safaltakisidhigroup


बात वो ही बोलो
जिस बात का कोई महत्व हो
तभी आपकी बात लाखों में एक मानी जायेगी

@safaltakisidhi


.

















जिसने बोला कल - दिन गया टल
जिसने बोला परसो - बीत गए बरसो
जिसने बोला आज - उसी ने किया राज


🔖
Share✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━


अगर आप हार नही मानते है,
तो आपकी यही जिद आपको एक दिन
सफल बना के रहेगी.


🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━

🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿

twitter.com/safaltakisidhi_


खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा कि घड़ी दुसरो की होगी और समय आपका


🔖
Share✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━

🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿


बहुत ही प्रेरणादायक कहानी -

अवसर

एक बार एक ग्राहक चित्रो की दुकान पर गया।
उसने वहाँ पर अजीब से चित्र देखे।

पहले चित्र मे चेहरा पूरी तरह बालो से ढँका हुआ था और पैरोँ मे पंख थे।

एक दूसरे चित्र मे सिर पीछे से गंजा था।
@safaltakisidhi

ग्राहक ने पूछा- "यह चित्र किसका है?" दुकानदार ने कहा- "अवसर का।

ग्राहक ने पूछा- "इसका चेहरा बालो से ढका क्यो है?"

दुकानदार ने कहा- "क्योंकि अक्सर जब अवसर
आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नही है।

ग्राहक ने पूछा-और इसके पैरो मे पंख क्यो है?"

@safaltakisidhi

दुकानदार ने कहा- "वह इसलिये कि यह तुरंत वापस भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।"

ग्राहक ने पूछा- "और यह दूसरे चित्र मे पीछे से गंजा सिर किसका है?"

दुकानदार ने कहा- "यह भी अवसर का है।
यदि अवसर को सामने से ही बालो से पकड़ लेँगे तो वह आपका है।
आपने उसे थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आयेगा और वो फिसलकर निकल जायेगा।"

वह ग्राहक इन चित्रो का रहस्य जानकर हैरान था पर अब वह बात समझ चुका था।

आपने कई बार दूसरो को ये कहते हुए सुना होगा या खुद भी कहा होगा कि 'हमे अवसर ही नही मिला लेकिन ये अपनी जिम्मेदारी से भागने और अपनी गलती को छुपाने का बस एक बहाना है।

सन्तमत विचार-भगवान ने हमे ढेरो अवसरो के बीच जन्म दिया है।

अवसर हमेशा हमारे सामने से आते जाते रहते है पर हम उसे पहचान नही पाते या पहचानने मे देर कर देते है।
और कई बार हम सिर्फ इसलिये चूक जाते है क्योकि हम बड़े अवसर के ताक मे रहते हैं।

पर अवसर बड़ा या छोटा नही होता है। हमे हर अवसर का भरपूर उपयोग करना चाहिये!

🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃




🌹जीवन के 5 सत्य:-🌹

1. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं क्योंकि..लँगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं..

2. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है क्योंकि...श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते....

3. आप कितने भी लम्बे क्यों न हों मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते....

4. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है क्योंकि...अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है...

5. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अमीर हैं और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास है क्योंकि...घर के बाथरूम तक आपको चल के ही जाना पड़ेगा...

इसलिए संभल के चलिए ...

आगे शेयर करे.

🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━


🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴

क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”

🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿

“जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”

@safaltakisidhi

🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿
“आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”

🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿

आगे शेयर करे


🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━


*" कोई भी परिवर्तन , यहाँ तक की बेहतरी के लिए होने वाला परिवर्तन भी तकलीफ और असुविधाओं के साथ होता है . "


🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━


पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी
मूर्ति को देख कर समझ आया,
कि..
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो,
पर कभी ख़ुद को
टूटने नही देना..
वर्ना ये दुनिया
जब टूटने पर भगवान को
घर से निकाल सकती है
तो फिर हमारी तो
औकात ही क्या है ... 💞
आप सबका दिन मंगलमय हो..


🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━

http://twitter.com/safaltakisidhi_


..🌹🌻🌾अनमोल-मोती 🌾🌻🌹

चींटी से मेहनत सीखिए
बगुले से तरकीब
और
मकड़ी से कारीगरी।
"अपने विकास के लिए अंतिम समय
तक संघर्ष कीजिए।
संघर्ष ही जीवन है।
"अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना"...!!!

🙏🏻 "क्योंकि;" 🙏🏻
"अच्छा दिन खुशियाँ लाता है"..!!!
"और बुरा दिन अनुभव;."..!!!
"एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी होती है"..!!
.........✍
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो।


🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━
http://twitter.com/safaltakisidhi_


वक़्त कभी भी सबूत या गवाह नहीं मांगता,
वो तो सीधा फैसला सुनाता है.!!


🔖
Share✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━

🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
════════════════════

Follow 👉 http://twitter.com/safaltakisidhi_


#Morning_Dose 🏜


तीन बातों का हमेशा ध्यान रखें:-


1. लिखें वही, जिस के नीचे अपने हस्ताक्षर कर सकें।

2. सोचें वही, जो बेहिचक बोल सकें।

3. बोलें वही, जिस का जवाब सुन सकें।

♥️
Join 💌 Share➺ @safaltakisidhi

🚥🚥🚥⛵️🚥🚥🚥


👉 *सच्ची लेकिन कड़वी बात*

*हजार काम*

*कर दो किसी के..*

*किसी को मालूम नही चलेगा,*

*पर एक बार,*

*मना कर के देख लो..*

*पूरी दुनिया को*

*पता चल जाएगा...!!*

🔖
share ✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━

http://twitter.com/safaltakisidhi_


ना चाहते हुए भी आप ये सोचते है कि लोग क्या कहेंगे या मै जो कर रहा हूं लोग हसेंगे..... लेकिन क्या अपने कभी अपने मां बाप के ओर देख कर खुद से पूछा है!? कि मेरे सफल होने से इनको कैसा महसूस होगा! दोस्तो अपने लिए नहीं सही अपने मां बाप के लिए ही सफल बनी लेकिन बनो.


जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है की आप खुश रहे, बस यही मायने रखता हैं।

Good morning
Jay shree krishna ❣️


🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━


🌹☘🌹☘🌹☘🌹☘🌹
*कौन हिसाब रखे*
*किसको कितना दिया*
*और किसने कितना बचाया*

*इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया*

*सबको खाली हाथ भेज दिया*
*खाली हाथ ही बुलाया*


*🙏🙏 सुप्रभात🙏🙏*
*🙏🙏 जय श्री कृष्णा🙏🙏*
🌹☘🌹☘🌹☘🌹☘🌹


🔖
✦Join➬ @safaltakisidhi

━━━━━✧❂✧━━━━━


भागवत गीता लिखा है, महान व्यक्ति जो-जो आचरण करता है, सामान्य व्यक्ति उसी का अनुसरण करते है. वह अपने अनुसरणीय कार्यों से जो आदर्श/सम्मान प्रस्तुत करता है, सम्पूर्ण विश्व उसका अनुसरण करता है. इसलिए आप भी महान लोगो के लीस्ट में आइए.

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

831

obunachilar
Kanal statistikasi