दिल का शायर Mehfil e SHAYARI


Гео и язык канала: не указан, не указан
Категория: не указана


दूरियों🚶‍♂️ का गम 🙅‍♂️नहीं,,,
अगर🙍‍♂️ फ़ासले दिल❤️ मे न हो...
नज़दीकिया बेकार है,

अगर जगह 💕दिल मे न 🙌हो...!!!
✿┅═══❁✿ Jᴏɪɴ ➠ @MehfilKIShayari ✿❁═══┅✿
✿┅═══❁● @Gujarati_ns_status ●❁═══┅✿
✿┅═══❁✿ @Mehfil_E_dil_se_shayari

Связанные каналы

Гео и язык канала
не указан, не указан
Категория
не указана
Статистика
Фильтр публикаций


Happy Republic Day💐 ❤️🇮🇳
यूँ तो आज़ाद हो गए हम
लेकिन क्या बेटियां आज भी आज़ाद है ?

★•
┈┈┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈┈┈•★


Видео недоступно для предпросмотра
Смотреть в Telegram


बार-बार हम शर्मिंदा हो जाते हैं ,
क्योंकि यह दरिंदे फिर से जिंदा हो जाते हैं,
सजा-ए-मौत नहीं लिखी इस कानून में उनकी,
जो इंसान होते हुए भी राक्षस बन जाते हैं।।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि
डॉ प्रियंका रेडी।।

.
Jᴏɪɴ➠♡ @mehfilkishayari

࿇ ═ ★ ━━ ✥ ◈ ✥ ━━ ★ ═ ࿇
Jᴏɪɴ➠♡ @gujjucreation
Jᴏɪɴ➠♡ @Mehfil_E_dil_se_shayari
Jᴏɪɴ➠♡ @gujarati_ns_status
࿇ ═ ★ ━━ ✥ ॐ ✥ ━━ ★ ═ ࿇




तुम्हारे मुस्कराने से नवल श्रृंगार सजते हैं,

ज़रा सा पास आने से ह्रदय में तार बजते हैं,

तुम्हें कैसे मैं समझाऊँ कि मेरा हाल कैसा है,

इशारों में ज़रा समझो इसी को प्यार कहते हैं।

✍................


ना तस्वीर है उसकी की दीदार किया जाये ,

ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये,

यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ खा जाये ,

ना उसके बिन रहा जाये

✍...............


ये बात समझने में उम्र लग गयी की ,

बेगुनाह होना भी एक गुनाह है।

✍.............


हैरान हूँ कि दर्दे दिल तुमसे सहा कैसे जाता है

जान निकल जाये तो किसी से रहा कैसे जाता है,

इश्क इबादतों में जीना फिर घुट घुट के ज़हर पीना,

अब तुम मुझे भूल जाओ तुमसे कहा कैसे जाता है।

✍.............


महफ़िल में जो हमे दाद देने से कतराते हैं....


सुना है तन्हाइयों में वो हमारी शायरी गुनगुनाते हैं ।।

✍................


अजीब नशा है होशियार रहना चाहता हूँ;

मैं उस के ख़्वाब में बेदार रहना चाहता हूँ,

ये मौज-ए-ताज़ा मेरी तिश्नगी का वहम सही;

मैं इस शराब में सरशार रहना चाहता हूँ।

✍................


मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,

माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है,

नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने

पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है।

✍..............


मुझे हमदर्दी नहीं,

थोडा सा अपनापन चाहिए

दरसल खो सा गया हूँ अपनो की ही भीड में ।

✍............


दूरियों की ना परवाह कीजिये,

दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,

कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,

बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।

✍...............


तिनके तिनके मे बिखरते चले गये,

तन्हाई की गहराइयो मे उतरते चले गये,

जन्नत थी हर शाम जिन दोस्तो के साथ,

एक एक कर के सब बिछड़ते चले गये।

✍.............


प्यासी ये निगाहें️ तरसती रहती हैं

तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं

हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं

और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है

✍..................


लगती हैं जिनके दिल पर वो आंखों से नहीं रोते,

जो अपनों के ही ना हो पायें वो किसी के होते नहीं।

✍.............


वक्त तो रेत है फिसलता ही जायेगा
जिन्दगी एक कारवां है चलते चला जायेगा,


मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां थाम लेना

उन्हें वरना कोई लौट के न आयेगा।

✍...............


खोलता न था जो दरवाज़ा किसी दस्तक पर,

वक़्त बदला तो दहलीज़ पे आ बैठा है।

✍..............


जब कोई ख्याल दिल से टकराता है

दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है

कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है

कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है

✍..............


जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,

सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,

अच्छा तो वही इंसान होता है,

जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।

✍.............

Показано 20 последних публикаций.

59

подписчиков
Статистика канала