UPTET CTET & PAID STUDY MATERIAL💻


Kanal geosi va tili: ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan


इस चैनल में आपको Uptet,Ctet से संबंधित study मैटेरियल प्रदान किया जाता है।
SSC RAILWAY TET SUPERTET PSC NDA & OTHER EXAM

Связанные каналы

Kanal geosi va tili
ko‘rsatilmagan, ko‘rsatilmagan
Statistika
Postlar filtri




Computer_MCQ_in_Hindi_Mahendras_PDF_For_More_Book_www_gktrickhindi.pdf
1.4Mb
Computer_MCQ_in_Hindi_Mahendras_PDF_For_More_Book_www_gktrickhindi.pdf




*प्रमुख भारतीय लेखक एवं उनकी पुस्तके*

◆पंचतंत्र ~ *विष्णु शर्मा*

●प्रेमवाटिका ~ *रसखान*

●मृच्छकटिकम् ~ *शूद्रक*

●कामसूत्र् ~ *वात्स्यायन*

●दायभाग ~ *जीमूतवाहन*

●नेचुरल हिस्द्री ~ *प्लिनी*

●दशकुमारचरितम् ~ *दण्डी*

●अवंती सुन्दरी ~ *दण्डी*

●बुध्दचरितम् ~ *अश्वघोष*

●कादम्बरी् ~ *बाणभटृ*

●अमरकोष ~ *अमर सिहं*

●शाहनामा ~ *फिरदौसी*

●साहित्यलहरी ~ *सुरदास*

●सूरसागर ~ *सुरदास*

●हुमायूँनामा ~ *गुलबदन बेगम*

●नीति शतक ~ *भर्तृहरि*

●श्रृंगारशतक ~ *भर्तृहरि*

●वैरण्यशतक ~ *भर्तृहरि*

●हिन्दुइज्म ~ *नीरद चन्द्र चौधरी*

●पैसेज टू इंगलैंड ~ *नीरद चन्द्र चौधरी*

●अॉटोबायोग्राफी अॉफ ऐन अननोन इण्डियन ~ *नीरद चन्द्र चौधरी*

●कल्चर इन द वैनिटी वैग ~ *नीरद चन्द्र चौधरी*

●मुद्राराक्षस ~ *विशाखदत्त*

●अष्टाध्यायी ~ *पाणिनी*

●भगवत् गीता ~ *वेदव्यास*

●महाभारत ~ *वेदव्यास*

●मिताक्षरा ~ *विज्ञानेश्वर*

●राजतरंगिणी ~ *कल्हण*

●अर्थशास्त्र ~ *चाणक्य*

●कुमारसंभवम् ~ *कालिदास*

●रघुवंशम् ~ *कालिदास*

●अभिज्ञान शाकुन्तलम् ~ *कालिदास*

●गीतगोविन्द ~ *जयदेव*

●मालतीमाधव ~ *भवभूति*

●उत्तररामचरित ~ *भवभूति*

●पद्मावत् ~ *मलिक मो. जायसी*

●आईने अकबरी ~ *अबुल फजल*

●अकबरनामा ~ *अबुल फजल*

●बीजक ~ *कबीरदास*

●रमैनी ~ *कबीरदास*

●सबद ~ *कबीरदास*

●किताबुल हिन्द ~ *अलबरूनी*

●कुली ~ *मुल्कराज आनन्द*

●कानफैंशंस अॉफ ए लव ~ *मुल्कराज आनन्द*

●द डेथ अॉफ ए हीरो~ *मुल्कराज आनन्द*

●जजमेंट ~ *कुलदीप नैयर*

●डिस्टेंन्ट नेवर्स~ *कुलदीप नैयर*

●इण्डिया द क्रिटिकल इयर्स~ *कुलदीप नैयर*

●इन जेल ~ *कुलदीप नैयर*

●इण्डिया आफ्टर नेहरू ~ *कुलदीप नैयर*

●बिटवीन द लाइन्स ~ *कुलदीप नैयर*

●चित्रांगदा ~ *रविन्द्र नाथ टैगौर*

●गीतांजली~ *रविन्द्र नाथ टैगौर*

●विसर्जन ~ *रविन्द्र नाथ टैगौर*

●गार्डनर ~ *रविन्द्र नाथ टैगौर*

●हंग्री स्टोन्स ~ *रविन्द्र नाथ टैगौर*

●गोरा ~ *रविन्द्र नाथ टैगौर*

●चाण्डालिका~ *रविन्द्र नाथ टैगौर*

●भारत-भारती ~ *मैथलीशरण गुप्त*

●डेथ अॉफ ए सिटी~ *अमृता प्रीतम*

●कागज ते कैनवास~ *अमृता प्रीतम*

●फोर्टी नाइन डेज~ *अमृता प्रीतम*

●इन्दिरा गाँधी रिटर्नस ~ *खुशवंत सिहं*

●दिल्ली ~ *खुशवंत सिहं*

●द कम्पनी अॉफ वीमैन ~ *खुशवंत सिहं*

●सखाराम बाइण्डर ~ *विजय तेंदुलकर*

●इंडियन फिलॉस्पी ~ *डॉ. एस. राधाकृष्णन*

●इंटरनल इंडिया ~ *इंदिरा गाँधी*

●कामयानी ~ *जयशंकर प्रसाद*

●आँसू ~ *जयशंकर प्रसाद*

●लहर ~ *जयशंकर प्रसाद*

