Postlar filtri




डॉक्टर चिंटू (महिला रोगी के पति से)- आई एम सॉरी सर! अब सिर्फ दो दिन की मेहमान है आपकी बीवी।


चम्पू- डॉक्टर साहब, आप ऐसा मत कहिए। आपके सॉरी कहने कोई बात ही नहीं।

...जहां पच्चीस साल निकल गए हैं, तो शेष दो दिन भी निकल ही जाएंगे। आप फिक्र मत कीजिए...।


प्रेमिका (प्रेमी से) - हम कहां जा रहे हैं?


प्रेमी- बेबी, लांग ड्राइव पर।

प्रेमिका- तो तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?

प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक नहीं लगा।


वकील (मुजरिम के दोस्त से)- जब अपराधी ने चाकू मारा था उस समय तुम कहां थे?


दोस्त- जी, उस समय मैं दस-पंद्रह कदम दूर था।

वकील - क्या तुमने वो फासला अपने कदमों से नापा था?

दोस्त - जी हां!

वकील- ऐसा करने की तुम्हें क्या जरूरत थी?

दोस्त- क्योंकि, मुझे मालूम था की किसी दिन कोई मूर्ख मुझसे यह प्रश्न पूछेगा।


एक बार चमन किचन में खाना बना रहा था. उसने पत्नी से पूछा- नमक कहाँ है?
पत्नी- घर में नमक नहीं है.
चमन- तो दाल में क्या डालूँ?
पत्नी मुस्कुराकर बोली- कोलगेट डाल दो, उसमें नमक है.


Ek show chal raha that quizes ka 🤣🤣



क्या आपको पता है, दुनिया का सबसे पहला हवाई जहाज कहां उड़ा था?
.
जानिए इस छोटे से ब्रेक के बाद...
सर्फ एक्सेल- दाग अच्छे हैं
.
.
अमुल माचो- बड़े आराम से
.
.
गार्नियर- टेक केयर
.
.
असली मसाले सच! सच!- एमडीएच एमडीएच
.
.
.
हम में है हीरो- हीरो मोटो
.
.
.
.
लैला को करना था इंप्रेस, तो मजनू ने खाई मिंटो फ्रेश
.
.
.
.
.
हाय हैंडसम हाय हैंडसम- फेयर ऐंड हैंडसम क्रीम फॉर मेन
.
.
.
.
.
.
.
शो में आपका एक बार फिर से स्वागत है!
दुनिया का सबसे पहले हवाई जहाज 'हवा' में उड़ा था!


राहगीर - तुम भीख क्यो मांगते है | यह बुरा काम है |

भिखारी - क्या आपने भीख मांगी है ?

राहगीर - नहीं |

भिखारी - फिर यह बतइये कि आपको कैसे मालुम हुआ कि यह बुरा काम है👍👍😂😂😂😂


एक प्रसिद्ध कहानीकार से संवाददाता ने पूछा -आपका दिन किस प्रकार गुजरता है |

सुबह छः बजे उठाता हुं और नहा धोकर टहलने निकल जाता हुं | फिर आकर नाश्ता करके अखबार पढता हुं |

औ थोडा समय बच्चों के साथ घूमने निकल जाता हुं |

और आकर सो जाता हुं |

यह जो आपकी इतनी सारी कहानियां है जो ...इन्हें आप किस समय लिखते हो ......संवाददाता ने पू्छा |

कहानीकार ने बडे इत्मीनान से उत्तर दिया - वो में अगले दिन लिखता हुं

😂😂😂🤣


नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया ?
😂🤣🤣😂


डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?



मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.



डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !



मरीज – जी, वही तो किया था … !!!

😂😂😂😂


डॉक्टर मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?

मरीजः जी 20

डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा, एक काम करो , एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे।

मरीज ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू किया।

कुछ ही महीने बाद मरीज का स्वास्थ एकदम सुधर गया।

डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ कितना सुधर गया।

मरीजः लेकिन डॉक्टर साहब दिन में 20 बार भोजन करना भी तो कोई सरल काम नहीं है😂😂😂😂😂🤣


ग्राहक को आधी पीने पर चाय में चींटी मिली | उसने वेटर को बुलाकर और चींटी निकालकर उसके सामने रख दी | वेटर क्षमायाचना करता हुआ चाय का दुसरा प्याला लेने चला गया | यह देखकर बगल में बेठे व्यक्ति ने अनुरोध किया - बन्धु कृपया यह चींटी अब मुझे दे दों |
😂😂😂


महात्मा ( शराबी से )- तुम्हारी श्वांस में शराब की ऐसी बदबू आती है कि तुम्हें स्वर्ग और नरक में जगह नहीं मिलेगी |

शराबी ( महात्मा से ) - मगर मरने के बाद मैं अपनी श्वांस यहीं छोड जाऊंगा |


एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.


पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |

बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |



16 ta oxirgi post ko‘rsatilgan.

11

obunachilar
Kanal statistikasi