●लाइफ डिवाइन ~ *अरविन्द घोष*

●ऐशेज अॉन गीता ~ *अरविन्द घोष*

●अनामिका ~ *सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'*

●परिमल ~ *सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'*

●यामा ~ *महादेवी वर्मा*

●ए वाइस अॉफ फ्रिडम ~ *नयन तारा सहगल*

●एरिया अॉफ डार्कनेस ~ *वी. एस. नायपॉल*

●अग्निवीणा ~ *काजी नजरुल इस्लाम*

●डिवाइन लाइफ ~ *शिवानंद*

●गोदान ~ *प्रेमचन्द्र*

●गबन ~ *प्रेमचन्द्र*

●कर्मभूमि ~ *प्रेमचन्द्र*

●रंगभूमि ~ *प्रेमचन्द्र*

●अनटोल्ड स्टोरी ~ *बी. एम. कौल*

●कन्फ्रन्डेशन विद पाकिस्तान ~ *बी. एम. कौल*

●कितनी नावों में कितनी बार ~ *अज्ञेय*

●गोल्डेन थेर्सहोल्ड ~ *सरोजिनी नायडू*

●ब्रोकेन विंग्स ~ *सरोजिनी नायडू*

●दादा कामरेड ~ *यशपाल*

●पल्लव ~ *सुमित्रानन्दन पंत्त*

●चिदम्बरा~ *सुमित्रानन्दन पंत्त*

●कुरूक्षेत्र ~ *रामधारी सिहं 'दिनकर'*

●उर्वशी ~ *रामधारी सिहं 'दिनकर'*

●द डार्क रूम ~ *आर. के. नारायण*

●मालगुड़ी डेज ~ *आर. के. नारायण*

●गाइड ~ *आर. के. नारायण*

●माइ डेज ~ *आर. के. नारायण*

●नेचर क्योर ~ *मोरारजी देसाई*

●चन्द्रकान्ता ~ *देवकीनन्दन खत्री*

●देवदास ~ *शरतचन्द्र चटोपाध्याय*

●चरित्रहीन ~ *शरतचन्द्र चटोपाध*

Join- @Tet_Ctet_StudyMaterial




Best 500 Question Answer ... History Geography Polity Economy






🔰 पुराना नाम – परिवर्तित नाम ✅

◆ हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन – अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्‍टेशन
◆फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम – अरुण जेटली स्टेडियम
◆भोपाल मेट्रो रेल – राजा भोज
◆बोगीबील पुल – अटल सेतू
◆नया रायपुर – अटल नगर
◆रोहतांग सुरंग (हिमाचल प्रदेश) – अटल सुरंग
◆बुंदेल खण्‍ड एक्‍सप्रेस-वे – – अटल पथ
◆हजरतगंज चौराहा – अटल चौक
◆देवधर हवाई अड्डा (प्रस्‍ता.) – अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा
◆अलीगढ़ – – हरिगढ़
◆अहमदाबाद – कर्णावती
◆शिमला – श्‍यामला
◆साहिबगंज हार्बर – अटल बिहारी वाजपेयी हार्बर
◆अगरतला हवाई अड्डा – महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा
◆छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट – छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट
◆कांडला बंदरगाह – – दीनदयालबंदरगाह
◆साबरमती घाट – अटल घाट
◆भामाशाह स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना – भामाशाह सुरक्षा कवच
◆मुगल सराय रेलवे स्‍टेशन – प. दीनदयाल उपध्‍याय रेलवे स्‍टेशन
◆बल्‍लभगढ़ मेट्रो स्‍टेशन – अमर शहीद राजा नाहरसिंह मैट्रो स्‍टेशन
◆गोरखपुर हवाई अड्डा – महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा
◆मियों का बाड़ा, गांव (बारमर, राजस्‍थान) – महेश नगर


Q 1. आउट लाइन ऑफ साइकोलॉजि पुस्तक के लेखक कौन है?
(A)वाटसन
(B)स्किनर
(C)विलियम मैक्डुगल✅
(D)जे पी गिल्फॉर्ड

Q 2 .बांड थ्योरी का सिद्धांत किसने दिया?
(A)वाटसन
(B)स्किनर
(C)पावलव
(D)थॉर्नडाइक✅

Q 3. कंडीशनर थ्योरी का सिद्धांत किसने दिया?

(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) पावलव✅

Q 4 .अनुबंधन का जनक किसे कहा जाता है?
(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) स्किनर✅
यदि स्किनर ना होता तो आई पी पवालाव होता उत्तर स्किनर नवीन अनुबंधन के जनक है

Q 5 .एक व्यक्ति हीरो की मोटरसाइकिल चलाता है फिर उस व्यक्ति को बजाज की गाड़ी चलाने को दी जाती है तो इस क्रिया में व्यक्ति को गाड़ी चलाने में दिक्कत पड़ती है ,तो कौन सा स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण✅
(C)शून्य स्थानांतरण
(D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 6. बालक को संस्कृत व्याकरण पढ़ाने के बाद हिंदी व्याकरण पढ़ाई जाती है बताओ कौन सा अधिगम स्थानांतरण होगा?
(A)सकारात्मक स्थानांतरण✅ (B)नकारात्मक स्थानांतरण
(C)शून्य स्थानांतरण
(D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 7..अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थी को हिंदी माध्यम की पुस्तकें पढ़ने को दी जाती हैं तो बच्चे में कौन सा अधिगम स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण✅
(C)शून्य स्थानांतरण
(D)ऊर्ध्व स्थानांतरण

Q 8 पांचवी कक्षा के बच्चे से आठवीं कक्षा का पेपर हल करवाया जाता है तो बच्चे में कौन सा अधिगम स्थानांतरण होगा?

(A)सकारात्मक स्थानांतरण (B)नकारात्मक स्थानांतरण
(C)शून्य स्थानांतरण
(D)ऊर्ध्व स्थानांतरण✅

Q 9 अधिगम वक्र परिणाम बताते हैं?
(A)अभ्यास का ✅
(B)शिक्षक का
(C)विषय वस्तु का
(D)प्रतिभाशाली बालकों का

Q 10.अर्जित किए गए कौशलों का नवीन परिस्थितियों में प्रयोग करना कहलाता है?

(A)अधिगम स्थानांतरण ✅
(B)अधिगम वक्र
(C)अधिगम के पठार
(D)अधिगम

Q 11.अधिगम का पठार प्रकट करता है?

(A)कौशल को
(B)योग्यता को
(C)ज्ञान को
(D)अधिगम निर्योग्यता को✅

Q 12.निम्न में से कौन-सा अधिगम के बारे में कथन असत्य है?

(A)अधिगम सदैव नवीन होता है।✅
(B)अधिगम से सर्वांगीण विकास होता है।
(C)अधिगम व्यक्तिगत एवं सामाजिक होता है।
(D)अधिगम अनुभव का परिणाम होता है।

Q 13. निम्न में से कौन सा कथन अधिगम के लिए सत्य है?
(A)अधिगम का स्थानांतरण होता नहीं होता है।

(B)अधिगम हमेशा जीवन उपयोगी नहीं होता है।

(C)अधिगम एवं विकास एक दूसरे के पर्याय होते हैं।

(D)अधिगम औपचारिक एवं अनौपचारिक दोनों प्रकार का होता है।✅

Q 14.व्यवहार शब्द किसने दिया था?
(A)वाटसन
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल✅
(D) स्किनर
Q 15.व्यवहारवाद के जनक कौन थे?

(A)वाटसन✅
(B)थोर्नडाएक
(C)विलियम मैक्डुगल
(D) स्किनर

Join & share. @Tet_Ctet_StudyMaterial
@Tet_Ctet_StudyMaterial
@Tet_Ctet_StudyMaterial
@Tet_Ctet_StudyMaterial


TET EXAM 2018

प्रश्‍न 1 – भाषा का मुख्‍य कौशल है।
(a) लिखना , सुनना
(b) पढ़ना
(c) बोलना
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 2 – भाषा के मुख्‍य तत्‍व होते है।
(a) ध्‍वनि
(b) संकेत
(c) चिन्‍ह
(d) सभी
उत्‍तर – सभी ।

प्रश्‍न 3 – बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्‍यम होना चाहिए ।
(a) राष्‍ट्रभाषा
(b) मातृभाषा
(c) द्वितीय भाषा
(d) प्रादेशिक भाषा
उत्‍तर – मातृभाषा ।

प्रश्‍न 4 – मातृभाषा का अर्थ है।
(a) परिवार की भाषा
(b) माँ की भाषा
(c) पिता की भाषा
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 5 – मातृभाषा का मुख्‍य उद्देश्‍य होता है।
(a) मानसिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c) बौद्धिक विकास
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 6 – मातृभाषा की प्रमुख शिक्षण विधि है।
(a) आगम विधि
(b) निगमन विधि
(c) अनुकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – अनुकरण विधि ।

प्रश्‍न 7 – भाषा अधिगम के कारण होते है।
(a) भाषा विज्ञान
(b) व्‍याकरण
(c) भाषाकौशल
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी

प्रश्‍न 8 – शिक्षण अधिगम प्रबंधन प्रत्‍यय के प्रवर्तक है।
(a) बी. एस. ब्‍लूम
(b) रॉबर्ट ग्‍लैसर
(c) बी. ओ. स्मिथ
(d) आई. के. डेविस
उत्‍तर – आई. के. डेविस ।

प्रश्‍न 9 – शिक्षा के उद्देश्‍यों का वर्गीकरण किया है।
(a) रॉबर्ट मैगर
(b) रॉबर्ट मिलर
(c) बी. एस. ब्‍लूम
(d) बी. ओ. स्मिथ
उत्‍तर – बी. एस. ब्‍लूम ।

प्रश्‍न 10 – शिक्षा के उद्देश्‍यों का वर्गीकरण ।
(a) ज्ञानात्‍मक
(b) भावात्‍मक
(c) क्रियात्‍मक
(d) सभी
उत्‍तर – सभी ।

प्रश्‍न 11 – सूक्ष्‍म से स्‍थूल की ओर शिक्षण सूत्र की पालना किस विधि में स्‍पष्‍ट दिखाई देता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्‍ट विधि
उत्‍तर – निगमन विधि ।

प्रश्‍न 12 – प्रयोगशाला में कार्य करते समय विद्यार्थी किस विधि का अनुसरण करता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्‍ट विधि
उत्‍तर – आगमन विधि ।

प्रश्‍न 13 – प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कौन सी विधि आपकी दृष्टि में उत्‍तम होगी।
(a) व्‍याख्‍यान विधि
(b) समस्‍या समाधान विधि
(c) आगमन विधि
(d) निगमन विधि
उत्‍तर – आगमन विधि ।

प्रश्‍न 14 – हिन्‍दी भाषा में स्‍वरों की संख्‍या होती है।
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
उत्‍तर – 11 ।

प्रश्‍न 15 – हिन्‍दी भाषा में मूल व्‍यंजनों की संख्‍या होती है।
(a) 40
(b) 47
(c) 31
(d) 33
उत्‍तर – 33 ।

प्रश्‍न 16 – भाषा की प्रथम सार्थक इकाई होती है।
(a) अक्षर
(b) शब्‍द
(c) वाक्‍य
(d) कोई नही
उत्‍तर – शब्‍द ।

प्रश्‍न 17 – गद्य साहित्‍य का मुख्‍य प्रकार या स्‍वरूप है।
(a) सर्जनात्‍मक गद्य
(b) वर्णनात्‍मक गद्य
(c) भावात्‍मक गद्य
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – सर्वनात्‍मक गद्य ।

प्रश्‍न 18 – गद्य शिक्षण की मुख्‍य विधि है।
(a) उद्बोधन विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्‍पष्‍टीकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 19 – माध्‍यमिक स्‍तर पर गद्य शिक्षण की विधि प्रयोग में ली जाती है।
(a) अर्थबोध विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्‍पष्‍टीकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी

प्रश्‍न 20 – व्‍याकरण शिक्षण की मुख्‍य विधि है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) आगमन निगमन विधि
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – आगमन निगमन विधि ।

प्रश्‍न 21 – गद्य शिक्षण की प्रभावशाली शिक्षण प्रविधि है।
(a) व्‍याख्‍या विधि
(b) स्‍पष्‍टीकरण विधि
(c) प्रत्‍यक्ष विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर – स्‍पष्‍टीकरण विधि ।

प्रश्‍न 22 – कविता का अर्थ है।
(a) रागात्‍मक वृत्तियों का संशोधन
(b) जीवन की समालोचना
(c) संगीतात्‍मक विचार अभिव्‍यक्ति
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी ।

प्रश्‍न 23 – कविता शिक्षण का उद्देश्‍य हेाता है।
(a) स्‍वस्‍थ मनोविनोद
(b) स्‍मृति शक्ति का विकास
(c) कल्‍पना शक्ति का विकास
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 24 – कविता शिक्षण की मुख्‍य विधि है।
(a) व्‍याख्‍या विधि
(b) प्रश्‍नोत्‍तर विधि
(c) गीत व अभिनय विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – उपर्युक्‍त सभी।

प्रश्‍न 25 – व्‍याकरण शिक्षण का उद्देश्‍य नहीं है।
(a) ज्ञान
(b) कौशल
(c) ज्ञानोपयोग
(d) मनोरंजन
उत्‍तर – मनोरंजन ।

प्रश्‍न 26 – व्‍याकरण शिक्षण की प्रवृत्ति है।
(a) साहित्यिक
(b) व्‍यावहारिक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्‍तर – दोनों ।

प्रश्‍न 27 – भाषा शिक्षण का मूल आधार होता है।
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c) दोनों
(d) साहित्यिक
उत्‍तर – a और b दोनो ।

प्रश्‍न 28 – देखों और लिखों शिक्षण विधि प्रयुक्‍त करते है।
(a) मौखिक रचना में
(b) निबंध रचना में
(c) शुद्ध अभिव्‍यक्ति में
(d) उपर्युक्‍त सभी में
उत्‍तर – निबंध रचना में ।




रूस ने रचा इतिहास, कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश बना


रूस ने कोरोना वैक्‍सीन पर बाजी मार ली है. रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर लिया है.


विश्वभर में कोरोनावारस (Corona virus) से कोहराम मचा हुआ है. अब तक पूरी दुनिया में कोरोना से करीब 1 करोड़ 25 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. हर देश को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार है और लगभग हर बड़ा देश इस तरफ अपनी पूरी ताकत से वैक्सीन बनाने में लगा हुआ है.

रूस ने कोरोना वैक्‍सीन पर बाजी मार ली है. रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर लिया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि वैक्‍सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया गया है. यदि यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन होगी.

परीक्षण 18 जून को शुरू हुआ था ​

इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 18 जून 2020 को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके के ​​परीक्षण प्रारंभ किए थे. वदिम तारासोव ने कहा कि सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कोरोनोवायरस के खिलाफ दुनिया के पहले टीके के स्वयं सेवकों पर सफलतापूर्वक परीक्षण पूरे कर लिये है.

यह कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन होगी

रूस का यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन होगी. इसके साथ ही दुनिया को कोरोना वायरस से निजात दिलाने का रास्ता भी रूस ने खोज निकाला है. हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित मुल्‍क कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हैं. कई तो ट्रायल के स्‍तर पर असफल भी हो चुके हैं, लेकिन रूस ने पहली वैक्‍सीन को सफल करार देकर बाजी मार ली है.

जल्‍द ही बाजार में आएगी वैक्‍सीन

सेचनोव यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन के सभी पहलुओं की जांच कर ली गई है. उन्‍होंने कहा कि लोगों के सुरक्षा के लिए यह जल्‍द बाजार में सुलभ होगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे अध्ययन का मकसद मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोविड 19 के वैक्सीन को सफलतापूर्वक तैयार करना था.

वालंटियर्स को जल्द छुट्टी मिलेगी

इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तारसोव ने कहा कि सेचेनोव विश्वविद्यालय ने न केवल एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में, बल्कि एक वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान केंद्र के रूप में भी सराहनीय काम किया है. महामारी की स्थिति में ड्रग्स जैसे महत्वपूर्ण और जटिल उत्पादों के निर्माण में भी यह सक्षम है. उन्‍होंने बताया कि ट्रायल में स्वयंसेवकों के दूसरे समूह को 20 जुलाई को छुट्टी दी जाएगी.

रूस कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

रूस कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों की सूची में है. यदि रूस का दावा सही हुआ तो यह पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है. विश्व के कई ताकत वर देश कोरोना वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक किसी भी देश को ह्यूमन ट्रायल पर पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है.








https://www.youtube.com/playlist?list=PLrmcLA5w4vTM7FqA6pci0SStqEMIWJnoY

सामान्य अध्ययन की प्रैक्टिस के लिए वीडियो देखें।
टॉप-100 क्वेश्चन का महाडोज।
TET, STET, UPTET GK PRACTICE SET
Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.






@Tet_Ctet_StudyMaterial
@Tet_Ctet_StudyMaterial
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

share this channel for more support..👍

20 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

82

obunachilar
Kanal statistikasi